Wagon R 2025 Mileage ने कस्टमर्स का खींचा ध्यान जानें इसके वेरिएंट्स और कीमत
Wagon R 2025 Mileage बहुत ही ज्यादा शानदार दिया गया है और इसमें आपको काफी अच्छा वेरिएंट भी मिलने वाला है आप अपने हिसाब से चूज कर सकते हैं और इसकी कीमत भी काफी किफायती रखी गई है।
Wagon R 2025 Mileage ने कस्टमर्स का खींचा ध्यान जानें इसके वेरिएंट्स और कीमत
नई मारुति सुजुकी वैगनआर 2025 में लॉन्च कर दी गई है लॉन्च करने के बाद से ही यह कस्टमर का ध्यान अपनी तरफ काफी खींच रही है। इसका माइलेज इन दोनों बहुत ही ज्यादा धूम मचा रहा है और लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आ रहा है। इसकी सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में जानकारी देंगे।
वैगनआर 2025 का इंजन
वैगनआर 2025 के इंजन की बात करते हैं इस में दो पेट्रोल इंजन मिलते हैं जिस में 1.0 लीटर तीन सिलेंडर और 1.2 लीटर चार सिलेंडर देखने को मिलेंगे। इस का छोटा इंजन डेली के यूज के लिए परफेक्ट है जबकि बड़ा वाला थोड़ी ज्यादा पावर देता है। इस के दोनों ही इंजन हल्के वजन और बेहतर ट्यूनिंग की वजह से शानदार माइलेज देते हैं।
मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट
इस में मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट देखने को मिलेगा। मैनुअल ट्रांसमिशन वाले 1.0 लीटर मॉडल का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 25.19 किमी/लीटर है। यह उन लोगों के लिए बेस्ट है जो खुद गियर बदलना पसंद करते हैं।
मिलेगा ऑटोमैटिक वेरिएंट
AMT वाले वैगनआर में माइलेज थोड़ा कम होकर 24.98 किमी/लीटर रह जाता है। अगर आप ट्रैफिक में भी गाड़ी को लेकर निकलते हैं तो ट्रैफिक में यह गाड़ी चलाना आसान है और माइलेज भी 17-19 किमी/लीटर तक रहता है।
पावर और माइलेज का बैलेंस
इसमें पावर और माइलेज का आपको बहुत ही अच्छा बैलेंस देखने को मिलेगा। इस में 1.2 लीटर इंजन मैनुअल में 23.56 किमी/लीटर और AMT में 23.34 किमी/लीटर देता है। हाईवे पर यह 20 किमी/लीटर से ऊपर चलती है। अगर आपको अच्छी स्पीड चाहिए तो यह गाड़ी आपके लिए काफी अच्छी साबित होने वाली है।
READ MORE - Numeros N First इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च किफायती कीमत में लाएं घर
मिलेगा CNG वेरिएंट
इसमें आपको सीएनजी वेरिएंट भी देखने को मिलेगा। CNG किट वाले वैगनआर का माइलेज 34.05 किमी/किलोग्राम है। पेट्रोल की तुलना में CNG आधे दाम में मिलती है इसलिए एक किलो CNG से लगभग 100-120 किमी चल जाती है। यह स्पीड काफी अच्छी है।
माइलेज बढ़ाने के आसान टिप्स
अगर आप चाहते हैं की गाड़ी अच्छा माइलेज दे और इसका माइलेज आप बढ़ाना चाहते हैं तो आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा जो की बहुत ही आसान है इससे आपकी गाड़ी अच्छा माइलेज देगी जिसमें आपको हर 5000 किमी पर सर्विसिंग करानी चाहिए।
• इस का इंजन ऑयल समय पर बदल लें कभी भी तेज स्पीड में ब्रेक न लगाएं।
• अगर आप किसी लंबे सफर पर जा रहे हैं तो गाड़ी में समान काम रखें क्योंकि सामान ज्यादा होने से इसका माइलेज कम हो जाता है।
माइलेज पर मौसम का असर
हमें इस चीज का अंदाजा नहीं होता है लेकिन मौसम का माइलेज के ऊपर बहुत ही ज्यादा इफेक्ट पड़ता है। गर्मियों में AC की वजह से 1-2 किमी/लीटर कम मिलता है। वहीं अगर सर्दियों की बात करें तो सर्दियों में इंजन जल्दी गर्म होता है इसलिए माइलेज थोड़ा बढ़ जाता है। बारिश में सड़क गीली होने से भी माइलेज पर काफी फर्क पड़ता है।
READ MORE - Honda Elevate Adv Edition में मिलेगा एंडवेंचरस एक्सटीरियर और शानदार फीचर्स