OPPO F31 5G हुआ लॉन्च बेहतरीन कैमरा सिस्टम के साथ मिलेगी मजबूत डिजाइन , जाने कीमत
OPPO F31 5G को 15 सितंबर 2025 को लांच कर दिया गया है इसकी बिक्री 27 सितंबर 2025 से शुरू हो जाएगी इसे काफी किफायती कीमत में और प्रीमियम डिजाइन के साथ लांच किया गया है।
OPPO F31 5G हुआ लॉन्च बेहतरीन कैमरा सिस्टम के साथ मिलेगी मजबूत डिजाइन , जाने कीमत
OPPO F31 5G आज ही भारत में लॉन्च हो चुका है और ये फोन उन यूजर्स के लिए एकदम सही है जो लॉन्ग टाइम बैटरी और प्रीमियम डिजाइन और 5G स्पीड की तलाश में हैं। ये फोन लंबे समय तक चलने वाली शानदार परफॉर्मेंस देता है। इस से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते हैं।
मिलेगी दमदार बैटरी
OPPO F31 5G में 7000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो पूरे दिन की भारी इस्तेमाल के बाद भी आपको निराश नहीं करेगी। चाहे आप वीडियो स्ट्रीमिंग कर रहे हों या लंबी यात्रा पर हों ये बैटरी आसानी से 2 दिनों तक टिक सकती है।
• इस में ऊपर से 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ ये फोन महज 30-40 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।
वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ डिजाइन
ये फोन IP69, IP68 और IP66 सर्टिफिकेशन के साथ आता है यानी पानी, धूल और झटकों से ये पूरी तरह सुरक्षित है। अगर आप आउटडोर एक्टिविटीज पसंद करते हैं या बारिश में भी फोन यूज करना पड़ता है तो OPPO F31 5G आपके लिए बढ़िया है। इसका बॉडी इतना मजबूत है कि 1.5 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी स्क्रीन या कैमरा को नुकसान नहीं पहुंचता।
90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिसप्ले
6.57 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग को स्मूथ बनाती है। OPPO F31 5G2 मे ब्राइटनेस लेवल 600 निट्स तक है तो धूप में भी स्क्रीन क्लियर दिखती है। चाहे आप नेटफ्लिक्स पर मूवी देखें या सोशल मीडिया स्क्रॉल करें।
READ MORE - Samsung Galaxy Tab S10 Lite बढ़िया स्टोरेज ऑप्शन के साथ भारत में हुआ लॉन्च , जानें कीमत
बेहतरीन कैमरा सिस्टम
रियर में 50MP मेन कैमरा + 2MP डेप्थ सेंसर का डुअल सेटअप है जो दिन की रोशनी में शानदार डिटेल कैप्चर करता है। नाइट मोड में भी लो-लाइट फोटोज क्लियर आती हैं। फ्रंट पर 16MP सेल्फी कैमरा है जो वीडियो कॉल्स और इंस्टाग्राम स्टोरीज के लिए बेस्ट है। AI एन्हांसमेंट फीचर्स के साथ ये कैमरा स्किन टोन को नैचुरल रखता है और बैकग्राउंड को ब्लर करता है।
मिलेगा एडवांस्ड प्रोसेसर
इस फोन का हार्ट MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है, जो 6nm टेक्नोलॉजी पर बना है। ये चिपसेट मल्टीटास्किंग को आसान बनाती है और PUBG जैसे गेम्स को बिना लेग के चलाती है। 8GB RAM के साथ ये फोन 20+ ऐप्स को बैकग्राउंड में हैंडल कर लेता है। अगर आप स्टूडेंट हैं या वर्क फ्रॉम होम करते हैं तो ये परफॉर्मेंस आपको कभी रुकने नहीं देगी।
अच्छा खासा स्टोरेज स्पेस
OPPO F31 5G दो वेरिएंट में आता है 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज। ये स्पेस आपको हजारों फोटोज, वीडियोज और ऐप्स स्टोर करने की आजादी देता है। microSD कार्ड स्लॉट से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं।
स्टैंडर्ड लेवल की कनेक्टिविटी
5G सपोर्ट के साथ ये फोन हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सपीरियंस देता है चाहे डाउनलोडिंग हो या वीडियो कॉलिंग हो। इस में Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3 और USB Type-C पोर्ट स्टैंडर्ड हैं। NFC की कमी हो सकती है लेकिन 5G बैंड्स SA/NSA दोनों को सपोर्ट करता है।
कीमत और बिक्री
भारत में OPPO F31 5G की कीमत 22999 रुपये 8+128GB के लिए और 24999 रुपये 8+256GB लिए है। ये 27 सितंबर 2025 से Flipkart, Amazon, OPPO स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध होगा। इस में शुरुआती बायर्स को कैशबैक और EMI ऑफर्स मिल सकते हैं।
READ MORE - हेडफोन जोन और TANGZU ने मिलकर लांच किया Wan’er S.G 2 लिमिटेड एडिशन , जानें कीमत