Redmagic 11 Pro हाइ एंड परफॉर्मेंस के साथ देगा शानदार और प्रीमियम डिजाइन एक साथ
Redmagic 11 Pro में आपको ऐसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो आपके एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे अगर आप गेमर है तो यह मोबाइल आपके लिए बहुत ही खास रहने वाला है।
Redmagic 11 Pro हाइ एंड परफॉर्मेंस के साथ देगा शानदार और प्रीमियम डिजाइन एक साथ
REDMAGIC 11 Pro एक ऐसा स्मार्टफोन है जो गेमर्स के लिए बहुत ही खास रहने वाला है इस फोन में आपको बहुत ही अच्छी परफॉर्मेंस मिलेगी क्योंकि इसके अंदर प्रोसेसर बहुत तगड़ा दिया गया है इसमें आप लंबे समय तक गेमिंग सेशन भी खेल सकते हैं इसके अलावा भी इसमें काफी अच्छे फीचर्स आपको मिलेंगे इसके बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं।
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
इस फोन का डिजाइन गेमिंग थीम पर बेस्ड है जिसमें मैट फिनिश बैक पैनल और RGB लाइटिंग स्ट्रिप्स हैं। यह आप के गेमिंग एक्सपीरियंस को एक नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाएगी। इसका वजन लगभग 230 ग्राम है।
• इस का डायमेंशन्स 76.5 x 163.8 x 8.9 mm हैं जो पॉकेट में आसानी से फिट हो जाता है। इस के बिल्ड में ग्लास और मेटल का यूज़ किया गया है जो IP68 रेटिंग के साथ वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।
REDMAGIC 11 Pro डिस्प्ले
REDMAGIC 11 Pro में 6.85 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ स्क्रॉलिंग और फास्ट गेमिंग एक्सपीरियंस देता है।
• इस का ब्राइटनेस लेवल 1600 निट्स तक जाता है जो आउटडोर यूज़ में भी परफेक्ट है। इस के स्क्रीन पर ICE 13 कूलिंग सिस्टम इंटीग्रेटेड है जो हीटिंग को कंट्रोल करता है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
इस के परफॉर्मेंस की बात करें तो स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट इसे बेस्ट्रीम क्लास बनाता है। इस में यह 12GB या 16GB RAM ऑप्शन्स के साथ यह मल्टीटास्किंग को जल्दी कर देता हैं। इस में एक्टिव कूलिंग फैन के साथ लिक्विड कूलिंग सिस्टम हीट को 20% तक कम करता है ताकि लंबे सेशन्स में भी फोन कूल रहे।
READ MORE - Vivo X300 Pro Camera ऑप्टिकल जूम सिस्टम के साथ रहेगा फोटोग्राफी के लिए बेस्ट
कैमरा सिस्टम मिलेगा तगड़ा
कैमरा सेक्शन में REDMAGIC 11 Pro 50MP ट्रिपल रियर सेटअप के साथ आता है जिसमें मेन सेंसर OIS के साथ स्टेबलाइज़ेशन देता है।
• इस के फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा है जो वीडियो कॉल्स और सोशल मीडिया के लिए ठीक है। इस का 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 60fps तक सपोर्ट करता है। गेमिंग फोन होने के बावजूद, कैमरा डिपार्टमेंट को इग्नोर नहीं किया गया है।
बैटरी और चार्जिंग
बैटरी लाइफ इसमें काफी अच्छी मिलेगी यह 6500mAh की बैटरी लंबे गेमिंग सेशन्स को सपोर्ट करती है। यह 80W फास्ट चार्जिंग के साथ यह 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इस में वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी है। यह ओवरहीटिंग को भी दूर करता है।
लॉन्च और बिक्री
REDMAGIC 11 Pro को 17 अक्टूबर 2025 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया। चीन में तो यह तुरंत उपलब्ध हो गया लेकिन इंडिया में अभी प्री ऑर्डर फेज में है जो नवंबर 2025 के मिड तक शुरू हो सकता है। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट और अमेज़न जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यह जल्द ही सेल के लिए आएगा।
कीमत और वैरिएंट्स
इंडिया में REDMAGIC 11 Pro की शुरुआती कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए लगभग 69,90 रुपये रखी गई है। इस के 16GB RAM + 512GB मॉडल की कीमत 79990 रुपये तक जा सकती है। इसके फीचर्स के हिसाब से यह काफी ठीक है।
READ MORE - Apple ios 26.1 Update को किया हाल ही में लॉन्च मिलेंगे नए अपडेटिंग फीचर्स और परफॉर्मेंस