Truke Mega 8 Earbuds हुए लॉन्च स्टाइलिश लेदर फिनिश डिजाइन के साथ पाए क्रिस्टल क्लियर वॉइस

Truke Mega 8 Earbuds को लांच कर दिया गया है और यह काफी किफायती कीमत में आपको काफी क्लियर साउंड देने वाले हैं इस बार गेमर्स के लिए भी सरप्राइज रखा गया है इसमें लोंग बैटरी लाइफ मिलेगी।

Sep 8, 2025 - 19:13
Truke Mega 8 Earbuds हुए लॉन्च स्टाइलिश लेदर फिनिश डिजाइन के साथ पाए क्रिस्टल क्लियर वॉइस
Truke Official Website

Truke Mega 8 Earbuds हुए लॉन्च स्टाइलिश लेदर फिनिश डिजाइन के साथ पाए क्रिस्टल क्लियर वॉइस

ट्रूक कंपनी ने हाल ही में भारत में अपने मेगा सीरीज को और मजबूत करते हुए ट्रूक मेगा 8 टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। यह लॉन्च 5 सितंबर 2025 को हुआ। ये ईयरबड्स उन लोगों के लिए बने हैं जो किफायती दाम में प्रीमियम साउंड और लंबी बैटरी लाइफ चाहते हैं। कंपनी का कहना है कि Truke Mega 8 Earbuds न सिर्फ म्यूजिक लवर्स के लिए बल्कि गेमर्स और कॉल करने वालों के लिए भी परफेक्ट हैं।

स्टाइलिश लेदर फिनिश डिजाइन

Truke Mega 8 Earbuds का चार्जिंग केस पेबल्ड लेदर फिनिश के साथ आता है जो इसे एक लग्जरी लुक देता है। मेटल लोगो के साथ वॉलनट ब्राउन और ऑनिक्स ब्लैक कलर ऑप्शन्स उपलब्ध हैं। 

• केस का डिजाइन कॉम्पैक्ट है जो जेब में आसानी से फिट हो जाता है। यह ईयरबड्स हल्के वजन के हैं जो कान में आराम से फिट हो जाते हैं। 

Truke Official Website

24-बिट स्पैशियल ऑडियो 

इन ईयरबड्स में 24-बिट स्पैशियल ऑडियो फीचर है जो साउंड को थिएटर जैसा इमर्सिव बनाता है। 13 एमएम टाइटेनियम ड्राइवर्स की मदद से हाई-फिडेलिटी साउंड मिलता है जहां बेस गहरा, मिड्स क्लियर और हाईज क्रिस्प होते हैं। 

READ MORE - Itel A90 Limited Edition इंडिया में हुआ लॉन्च , मिलिट्री ग्रेड मजबूती के साथ दमदार बैटरी

70 घंटे की बैटरी लाइफ

ट्रूक मेगा 8 की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी लाइफ है जो केस के साथ कुल 70 घंटे तक चलती है। सिंगल चार्ज पर करीब 10 घंटे का प्लेबैक मिलता है जो लंबे ट्रिप्स या बिजी डेज के लिए आइडियल है। 

• अगर बैटरी कम हो जाए तो फास्ट चार्जिंग फीचर से 10 मिनट की चार्जिंग में 150 मिनट का बैकअप मिल जाता है। 

Truke Official Website

मिलेगी क्रिस्टल क्लियर कॉल्स

अब शोर वाली जगहों पर कॉलिंग की समस्या पुरानी हो गई। ट्रूक मेगा 8 में क्वाड-माइक एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन टेक्नोलॉजी है जो बैकग्राउंड नॉइज को कम करके आपकी आवाज को साफ रखती है। चाहे आप ट्रैफिक में हों या मीटिंग में कॉल्स क्लियर और प्रोफेशनल लगेंगी। 

गेमर्स के लिए खास 

गेमिंग लवर्स के लिए ट्रूक मेगा 8 में 40 मिलीसेकंड की अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड है जो ऑडियो और वीडियो को परफेक्ट सिंक में रखता है। इससे गेम्स में कोई लैग नहीं होता और आप कॉम्पिटिटिव प्ले एंजॉय कर सकते हैं। 

• अब चाहे पबजी हो या कोई फास्ट-पेस्ड गेम यह फीचर आपको एज देता है। इसके ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी स्टेबल और फास्ट है जो गेमिंग को स्मूथ बनाती है।

Truke Official Website

डुअल डिवाइस पेयरिंग 

अब फोन और लैपटॉप के बीच स्विचिंग आसान है। ट्रूक मेगा 8 डुअल डिवाइस पेयरिंग सपोर्ट करता है जिससे आप दो डिवाइसेस को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं। एक चार-टैप जेस्चर से स्विचिंग हो जाती है जो मल्टीटास्किंग को सिंपल बनाता है। 

आईपीएक्स5 वाटर रेसिस्टेंट

ट्रूक मेगा 8 आईपीएक्स5 रेटिंग के साथ आते हैं जो स्वेट, स्प्लैश और लाइट रेन से बचाते हैं। जिम सेशन, रनिंग या बारिश में वॉक के दौरान चिंता की कोई बात नहीं है। यह फीचर ईयरबड्स को ड्यूरेबल बनाता है और आप बिना रुके अपनी एक्टिविटी एंजॉय कर सकते हैं। 

किफायती कीमत और बिक्री

ट्रूक मेगा 8 की लॉन्च प्राइस शुरू में 1099 रुपये रखी गई थी। जो 8 सितंबर से रेगुलर प्राइस 1299 रुपये हो जाएगी। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसे इसके ऑफिशल वेबसाइट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon , Flipkart से भी खरीद सकते हैं इस पर आपको 1 साल की वारंटी भी मिलने वाली है। 

READ MORE - Reliance Jio का नया AI स्मार्ट ग्लास JioFrames हुआ लॉन्च , शामिल है कई दमदार फीचर्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.