Vivo Pad 5e हुआ लॉन्च स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेगी बढ़िया परफॉर्मेंस जानें कीमत
Vivo Pad 5e को अभी हाल ही में 13 अक्टूबर 2025 में लॉन्च किया गया है यह इसकी डिजाइन बहुत ही स्लिम मिलने वाली है इसकी बैटरी पूरे दिन चलेगी इसके साथ ही इसकी परफॉर्मेंस आपको काफी बेहतर मिलेगी।
Vivo Pad 5e हुआ लॉन्च स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेगी बढ़िया परफॉर्मेंस जानें कीमत
विवो ने हाल ही में अपना नया टैबलेट Vivo Pad 5e लॉन्च किया है। इस टैबलेट में आप आसानी से मल्टीटास्किंग वर्क कर सकते हैं या स्टूडेंट से लेकर प्रोफेशनल्स के लिए काफी ज्यादा बेहतर साबित होने वाला है इसकी जो कीमत है उसके फीचर्स के हिसाब से काफी अफॉर्डेबल रखी गई है इसके फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं।
मिलेगी स्लिम और मॉडर्न डिजाइन
Vivo Pad 5e का डिजाइन स्लिम और मॉडर्न है इसे आप डेली यूज कर सकते हैं। इसका वजन करीब 500 ग्राम है और मोटाई सिर्फ 6.6mm है जिससे इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। इसकी बॉडी में एल्यूमिनियम फिनिश मिलेगा जो प्रीमियम फील देता है और इस में कोई प्लास्टिक पार्ट्स नहीं हैं।
मिलेंगे यूनिक कलर्स
इसमें आपको काफी यूनिक कलर देखने को मिलने वाले हैं वैसे इसमें ज्यादा कलर ऑप्शन नहीं मिलेंगे लेकिन जो तीन कलर ऑप्शन इसमें दिए गए हैं यह से काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाते हैं इसमें आपको ग्रे, ब्लू और पिंक कलर्स देखने को मिलेंगे जो इसे और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं।
IPS LCD डिस्प्ले
Vivo Pad 5e में 12.1-इंच का IPS LCD डिस्प्ले है जिसके अगर रेजोल्यूशन की बात करें तो यह 2800x1968 पिक्सल्स मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट आपको 144Hz मिलेगा। अगर इसके ब्राइटनेस की बात करें तो ब्राइटनेस 500 निट्स तक है जो आउटडोर यूज के लिए ठीक है।
READ MORE - Dell Pro 15 Essential लैपटॉप में एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर और बेहतर परफॉर्मेंस किफायती कीमत में
मिलेगी बढ़िया परफॉर्मेंस
इस टैबलेट की आपको परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छी मिलेगी क्योंकि इसमें जो चिपसेट दिया गया है वह Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट है जो 4nm प्रोसेस पर बना है। इसमें ऑक्टा-कोर CPU और Adreno GPU है। इस में मल्टीटास्किंग में कोई लैग नहीं आएगा।
रियर और फ्रंट कैमरा
Vivo Pad 5e के कैमरे ज्यादा एडवांस नहीं हैं लेकिन नॉर्मल काम आप इसमें कर सकते हो। इसके रियर में 8MP सिंगल कैमरा है जो डॉक्यूमेंट स्कैनिंग या वीडियो कॉल्स के लिए अच्छा है। इसके फ्रंट में 5MP सेल्फी कैमरा है जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए क्रिस्प इमेज देता है।
बैटरी चलेगी पूरे दिन
Vivo Pad 5e में 10000mAh की दमदार बैटरी है जो 12-14 घंटे का स्क्रीन ऑन टाइम देती है। यह वीडियो स्ट्रीमिंग या ब्राउजिंग में यह आसानी से एक दिन कवर कर लेती है। यह फास्ट चार्जिंग के साथ आती है इसमें 44W फास्ट चार्जिंग से 0 से 100% तक सिर्फ 1.5 घंटे में चार्ज हो जाता है।
Vivo Pad 5e हुआ लॉन्च
Vivo Pad 5e को 13 अक्टूबर 2025 को चीन में लॉन्च किया गया। वहीं अगर बिक्री की बात करें तो इसे चीन में 17 अक्टूबर 2025 से बेचा जाएगा अगर भारत की बात करें तो अभी तक भारत में ऑफीशियली तौर पर इसकी डेट नहीं बताई गई है किस कब लांच किया जाएगा लेकिन बहुत ही जल्द इसके आने की संभावना है।
जानें क्या रहेगी कीमत
Vivo Pad 5e की कीमत बहुत ही अट्रैक्टिव है। अगर इसके कीमत की बात करे तो चीन में बेस वेरिएंट यानी 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत लगभग ₹24900 है। वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के लिए लगभग ₹28600 है। इस के 12GB RAM + 256GB के लिए कीमत लगभग ₹32400 और इस के टॉप वेरिएंट 16GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत लगभग ₹37300 रह सकती है।
READ MORE - गूगल पिक्सल अपडेट 2025 आया सिक्योरिटी पैच के साथ डिस्प्ले और ग्राफिक्स में भी मिलेंगे चेंजेज