Sennheiser BTD 700 Bluetooth Dongle से हो पाएगी आसान पेयरिंग जानें फीचर्स और कीमत
Sennheiser BTD 700 Bluetooth Dongle एक पोर्टेबल डिवाइस है जो एक साथ कई प्लेटफार्म पर काम कर सकती है इसमें आपको कनेक्टिविटी में किसी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी यह काफी अफॉर्डेबल है।
Sennheiser BTD 700 Bluetooth Dongle से हो पाएगी आसान पेयरिंग जानें फीचर्स और कीमत
जर्मन ऑडियो ब्रांड Sennheiser ने अभी हाल ही में भारत में अपना नया Bluetooth dongle BTD 700 लॉन्च किया है। इसके लांच होने के बाद से ही यह काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। यह प्रोफेशनल लेवल की साउंड क्वालिटी आपको देगा इसके साथ इसमें आपको बेहतर कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलेगा जो कि आपका एक्सपीरियंस को और भी अच्छा बनाएगा।
प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस
BTD 700 में आपको प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस मिलने वाला है यह हाई-रेज़ोल्यूशन ऑडियो को बिना किसी देरी के ट्रांसमिट करता है।
• इसके साथ ही Bluetooth 5.3 टेक्नोलॉजी के साथ यह डोंगल आपको स्टेबल कनेक्शन और क्लीन ऑडियो देता है। आप वॉइस कॉल पर हो या गेमिंग के दौरान हो आपको ऑडियो में कोई कंप्रोमाइज नहीं करना होगा।
मिलेगी कॉम्पैक्ट और प्रोफेशनल डिजाइन
अगर इसके डिजाइन की बात करें तो दिखने में काफी ज्यादा प्रोफेशनल लगेगा इसके साथ ही यह डोंगल बहुत ही कॉम्पैक्ट और हल्का है।
• Sennheiser ने इसे USB-C पोर्ट के साथ डिज़ाइन किया है ताकि आप इसे लैपटॉप, पीसी, टैबलेट या यहां तक कि स्मार्टफोन में भी लगाकर तुरंत यूज कर सकते है। आप आसानी से इसे अपने साथ रख सकते हैं।
READ MORE - गूगल ने Ai में सर्च लाइव मोड की शुरुआत की यूजर्स को मिलेगा बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस
मिलेगा USB-C इंटरफेस
BTD 700 का सबसे बड़ा फायदा इसका USB-C इंटरफेस है। इसे आप कभी भी यूज कर सकते हैं यह पोर्टेबल है। यह Windows, Android और iPadOS जैसे सभी प्लेटफार्म पर बहुत ही अच्छे से काम करेगा आपको इसके अलावा किसी और ड्राइव की जरूरत नहीं पड़ती है।
मिलेगा ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट
Sennheiser BTD 700 में कनेक्टिविटी फीचर आपको बहुत ज्यादा स्टेबल मिलने वाला है आपको इसके लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस में Bluetooth 5.3 सपोर्ट दिया गया है जो बेहतर सिग्नल स्ट्रेंथ और एनर्जी एफिशिएंसी प्रदान करता है।
• इस डोंगल के लिए कंपनी ने यह भी कहा है कि यह डोंगल कम लेटेंसी मोड के जरिए ऑडियो-वीडियो सिंकिंग को लगभग परफेक्ट रखता है।
आयेगी कोडेक सपोर्ट के साथ
यह डिवाइस AAC, aptX, और aptX Adaptive कोडेक्स को सपोर्ट करती है। इससे आपको आपके हेडफोन या स्पीकर के साथ बेहतरीन साउंड क्लैरिटी और डेप्थ मिलती है। इसमें आपको हाई बीट रेट म्यूजिक स्ट्रीमिंग के दौरान भी काफी अच्छी और क्लियर साउंड मिलेगी।
गेमिंग और कॉलिंग हेतु फीचर
जो यूज़र गेमिंग या ऑनलाइन मीटिंग्स में बेहतर आवाज़ चाहते हैं उनके लिए यह डोंगल शानदार ऑप्शन साबित होने वाला है। यह माइक्रोफोन सपोर्ट के साथ आता है ताकि आप हेडसेट से बात करते समय क्लियर साउंड को सुन सके।
कीमत और बिक्री
अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि भारत में Sennheiser BTD 700 की लॉन्च कीमत लगभग ₹6990 रखी गई है। अभी हाल में अगर आप इसकी वेबसाइट विजिट करेंगे तो आपको वहां पर ₹2000 का डिस्काउंट भी देखने को मिल सकता है जिससे इसकी जो कीमत होगी वह ₹4990 तक हो सकती है।
• इसे आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं इसके अलावा ऐसी कोई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर यह मिल जाएगा जिसमें Amazon और Flipkart शामिल है।
READ MORE - Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Limited Edition भारत में हुआ लॉन्च जानें कीमत