Ultraviolette X-47 क्रॉसओवर हुई लॉन्च आज से डिलीवरी हुई शुरू जानें फीचर्स और कीमत

Ultraviolette X-47 Crossover लॉन्च की जा चुकी है और इसकी डिलीवरी भी शुरू हो गई है इसकी डिजाइन इतनी ज्यादा अट्रैक्टिव है कि यह बाइकर्स का ध्यान अपनी और अट्रैक्ट कर रही है।

Oct 23, 2025 - 23:55
Ultraviolette X-47 क्रॉसओवर हुई लॉन्च आज से डिलीवरी हुई शुरू जानें फीचर्स और कीमत
Ultraviolette Official Website

Ultraviolette X-47 क्रॉसओवर हुई लॉन्च आज से डिलीवरी हुई शुरू जानें फीचर्स और कीमत

अल्ट्रावॉयलेट कंपनी ने हाल ही में X47 क्रॉसओवर को लांच किया है इसमें आपको काफी एडवांस लेवल की टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी इसके साथ इसमें फीचर्स भी काफी बेहतरीन दिए गए हैं यह लांच होने के बाद से ही काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है इसकी फीचर्स और Ultraviolette X-47 Crossover की कीमत के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं। 

Ultraviolette X-47 डिजाइन

X47 क्रॉसओवर की डिजाइन एक एडवेंचर टूर बाइक जैसी है जिसमें मजबूत कास्ट एल्युमिनियम का फ्रेम देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही इस में सिंगल-पीस सीट, हाई हैंडलबार और विंडस्क्रीन ऑफ-रोडिंग के लिए अच्छी रहेगी। इसमें आपको काफी एक्स्ट्रा फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं जिसमें पैनियर्स और अन्य टूरिंग गियर के ऑप्शन भी मिलते हैं।

मिलेगी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी 

Ultraviolette X-47 Crossover बाइक ADAS टेक्नोलॉजी भी दी गई है जिसे अल्ट्रावॉयलेट ने हाइपरसेंस नाम दिया है। इस के साथ ही इसमें 77 GHz रडार है जो 200 मीटर तक की दूरी पर नजर रखता है। इसमें डिजिटल फीचर्स में भी आपको कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी। 

Ultraviolette Official Website

मिलेंगे सेफ्टी फीचर्स 

Ultraviolette X-47 Crossover में आपकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है इसके सेफ्टी फीचर्स में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन चेंज असिस्ट, ओवरटेक अलर्ट और रियर कोलिजन वार्निंग शामिल हैं। इस के साथ ही इस में डुअल कैमरा डैशकैम के साथ 5-इंच मल्टी-फंक्शन TFT डिस्प्ले भी दी गई है।

READ MORE - Honor Robot Phone ने मचाया मार्केट में धमाल Ai फीचर के साथ मिलेगा रोबोटिक्स का कम्बिनेशन

पावर और बैटरी

यह बाइक काफी ज्यादा पावरफुल है और इसकी जो बैटरी है वह भी बढ़िया है। यह बाइक 10.3 kWh की बैटरी से लैस है जो 40.2 hp की बिजली मोटर को एनर्जी देती है। इस को एक बार पूरी चार्जिंग पर यह 323 किमी तक की रेंज देती है। Ultraviolette X-47 Crossover की टॉप स्पीड 145 किमी/घंटा है और 0 से 60 किमी/घंटा की स्पीड यह 2.7 सेकंड में ही पकड़ लेती है।

Ultraviolette Official Website

चार्जिंग टेक्नोलॉजी 

इसकी चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी एडवांस्ड लेवल की दी गई है। X47 में दुनिया का सबसे पावरफुल एयर-कूल्ड ऑनबोर्ड चार्जर 1.6 kW का यूज हुआ है जो चार्जिंग को अच्छा और तेज बनाता है। इस में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी मौजूद है।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग

इस के फ्रंट में 41 मिमी USD फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन है। इस में ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ डिस्क ब्रेक लगे हैं जिनमें 10वीं पीढ़ी का बॉश डुअल-चैनल ABS भी अवेलेबल है। अगर इसके ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो इस का ग्राउंड क्लीयरेंस 208 मिमी है जो ऑफ-रोड बाइक के लिए अच्छा माना जाता है।

Ultraviolette Official Website

कनेक्टिविटी और सेफ्टी

इसमें आपको काफी अच्छी कनेक्टिविटी फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं। यह बाइक eSIM, ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आती है। इसमें ऑनबोर्ड रिमोट लॉकडाउन, क्रैश अलर्ट, थेफ्ट अलार्म और डेल्टा वॉच जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। 

कीमत और बिक्री

इसमें जितने अच्छे फीचर्स दिए गए हैं इसकी कीमत भी उसी के हिसाब से अफॉर्डेबल रखी गई है। अल्ट्रावॉयलेट X47 क्रॉसओवर की एक्स-शोरूम कीमत ₹2.49 लाख से शुरू होती है। इसकी डिलीवरी अक्टूबर 2025 से भारत में शुरू हो चुकी है और पॉपुलरिटी के कारण इसकी बुकिंग तेजी से बढ़ रही है।

READ MORE - iQOO 15 नवंबर में होगा लॉन्च गेमिंग और परफॉर्मेंस में रहेगा सबसे आगे जानें कीमत

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.