Trent Share Price के आज के नतीजे ने निवेशकों को चौकाया जानें इसकी वित्तीय स्थिति

Trent Share Price कि आज की स्थिति में निवेशकों को थोड़ा सा निराश किया है क्योंकि इसमें गिरावट देखी गई है हालांकि इसमें उतार-चढ़ाव आता रहता है फिर भी कंपनी ने अपनी स्थिति काफी स्ट्रांग रखी हुई है।

Nov 11, 2025 - 08:25
Trent Share Price के आज के नतीजे ने निवेशकों को चौकाया जानें इसकी वित्तीय स्थिति
Trent Limited Official Website

Trent Share Price के आज के नतीजे ने निवेशकों को चौकाया जानें इसकी वित्तीय स्थिति 

ट्रेंट लिमिटेड टाटा ग्रुप की कंपनी है जो फैशन और लाइफस्टाइल रिटेल में अपनी काफी स्ट्रांग पकड़ रखती है इसे 1998 में स्थापित किया गया था जिसके बाद से इसका नेटवर्क लगातार बढ़ रहा है यह मीडियम वर्ग को काफी किफायती और स्टाइलिश कपड़े अवेलेबल कराती है यह ऑनलाइन सेल्स में भी अपनी बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखती है इसके शेयर प्राइस के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं। 

वर्तमान शेयर प्राइस 

अगर इसके वर्तमान शेयर प्राइस की बात करें तो 10 नवंबर 2025 को दोपहर के आसपास ट्रेंट का शेयर प्राइस एनएसई पर लगभग 4283.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 

• आज का दिन शेयर के लिए कुछ ज्यादा खास नहीं रहा क्योंकि इसमें काफी गिरावट देखी गई है यह 7.43% की गिरावट के साथ बंद हुआ। मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 152,252 करोड़ रुपये है। इसका पी/ई रेशियो 93.86 पर है जो हाई वैल्यूएशन बताता है। 

The News Tv India Official

गिरावट के पीछे के कारण

आज ट्रेंट के शेयर में 7.6% की तेज गिरावट देखी गई जो Q2 रिजल्ट्स बताने के बाद हुई। इस में निवेशकों को रेवेन्यू ग्रोथ सबसे धीमी लगी जो 2021 के बाद की सबसे कम है। 

• इसके प्रॉफिट में भी काफी ग्रोथ देखी गई है लेकिन फिर भी जो एक्सपेक्ट की गई थी उसे ग्रंथ से काफी कम ग्रोथ इसमें देखने को मिली है जिसकी वजह से इसका सेल ऑफ हुआ। इसके अलावा रिटेल सेक्टर में कंपटीशन बढ़ाने के वजह से भी इसमें गिरावट देखी गई है। 

The News Tv India Official

Q2 FY26 के वित्तीय रिजल्ट

इस की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2025 में ट्रेंट का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 16% सालाना बढ़कर 4818 करोड़ रुपये हो गया। इस का नेट प्रॉफिट भी 11% की ग्रोथ के साथ देखा गया और यह 377 करोड़ रुपये तक पहुंचा। 

• अगर इसके ऑनलाइन सेल्स की बात करें तो ऑनलाइन सेल्स में 20% से ज्यादा ग्रोथ हुई जो कंपनी के डिजिटल शिफ्ट को दिखाती है। 

The News Tv India Official

READ MORE - Emmvee Photovoltaic Ipo Gmp डिटेल्स आई सामने जानें सब्सक्रिप्शन और वित्तीय स्थिति

FY25 की ईयरली परफॉर्मेंस 

इसके पिछले फाइनेंशियल ईयर यानी 2024-25 की बात करे तो इस में ट्रेंट ने कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 18141 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। इस का नेट प्रॉफिट करीब 1350 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले साल से 50% ज्यादा था। अगर इस के स्टोर अकाउंट की बात करें तो इस का स्टोर काउंट 1000 से ऊपर पहुंच गया जिससे सेल्स बूस्ट मिला। 

जानें क्या रहा प्रॉफिट ग्रोथ

इसके प्रॉफिट ग्रोथ की बात करें तो प्रॉफिट ग्रोथ का CAGR 67% रहा पांच सालों में जो ROE 25.6% के साथ कंपनी की काफी अच्छी कंडीशन को बता रहा है। कंपनी लगातार अपनी ग्रोथ की तरफ ध्यान दे रही है। 

निवेशक दे ध्यान 

निवेशकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि शेयर मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहता है इसलिए किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसकी स्थिति को जांच लेना चाहिए और उसके पुराने रिकॉर्ड्स को भी एक बार चेक करना चाहिए उसके बाद ही किसी कंपनी में निवेश करना चाहिए। अगर निवेशक चाहे तो किसी विशेषज्ञ से सलाह लेने के बाद भी आगे बढ़ सकता है। 

READ MORE - Suzlon Energy Q2 Result आए सामने इस के नेट प्रॉफिट ने भी रिकॉर्ड तोड़ा जानें अपडेट्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.