भारत में धमाल मचाने आया रोबोटिक वेक्यूम क्लीनर Mecturing Mop X2 जानें फीचर्स
Mecturing Mop X2 को भी हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है इसमें आपको एडवांस्ड लेवल के फीचर्स काफी कम बजट में ही मिल रहे हैं इसमें कई सेंसर भी आपको देखने को मिल जाएंगे।
भारत में धमाल मचाने आया रोबोटिक वेक्यूम क्लीनर Mecturing Mop X2 जानें फीचर्स
टेक्नोलॉजी बहुत ही ज्यादा बढ़ती जा रही है अब तो घरों में सफाई का काम और भी आसान हो गया है क्योंकि अभी लेटेस्ट में ही रोबोटिक वेक्यूम लॉन्च किया गया है जिसका नाम Mecturing Mop X2 है। ये डिवाइस न सिर्फ धूल-मिट्टी चूस लेता है बल्कि फर्श को भी चमका भी देता है। इसे खास तौर पर टाइल्स और मार्बल के लिए डिजाइन किया गया है।
क्लीन करने की स्पीड होगी तेज
Mecturing Mop X2 की साफ करने की स्पीड बहुत ही अच्छी है यह बहुत ही जल्दी आपके घर को क्लीन कर देगी। इसकी 15000Pa सक्शन पावर किसी भी तरह की धूल, बाल को आसानी से चूस लेती है। कार्पेट पर जाने पर ऑटोमैटिक सक्शन बढ़ जाता है। ये पावर इंडस्ट्री में टॉप लेवल की है।
मिलेंगे डुअल रोटेटिंग मॉप्स
इसमें आपको ड्यूल रोटेटिंग मॉप्स का ऑप्शन देखने को मिलने वाला है जिसकी वजह से यह और भी ज्यादा खास रहेगी। इस के डुअल रोटेटिंग मॉप्स 20 न्यूटन स्क्रबिंग फोर्स के साथ आते हैं। जिस से चिपचिपे दाग, तेल के निशान या मैल को आसानी से साफ कर देते हैं। मॉप्स रोटेट करते हुए स्क्रब करते हैं इससे सफाई इतनी अच्छी होती है जैसे हाथ से साफ सफाई की हो।
मिलेगा स्मार्ट नेविगेशन
इसमें आपको काफी स्मार्ट फीचर्स के साथ-साथ स्मार्ट नेविगेशन भी देखने को मिलने वाला है। नेवप्रो 4 लाइडार सिस्टम से घर का 5 मैप्स तक सेव कर सकता है। Mecturing Mop X2 डुप्लेक्स या मल्टी लेवल घरों के लिए काफी परफेक्ट रहेगा क्योंकि यह आसानी से वह सब मैनेज कर पाएगा। इस में एंटी-फॉल और एंटी-कोलिजन सेंसर दिए गए हैं जो जिस से यह फर्नीचर या सीढ़ियों से बचता है।
READ MORE - गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की प्राइस में आई भारी गिरावट कम कीमत में लाएं फोल्डेबल फोन
मिलेगी 5200mAh बैटरी
इस में 5200mAh की बैटरी मिलेगी जिस से यह 300 मिनट तक चलता है और 4000 स्क्वायर फीट तक कवर करता है। इस से एक बार चार्ज करके पूरे घर की सफाई हो जाएगी।
मिलेगी मजबूती के साथ वारंटी
इसकी डिजाइन को काफी मजबूती से बनाया गया है ताकि Mecturing Mop X2 लंबे समय तक चल सके और सिर्फ इतना ही नहीं इसमें आपको 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी देखने को मिलेगी और 10 साल की वाटरप्रूफ मोटर वारंटी भी मिलेगी।
जानें लॉन्च डिटेल्स और प्री ऑर्डर
इसे भारत में अभी हाल ही में 27 अक्टूबर 2025 को अनाउंस किया गया था इस अनाउंस करने के बाद से इसकी प्रीऑर्डर भी शुरू हो चुके हैं आप चाहे तो बुक कर सकते हैं।
• इसके अलावा अगर इसके डिलीवरी की बात करें तो इसे 15 नवंबर 2025 को शुरू किया जाएगा। आप इस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इस बुक कर सकते हैं।
कीमत मिलेगी कम बजट में
अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता दे कि इसकी कीमत काफी किफायती रखी गई है ताकि कस्टमर आसानी से इसे खरीद सके भारत में इसकी कीमत सिर्फ ₹34999 रखी गई है जो कि इस के फीचर्स को देखते हुए काफी सही लग रही है और सिर्फ इतना ही नहीं जो भी फ्री ऑर्डर करेंगे उन्हें इसमें 1 साल तक की एक्स्ट्रा वारंटी भी देखने को मिलेगी।
READ MORE - Nothing Phone 3a Lite ने मार्केट में मचाया धमाल ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ मिलेंगे कई फीचर्स