Vivo TWS 5 Series हुई लॉन्च बेहतरीन साउंड के साथ मिलेगा मल्टी डिवाइस कनेक्शन जानें कीमत

Vivo TWS 5 Series लॉन्च हो चुकी है इसमें आपको दो मॉडल देखने को मिलेंगे इन दोनों ही मॉडल की कीमत उनके फीचर्स के हिसाब से अलग रखी गई है इन की डिजाइन काफी कंफर्टेबल है।

Oct 16, 2025 - 18:09
Vivo TWS 5 Series हुई लॉन्च बेहतरीन साउंड के साथ मिलेगा मल्टी डिवाइस कनेक्शन जानें कीमत
Vivo Official Website

Vivo TWS 5 Series हुई लॉन्च बेहतरीन साउंड के साथ मिलेगा मल्टी डिवाइस कनेक्शन जानें कीमत

वीवो ने अभी हाल ही में Vivo TWS 5 Series लॉन्च की है यह अपने बेहतरीन साउंड क्वालिटी को लेकर काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है आपको बता दे कि इस सीरीज में दौड़ मॉडल को शामिल किया गया है जो Vivo TWS 5 और Vivo TWS 5 Hi-Fi है। इन दोनों ही मॉडल में आपको हाई क्वालिटी का म्यूजिक और बेहतर एक्सपीरियंस मिलने वाला है। 

मिलेगा बेहतरीन साउंड 

Vivo TWS 5 Series में 11 मिलीमीटर का डायनामिक ड्राइवर यूज किया गया है। इसमें आपको काफी गहरा और क्लियर साउंड मिलने वाला है इसके साथ ही Hi-Fi वेरिएंट में हाइ क्वालिटी के फीचर्स मिलेंगे। इस में आपको LDAC, LHDC, AAC, SBC और LC3 जैसे कोडेक्स सपोर्ट मिलते हैं।

मिलेगा एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन 

इस में आपको एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन का फीचर मिलने वाला है जिससे आप 60dB तक का शोर कम कर सकते है। इस सीरीज के ईयरबड्स में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फैसिलिटी दी गई है जो 60dB तक की बाहरी आवाज़ को कम कर सकती है। 

Vivo Official Website

लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग

Vivo TWS 5 Series की बैटरी बहुत ही ज्यादा इफेक्टिव है। इन ईयरबड्स से 12 घंटे तक का प्लेबैक मिलता है जबकि चार्जिंग केस के साथ कुल बैटरी लाइफ 48 घंटे तक की है। ANC ऑन करने पर यह बैटरी लाइफ 6 घंटे तक चल सकती है। इस के फास्ट चार्जिंग से 10 मिनट में चार्ज होने के बाद आप कुछ घंटे इसका यूज कर सकते हैं। 

मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

ये ईयरबड्स Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी सपोर्ट करते हैं जो 10 मीटर की रेंज में स्टेबल कनेक्शन देता है। गेमिंग के लिए ये 42 मिलीसेकंड की कम लेटेंसी भी प्रदान करते हैं जिससे लैग कम रहता है। बिना किसी रूकावट के आप आसानी से इसे यूज कर सकते हैं। 

READ MORE - Moto G100 2025 फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आया मार्केट में मिलेगी तगड़ी बैटरी और परफॉर्मेंस

मिलेगा मल्टी-डिवाइस कनेक्शन

Vivo TWS 5 Series में स्मार्ट ट्रांसलेशन फीचर मौजूद है जो लाइव वॉयस ट्रांसलेशन करता है। ये ईयरबड्स एक साथ तीन अलग-अलग डिवाइसेज से कनेक्ट हो सकते हैं। जिससे आपको बार-बार कनेक्शन से रिलेटेड किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।  

Vivo Official Website

मिलेगा IP54 सर्टिफाइड 

इसकी डिजाइन को काफी मजबूत बनाया गया है इसके साथ ही यह बाहरी चीजों से भी जल्दी खराब नहीं होगा। IP54 रेटिंग के चलते ये ईयरबड्स धूल और पानी की हल्की छींटों से सेफ रहते हैं जिससे इन्हें डेली यूज में ले सकते है।

आयेगा टच कंट्रोल के साथ 

आपको बता दे की ईयरबड्स टच कंट्रोल के साथ आने वाले हैं जो कि किसी और भी ज्यादा खास बनाते हैं। ईयरबड्स पर टच कंट्रोल्स कई काम में आते है। जिनसे कॉल रिसीव करना, प्लेलिस्ट बदलना और वॉइस असिस्टेंट को एक्टिव करना आसान है।

Vivo Official Website

कलर ऑप्शन और डिजाइन

इन दोनों मॉडल का डिजाइन काफी मॉडल ने दिया गया है। Vivo TWS 5 सिंपल व्हाइट, प्योर ब्लैक और स्मोकी पर्पल रंगों में खरीदा जा सकता है। वहीं TWS 5 Hi-Fi मॉडल डीप सी ब्लू और व्हाइट रंगों में है। 

कीमत और बिक्री

अगर इसकी कीमत की बात करें तो Vivo TWS 5 की कीमत लगभग ₹4500 रखी गई है। वहीं Vivo TWS 5 Hi-Fi की कीमत लगभग ₹5500 है। हाल फिलहाल यह केवल चीन में ही अवेलेबल है भारत में बहुत ही जल्द लांच होने की उम्मीद है। 

READ MORE - Sennheiser BTD 700 Bluetooth Dongle से हो पाएगी आसान पेयरिंग जानें फीचर्स और कीमत

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.