पोर्ट्रॉनिक्स ने 28 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया Beem 550 Smart LED Projector
Beem 550 Smart LED Projector को फाइनली लॉन्च कर दिया गया है इसमें आपको बेहतर क्वालिटी की पिक्चर के साथ-साथ बेहतर साउंड भी मिलेगा इसके साथ ही इसमें 12 महीने तक की वारंटी भी आपको मिलेगी।
पोर्ट्रॉनिक्स ने 28 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया Beem 550 Smart LED Projector
पोर्ट्रॉनिक्स ने अभी हाल ही में 28 अक्टूबर 2025 को इंडियन मार्केट में Beem 550 Smart LED Projector को लॉन्च कर दिया है। यह 28 अक्टूबर 2025 को भारत में रिलीज हुआ आपके एंटरटेनमेंट को और भी ज्यादा हाई लेवल पर लेकर जाएगा एक तरीके से वह प्रोजेक्टर है जो की बड़ी स्क्रीन पर आपको शानदार पिक्चर देगा।
डिज़ाइन मिलेगी पोर्टेबल और स्टाइलिश
इसकी डिजाइन आपको काफी ज्यादा स्टाइलिश मिलने वाली है। इस की कॉम्पैक्ट साइज और हाइट एडजस्टेबल स्टैंड से कहीं भी सेट हो जाएगा। इसका वजन भी ज्यादा आपको नहीं मिलेगा लाइट वेट है जिसकी वजह से बच्चे से लगाकर बड़ी तक भी से आसानी से हैंडल कर सकते हैं।
• वहीं अगर कलर की बात करें तो आपको इसमें कुछ ज्यादा कलर ऑप्शन नहीं मिलेंगे लेकिन यह शानदार व्हाइट कलर में आपको मिलने वाला है।
डिस्प्ले क्वालिटी मिलेगी बढ़िया
Beem 550 Smart LED Projector से आपको डिस्प्ले की क्वालिटी बहुत ही क्लियर मिलेगी। यह प्रोजेक्टर नेटिव 720p के साथ 1080p फुल एचडी प्लेबैक सपोर्ट करता है।
• इस में 6000 ल्यूमें ब्राइटनेस की वजह से दिन की रोशनी में भी क्लियर इमेज मिलती है। इसमें आपकी मूवी देखने का एक्सपीरियंस भी ऐसा रहेगा जिससे कि थिएटर में बैठे हो।
ऑटो फोकस का फीचर
इसमें आपको बार-बार मेनू एडजस्टमेंट नहीं करना पड़ेगा क्योंकि यह ऑटो फोकस फीचर के साथ आने वाला है जिसकी वजह से आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।
• इस में ऑटो फोकस और ऑटो कीस्टोन करेक्शन फीचर से प्रोजेक्टर खुद ही परफेक्ट इमेज सेट कर देता है। आप 1.2 से 4 मीटर की दूरी से प्रोजेक्ट कर सकते हैं।
READ MORE - Oneplus Ace 6 बहुत जल्द होगा भारत में लॉन्च लुक और फीचर्स आए सामने जानें प्राइस
कनेक्टिविटी फीचर
Beem 550 Smart LED Projector में कनेक्टिविटी भी काफी अच्छी मिलेगी आपको बार-बार कनेक्टिविटी से रिलेटेड को इशू नहीं होगा इसमें स्टेबल कनेक्टिविटी मिलेगी जिसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, HDMI मिलेगा। इसके अलावा इस को स्क्रीन मिररिंग से फोन या लैपटॉप को इंस्टेंट कनेक्ट कर सकते है।
मिलेगा धांसू साउंड
इसमें न केवल आपको पिक्चर की क्वालिटी बेहतर मिलेगी बल्कि इसमें साउंड भी आपको काफी तगड़ा मिलने वाला है। इस में।5W बॉटम-फायर्ड स्पीकर मूवीज को थिएटर लाइक बनाता है।
• यह कई सारे फॉर्मेट को सपोर्ट करता है जिसमें MP3, AAC, FLAC जैसे फॉर्मेट शामिल है। अगर आपको साउंड चाहिए तो AUX से एक्स्ट्रा स्पीकर जोड़ लें। यह पार्टी या बाहर कहीं आप जाते हैं तो उसके लिए भी काफी अच्छा साबित होगा।
जानें लॉन्च डिटेल्स
बीम 550 का लॉन्च भारत में हो चुका है यह लांच होने के बाद से ही खरीदने के लिए अवेलेबल हो चुका है अगर इसे आप खरीदना चाहते हैं तो इसे इसकी ऑफिशल वेबसाइट से आप खरीद सकते हैं। इसके अलावा कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी अवेलेबल करा दिया गया है जैसे फ्लिपकार्ट से भी आप इसे खरीद सकते हैं और सिर्फ इतना ही नहीं यह 12 महीने की वारंटी के साथ आ रहा है।
जानें क्या रहेगी कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो ग्राहकों के हिसाब से काफी अफॉर्डेबल रखी गई हैं। इस की प्राइस बीम 550 की प्राइस ₹9999 रखी गई है। इसकी फीचर्स को देखते हुए इसकी कीमत काफी किफायती लग रही है।
READ MORE - शाओमी हाइपरओएस 3 का हुआ ग्लोबल अनाउंसमेंट यूजर्स को मिलेगा पहले से बेहतर इंटरफेस