Yamaha EC-06 होगी बहुत ही जल्द लॉन्च मिलेगा मॉडर्न लुक और किफायती कीमत साथ में

Yamaha EC-06 2026 की शुरुआती महीने में लॉन्च की जा सकती है यह आपको कई कलर्स में देखने को मिल जाएगी इसके साथ ही इसका डिजाइन भी काफी अलग रखा गया है जो कि कस्टमर का ध्यान खींच रहा है।

Nov 15, 2025 - 18:41
Yamaha EC-06 होगी बहुत ही जल्द लॉन्च मिलेगा मॉडर्न लुक और किफायती कीमत साथ में
Yamaha Motors india Official

Yamaha EC-06 होगी बहुत ही जल्द लॉन्च मिलेगा मॉडर्न लुक और किफायती कीमत साथ में 

यामाहा मोटर इंडिया ने अभी हाल ही में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर EC-06 पेश किया है। इसमें आपको डिजाइन काफी अच्छी मिलेगी से मॉडर्न लुक को शामिल किया गया है इसके साथ ही इसकी बॉडी काफी मस्कुलर टाइप की दी गई है जिसे बहुत ही स्टाइलिश बनती है इसमें फीचर्स भी काफी अच्छे ऐड किए गए इसके बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते है। 

डिजाइन और लुक

EC-06 यामाहा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह रिवर इंडी प्लेटफॉर्म पर बना है। स्कूटर का लुक आधुनिक और बोल्ड है। इस में सामने की तरफ LED हेडलैंप, चौड़े फ्रंट एप्रन और मस्कुलर बॉडी पैनल दिए गए हैं। इस के पीछे की तरफ LED टेललाइट और ग्रैब रेल हैं। इस का वजन करीब 130 किलो है। 

मिलेंगे 5 कलर्स 

इसमें आपको पांच कलर देखने को मिलेंगे आप अपने हिसाब से कोई भी कलर चूस कर सकते हैं पांचवी कलर काफी यूनिक और अट्रैक्टिव लुक देते हैं। इस में ब्लू, रेड, ग्रे, व्हाइट और ब्लैक कलर शामिल है। 

Yamaha Motors india Official

जानें बैटरी और रेंज

EC-06 में 4 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक लगा है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 160 किमी तक की रेंज देगा। अगर रियल-वर्ल्ड में इस की रेंज की बात करें तो यह 110-130 किमी तक चल सकता है। 

जानें मोटर और पावर

इसकी मोटर काफी ज्यादा पावरफुल दी गई है। इसमें 6.7 kW की पीक पावर वाली BLDC मोटर है। इस की टॉप स्पीड 93 किमी/घंटा है और 0-40 किमी/घंटा सिर्फ 3.5 सेकंड में आ जाता है। 

• इस में आपको तीन राइडिंग मोड देखने को मिलेंगे जिस में इको, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड्स शामिल है। 

Yamaha Motors india Official

READ MORE - 2026 Kawasaki Z1100 भारत में हुई लॉन्च मिलेंगे दमदार फीचर्स जानें कीमत

जानें चार्जिंग टाइम

इसमें अभी तक फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन नहीं दिया गया है लेकिन अगर आप इसे नॉर्मल चार्ज भी करते हैं तो नॉर्मल 5A होम सॉकेट से इसे फुल चार्ज होने में 8-9 घंटे लगते हैं। इस की बैटरी वारंटी 3 साल या 50000 किमी तक है।

मिलेगी कई सारे फीचर्स

इसमें आपको काफी सारे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं जिसमें डिजिटल TFT डिस्प्ले , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , नेविगेशन, कॉल अलर्ट, SMS नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स शामिल है। 

• इस में आपको रीजनरेटिव ब्रेकिंग और USB चार्जिंग पोर्ट , 25 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज और साइड स्टैंड कट-ऑफ सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

Yamaha Motors india Official

ब्रेक और सस्पेंशन

इसमें आपकी सेफ्टी का बहुत ही अच्छा ध्यान रखा गया है। इसमें आगे टेलिस्कोपिक फोर्क, पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए गए इसके साथ ही ब्रेकिंग के लिए आगे डिस्क, पीछे ड्रम ब्रेक है। 

जानें लॉन्च डेट

यामाहा ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि EC-06 को Q1 2026 में लॉन्च किया जाएगा। इसे जनवरी से मार्च 2026 के बीच लॉन्च किया जा सकता है हालांकि अभी तो कोई फिक्स डेट नहीं आई है अगर आएगी तो कंपनी के द्वारा बता दिया जाएगा। 

जानें क्या रहेगी कीमत

इसकी कीमत काफी किफायती रखी गई कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत रिवील नहीं की है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत ₹1.50 लाख से ₹1.60 लाख के बीच रह सकती है।

READ MORE - Aprilia SR GT 400 Scooter बहुत जल्द होगा इंडिया में लॉन्च जाने फीचर्स और कीमत

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.