Studds Ipo Allotment Status चेक करना हुआ आसान लिस्टिंग डेट आई सामने
Studds Ipo Allotment Status चेक करने का बहुत ही आसान तरीका है। अगर आप चाहे तो घर बैठे ही बताए तरीकों के द्वारा अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं और आगे की प्लानिंग कर सकते हैं।
Studds Ipo Allotment Status चेक करना हुआ आसान लिस्टिंग डेट आई सामने
अगर आपने हाल ही में स्टड्स एक्सेसरीज के आईपीओ में आवेदन किया है तो आज का दिन आपके लिए खास है। स्टड्स जो भारत की सबसे बड़ी हेलमेट निर्माता कंपनियों में से एक है अगर आप ने अपना आईपीओ लॉन्च किया है तो आपको उसकी सभी जानकारी होनी चाहिए की आप का आवेदन सक्सेस हुआ या नहीं हुआ है इसे चेक करने का तरीका बहुत ही आसान है।
Studds Accesories
स्टड्स एक्सेसरीज भारत की प्रमुख टू-व्हीलर एक्सेसरीज कंपनी है जो हेलमेट्स और अन्य सेफ्टी गियर बनाती है। इस कंपनी ने 2025 में अपना आईपीओ लॉन्च किया जिसमें लगभग 200 करोड़ रुपये जुटाने का सोचा था। यह आईपीओ 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक खुला रहा और निवेशकों ने इसे शानदार रिस्पॉन्स दिया। इस में खासतौर पर रिटेल और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में ओवरसब्सक्रिप्शन देखा गया।
स्टड्स आईपीओ आवंटन की डेट
स्टड्स एक्सेसरीज आईपीओ का आवंटन आज 4 नवंबर 2025 को फाइनलाइज हो रहा है। studds कंपनी ने अपनी ओर से कन्फर्म किया है कि शाम तक स्थिति अपडेट हो जाएगी। अगर इसकी लिस्टिंग की बात करें तो यह लिस्टिंग 7 नवंबर को होने वाली है।
रजिस्ट्रार वेबसाइट से करें चेक
रजिस्ट्रार MUFG Intime India है जो स्टड्स आईपीओ का ऑफिशियल पार्टनर है। इस का सबसे आसान तरीका है उनकी वेबसाइट पर जाना। होमपेज पर IPO Allotment Status सेक्शन में जाए फिर स्टड्स एक्सेसरीज चुनें। इस में अपना PAN नंबर, आवेदन नंबर या DP ID डालें। इसे सबमिट करने पर तुरंत रिजल्ट दिखेगा।
READ MORE - रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस डेटा ने निवेशकों को चौंकाया जानें इसकी वर्तमान और वित्तीय स्थिति
बीएसई वेबसाइट पर करें चेक
बीएसई की साइट पर भी आप इसे चेक कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन करें। इस के बाद IPO सेक्शन में जाएं और Allotment Status चुनें। यहां स्टड्स का नाम सर्च करें फिर अपना PAN या फोलियो नंबर एंटर करें।
एनएसई वेबसाइट पर करें चेक
एनएसई की वेबसाइट पर भी आप इसे चेक कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। इस के बाद IPO कॉर्नर में जाएं। IPO Allotment।टैब पर क्लिक करें और स्टड्स एक्सेसरीज सिलेक्ट करें। इस में अपना डीमैट अकाउंट डिटेल्स या PAN भरें। अगर कोई एरर आए तो कस्टमर केयर से संपर्क करें।
आवंटन मिलने पर प्रोसेस
अगर आपको शेयर अलॉट हो गए सबसे पहले अपने डीमैट को अकाउंट चेक करें वहां पर 5-6 नवंबर तक शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। वहीं लिस्टिंग के दिन यानी 7 नवंबर को ट्रेडिंग शुरू होगी तो तय करें कि होल्ड करेंगे या बेचेंगे। इस में टैक्स इंप्लिकेशंस को ध्यान में रखे। अगर GMP हाई है तो प्रॉफिट बुक करने का मौका मिल सकता है।
न अलॉट होने पर मिलेगा रिफंड
अगर आपको शेयर्स नहीं मिलते हैं या आप का आवेदन सक्सेसफुली नहीं होता है तो आपको आपके पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे इसके लिए आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है यह प्रक्रिया काफी तेजी से होता है।
READ MORE - Orkla India Ipo GMP से कंपनी की स्थिति दिखी मजबूत लिस्टिंग डेट आई सामने जानें डिटेल्स
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न है सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है।