Portronics Tune Plus वायरलेस कार एडेप्टर हुआ लॉन्च मिलेंगे कई बेहतर फीचर्स

Portronics Tune Plus को लांच कर दिया गया है यह वायरलेस होने के वजह से ग्राहकों के लिए अट्रैक्शंस का केंद्र बना हुआ है लांच होने के बाद से यह काफी चर्चा में है। इसकी कीमत भी काफी किफायती मिलने वाली है।

Oct 15, 2025 - 18:33
Portronics Tune Plus वायरलेस कार एडेप्टर हुआ लॉन्च मिलेंगे कई बेहतर फीचर्स
Portronics Official Website

Portronics Tune Plus वायरलेस कार एडेप्टर हुआ लॉन्च मिलेंगे कई बेहतर फीचर्स 

अगर आप कार ड्राइव करते समय वायर्ड कनेक्शन से परेशान हो चुके हैं तो Portronics Tune Plus Wireless Car Adapter आपके लिए बहुत ही बेनिफिशियल साबित होने वाला है। यह छोटा-सा डिवाइस आपकी कार के वायर्ड Apple CarPlay या Android Auto को वायरलेस बना देता है ताकि आप बिना केबल के म्यूजिक, नेविगेशन और कॉल्स का फायदा उठा सकते है। 

Portronics Tune Plus 

Portronics Tune Plus एक कॉम्पैक्ट वायरलेस कार एडाप्टर है यह खासतौर से उन कर ऑनर्स के लिए बनाया गया है जिनकी कार मे पहले से वायर्ड CarPlay या Android Auto इंस्टॉल है। यह एक छोटे USB ड्राइव जैसा दिखता है जो कार के USB पोर्ट में प्लग हो जाता है और आपके स्मार्टफोन को वायरलेस तरीके से कनेक्ट कर देता है। 

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

यह छोटी साइज में आएगा। ब्लैक कलर में आने वाला यह एडाप्टर USB फ्लैश ड्राइव जितना छोटा है। इसमें दी गई मैट फिनिश से फिंगरप्रिंट्स नहीं लगते है और हीट रेसिस्टेंट मटेरियल से गर्मी में भी ठीक रहता है। USB-A और Type-C दोनों एंड्स पर यह आसानी से कनेक्ट हो सकता है।  

कई फीचर्स मिलेंगे साथ में 

इस एडाप्टर की सबसे बड़ी बात यह है कि इस में बिल्ट इन स्ट्रीमिंग सपोर्ट है। इसकी मदद से आप YouTube और Netflix को डायरेक्ट कार स्क्रीन पर चला सकते हैं इसके लिए आपको मोबाइल को भी कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस में 3GB RAM और 32GB ROM की वजह से यह फास्ट बूट होता है और आराम से मल्टीटास्किंग वर्क कर सकता है। 

READ MORE - हवल H9 एसयूवी में लग्जरियस इंटीरियर के साथ मिलेंगे तगड़े सेफ्टी फीचर्स , जानें कीमत

मिलेंगे कई कनेक्टिविटी फीचर्स

इसके अलावा इसमें आपको कनेक्टिविटी फीचर्स भी बहुत स्टेबल मिलेंगे यह डुअल USB-A और Type-C सपोर्ट करता है इसके साथ ही डुअल-बैंड Wi-Fi से कनेक्शन स्टेबल रहता है इस में कोई लैग नहीं है।  

Portronics Official Website

मिलेगी वायरलेस कनेक्टिविटी 

इस में Tune Plus का काम होता है कि सुबह कार स्टार्ट करते ही बिना कुछ छुए आपका फोन ऑटोमैटिक कनेक्ट हो कर देता हैं। 

यह ब्लूटूथ से पेयर होता है और एक बार सेटअप करने के बाद हर बार ऑटो कनेक्ट हो जाता है। 

• वायर्ड सिस्टम को वायरलेस कन्वर्ट करने के लिए यह Wi-Fi का इस्तेमाल करता है जो फोन से डेटा ट्रांसफर करता है। नेविगेशन ऐप्स जैसे Google Maps या Apple Maps रीयल-टाइम अपडेट देते रहते हैं। 

Portronics Official Website

कर सकेंगे आसानी से इंस्टॉलेशन 

इस का इंस्टॉलेशन इतना सिंपल है की कोई भी कर सकता है इसके लिए सबसे पहले कार के USB पोर्ट में प्लग करें इसके बाद फोन से ब्लूटूथ पेयर करें और बस 1 मिनट में यह इंस्टॉल हो जाएगा। 

• इसके लिए कोई ऐप डाउनलोड नहीं करना होता है। पहली बार पेयरिंग थोड़ा सा टाइम लेती है लेकिन उसके बाद ऑटोमैटिक हो जाता हैं।

Apple CarPlay और Android Auto 

यह एडाप्टर दोनों प्लेटफॉर्म्स को सपोर्ट करता है iPhone यूजर्स के लिए Apple CarPlay और Android वालों के लिए Android Auto दोनों को यह सपोर्ट करेगा।

• इसके साथ ही आप वायरलेस मोड में आप ऐप्स, मैप्स, म्यूजिक सब एक्सेस कर सकते हैं। iOS 15 या ऊपर के वर्जन पर यह स्मूथ चलता है जबकि Android 12+ पर कोई प्रॉब्लम नहीं होती हैं। 

परफॉर्मेंस और स्पीड

इसमें आपको फास्ट स्पीड और अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। 3GB RAM और 32GB ROM की पावर से यह एडाप्टर लाइटनिंग फास्ट है। यह एक ही समय मल्टीप्ल एप्स को सपोर्ट कर सकता है। 

कीमत, वारंटी और बिक्री 

Portronics Tune Plus काफी किफायती कीमत में मिल जाएगा इसकी रिटेल प्राइस ₹4649 है। इसके फीचर्स को देखते हुए इसकी कीमत काफी सही लगती है सिर्फ इतना ही नहीं इसमें आपको वारंटी भी साथ में मिलने वाली है।

• यह लगभग 6 महीने की वारंटी के साथ आता है अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसकी ऑफिशल वेबसाइट या फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart से खरीद सकते हैं। 

READ MORE - Mercedes Benz G450 D हुई भारत में लॉन्च क्लासिक लुक में मिलेगा शानदार लक्जरियस इंटीरियर

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.