स्टारलिंक इंटरनेट ने लॉन्च से पहले मचाया तहलका जानें इसके फीचर्स , लॉन्च और प्राइस डिटेल्स
Sterling internet आपको बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस देने वाला है रिमोट वर्कर्स से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक यहां बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट होगा और इसकी सबसे खास बात है कि यह हर जगह काम करता है।
स्टारलिंक इंटरनेट ने लॉन्च से पहले मचाया तहलका जानें इसके फीचर्स , लॉन्च और प्राइस डिटेल्स
हम सभी जानते हैं कि आज का टाइम डिजिटल टाइम है और इंटरनेट हमारे जीवन का एक तरीके से हिस्सा बन चुका है ऐसे में भी हाल ही में स्टर्लिंग इंटरनेट जो की बहुत ही जल्दी लॉन्च होने वाला है इसने पहले से ही मार्केट में तहलका मचा दिया है स्पेसएक्स द्वारा डेवलप यह सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सेवा हाई स्पीड कनेक्टिविटी देगी।
स्टारलिंक इंटरनेट
स्टारलिंक इंटरनेट एक सैटेलाइट नेटवर्क है जो स्पेसएक्स कंपनी ने बनाया है। यह बाकी फाइबर या केबल इंटरनेट से अलग है क्योंकि इसमें हजारों छोटे सैटेलाइट्स मिल जाएंगे। इन सैटेलाइट्स की मदद से कहीं भी कभी भी तेज इंटरनेट मिल जाता है। कई जगह पर यहां आसानी से पहुंच जाएगा। वहीं मई 2025 तक इसमें 7600 से ज्यादा सैटेलाइट्स लॉन्च हो चुके हैं।
स्टारलिंक काम का प्रोसेस
इसके काम करने का प्रोसेस बहुत ही सिंपल है। स्टारलिंक यूजर को एक छोटा सा डिश एंटीना मिलता है यह डिश सैटेलाइट्स से सिग्नल कैच करता है जो फिर ग्राउंड स्टेशन के जरिए इंटरनेट सर्वर से जुड़ जाते हैं। इस में कम ऊंचाई वाली कक्षा की वजह से लेटेंसी बहुत कम होती है इस में यानी वीडियो कॉल या गेमिंग में कोई रुकावट नहीं आती है।
स्टारलिंक के यूज
स्टारलिंक का यूज हर जगह हो सकता है जिस में ग्रामीण स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस, किसानों के लिए मौसम अपडेट ऐप्स शामिल है। इस में ट्रैवलर्स के लिए रोड ट्रिप पर स्ट्रीमिंग भी आसानी से हो सकती है।
• यह रिमोट वर्कर्स के लिए भी खास रहने वाला है जहां होम ऑफिस सेटअप आसान हो जाता है। इसका फील्ड काफी बड़ा है इस में कुल मिलाकर यह शिक्षा, हेल्थकेयर, ई-कॉमर्स और मनोरंजन सबको कवर करता है।
READ MORE - iQOO Neo 7 Pro में OriginOS 6 अपडेट के साथ मिलेगा नया ओर बेहतरीन एक्सपीरियंस
भारत में स्टारलिंक लॉन्च
अगर इसके भारत में लांच होने की बात करें तो बहुत ही जल्दी भारत में लांच होने वाला है ऐसा कहा जा रहा है कि 2025 के और या 2026 के शुरू में से भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
• अभी हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के साथ पार्टनरशिप हुई है जहां पहला गेटवे स्टेशन बनेगा। इस का सितंबर 2025 में प्रोविजनल अप्रूवल मिल चुका है और नवंबर तक हायरिंग शुरू हो गई है।
स्टारलिंक के होंगे कई फायदे
यह बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है क्योंकि इसके फायदे कई सारे हैं यह हर जगह काम करेगा चाहे जंगल हो या पहाड़ हो। इस की स्पीड 150 Mbps तक है। इस में लो लेटेंसी से गेमिंग और वीडियो कॉल स्मूथ रहने वाली है। इस में कोई डेटा कैप नहीं होगा इसे आप अनलिमिटेड यूज कर सकते है। पोर्टेबल किट से आप इसे कैंपिंग पर भी ले जा सकते हैं।
स्टारलिंक की कीमत
भारत में स्टारलिंक की शुरुआती कीमत डिश किट के लिए करीब 33000 रुपये है जो एक बार चुकानी पड़ती है। अगर इस के मंथली प्लान की बात करें तो इस का मंथली प्लान अनलिमिटेड डेटा के लिए 3000 रुपये के आसपास होगा। अगर आप विलेज से है तो भी आपके लिए काफी अफॉर्डेबल रहने वाला है।
READ MORE - Huawei Watch Ultimate 2 प्रीमियम स्मार्टवॉच ने एडवांस्ड फीचर्स के साथ मचाया तहलका