Oppo Find X9 Pro फाइनली हुआ लॉन्च प्रीमियम डिजाइन के साथ मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा

Oppo Find X9 Pro को भी हाल ही में लॉन्च किया गया है इसकी डिजाइन जितनी प्रीमियम है उतना ही स्मूथ इसका डिस्प्ले है अगर आप हैवी यूजर है तो आसानी से आप इसमें मल्टी टास्किंग वर्क कर सकते हैं।

Oct 29, 2025 - 18:32
Oppo Find X9 Pro फाइनली हुआ लॉन्च प्रीमियम डिजाइन के साथ मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा
Oppo Official Website

Oppo Find X9 Pro फाइनली हुआ लॉन्च प्रीमियम डिजाइन के साथ मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा 

Oppo Find X9 Pro को 28 अक्टूबर 2025 में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर दिया गया है। इस का इंतजार काफी टाइम से ग्राहक कर रहे थे उन सभी के लिए यह काफी खुशी की बात है। इस में आपको डिजाइन और डिस्प्ले दोनों ही काफी शानदार मिलने वाले हैं इसके साथ इसमें आपको कैमरा फीचर्स भी काफी तगड़ा देखने को मिलेगा। ओप्पो ने इसमें हैसल्ब्लाड के साथ मिलकर काम किया है। 

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

Oppo Find X9 Pro का डिजाइन काफी प्रीमियम है जिसमें ग्लास फ्रंट और बैक के साथ एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है। वहीं इसका वजन 224 ग्राम है और मोटाई सिर्फ 8.3mm दी गई है। जो इसे हाथ में पकड़ने में आरामदायक बनाता है। इस का गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ यह IP68/IP69 रेटिंग वाला है। 

मिलेंगे 3 कलर्स 

इस मोबाइल के कलर भी काफी यूनिक रखे गए हैं अगर आप कोई भी कलर चूज करते हैं तो तीनों ही कलर आपको काफी अच्छे लगेंगे इसमें कलर्स में ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन जैसे ऑप्शन्स अवेलेबल हैं। 

Oppo Official Website

मिलेगा AMOLED डिस्प्ले

इस फोन की साइज 6.78 इंच मिलेगी वहीं इस में LTPO AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है जो स्मूद स्क्रॉलिंग और गेमिंग का मजा दोगुना कर देता है। इस का रेजोल्यूशन 1272 x 2772 पिक्सल है इस की पीक ब्राइटनेस 3600 निट्स तक जाती है। 

READ MORE - Grokipedia लॉन्च होने के बाद से लगातार चर्चा में , Ai वर्ल्ड में देगा नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस

बेहतर परफॉर्मेंस और प्रोसेसर

Oppo Find X9 Pro में आपको शानदार प्रोसेसर के वजह से काफी अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। इस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट के साथ यह फोन आउटपरफॉर्म करता है। इस का ऑक्टा कोर CPU मल्टीटास्किंग, गेमिंग और एडिटिंग सब आसान बना देते हैं। 

ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम 

Oppo Find X9 Pro का कैमरा सेटअप इस फोन का काफी खास हैं इस में ट्रिपल रियर कैमरा में 50MP वाइड, 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलेगा इसके साथ ही 50MP अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया गया हैं। इस के फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। 

Oppo Official Website

बैटरी लाइफ और चार्जिंग

इसकी बैटरी लाइफ भी आपको बार बार चार्जिंग के लिए परेशान नहीं करेगी। इस में 7500mAh की दमदार बैटरी के साथ यह फोन हेवी यूज में भी 1.5 दिन चल सकता है। इस में 80W वायर्ड चार्जिंग से 0 से 100% सिर्फ 30 मिनट में हो जाता है जबकि 50W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फैसिलिटी देती है। 

जानें लॉन्च डिटेल्स 

Oppo Find X9 Pro का ग्लोबल लॉन्च 28 अक्टूबर 2025 को हो चुका है अगर भारत में इसके लॉन्च की बात करें तो भारत में यह नवंबर 2025 में अवेलेबल होगा यह 18 नवंबर के आसपास भारत में अवेलेबल हो सकता है। इंडियन मार्केट में एक्सचेंज ऑफर्स के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। 

Oppo Official Website

जानें क्या रहेगी कीमत 

अगर Oppo Find X9 Pro की कीमत की बात करें तो इस का बेस वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के लिए कीमत की बात करें तो इस की कीमत भारत में लगभग 74999 रुपये है। वहीं इस के हायर वेरिएंट्स जैसे 16GB रैम + 1TB स्टोरेज की बात करे तो इस की कीमत 1 लाख रुपये के आसपास जा सकती है। 

READ MORE - JioSaavn ने पेश किया Limited Time Annual Plan जिस में मिलेंगे कई सारे फायदे

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.