Oneplus Ace 6 बहुत जल्द होगा भारत में लॉन्च लुक और फीचर्स आए सामने जानें प्राइस

Oneplus Ace 6 चीन में बहुत ही जल्दी लॉन्च किया जाएगा इसके बाद में यह भारत में इस साल के एंड तक आ सकता है इसका डिजाइन काफी यूनिक रखा गया है और इसमें कैमरा सिस्टम काफी तगड़ा दिया गया है।

Oct 25, 2025 - 21:19
Oneplus Ace 6 बहुत जल्द होगा भारत में लॉन्च लुक और फीचर्स आए सामने जानें प्राइस
Oneplus Official Website

Oneplus Ace 6 बहुत जल्द होगा भारत में लॉन्च लुक और फीचर्स आए सामने जानें प्राइस 

Oneplus Ace 6 का डिस्प्ले आपको जितना तगड़ा देखने को मिल रहा है उतने ही शानदार इसके अंदर फीचर्स भी ऐड किए गए हैं बहुत ही जल्द इस ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा उसके बाद में इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें कैमरा और बैटरी दोनों ही काफी शानदार मिलेंगे आपको इससे जुड़े सभी फीचर्स और इसकी प्राइस के बारे में आपको डिटेल्स में बताते है। 

शानदार डिजाइन और क्वालिटी

Oneplus Ace 6 का डिजाइन मॉडर्न और यूजर-फ्रेंडली है जिसमें फ्लैट साइड्स और मैट फिनिश बैक पैनल है। इसका वजन हल्का रखा गया है ताकि लंबे समय तक आसानी से यूज कर सके। कंपनी ने इसे आईपी66 और आईपी68 की रेटिंग्स दी हैं जो इसे पानी, धूल और हाई-प्रेशर जेट्स से पूरी तरह सेफ बनाती हैं। 

डिस्प्ले देगा स्मूथ विजुअल्स

Oneplus Ace 6 में 6.83-इंच का फ्लैट ओएलईडी डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिस के अगर रेजोल्यूशन की बात करें तो 2800x1272 पिक्सल के साथ आता है। 

• इस में 165Hz रिफ्रेश रेट मिलेगी जिस की वजह से स्क्रॉलिंग और गेमिंग सुपर स्मूथ फील होती है जबकि एलटीपीओ टेक्नोलॉजी बैटरी को ऑप्टिमाइज करती है। इस का ब्राइटनेस लेवल 3000 निट्स तक जाता है। 

Social media : instagram

बेहतर परफॉर्मेंस और प्रोसेसर

इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलेगा जो 3nm प्रोसेस पर बना है और एड्रेनो 830 जीपीयू के साथ आता है। यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग काम को आसानी से कर सकता है। इस में ग्लेशियर कूलिंग सिस्टम की वजह से लंबे सेशन्स में भी ओवरहीटिंग नहीं होती है। 

READ MORE - Realme GT 8 Pro स्लिम डिजाइन के साथ जल्द आयेगा मार्केट में जानें फीचर्स और कीमत

बेहतरीन कैमरा सिस्टम

Oneplus Ace 6 का कैमरा सेटअप सरप्राइज पैकेज है। इस के रियर में 50MP का सोनी मेन सेंसर है इस में लो-लाइट शॉट्स भी काफी क्लियर और अच्छे मिलेंगे। इसके फ्रंट में 16एमपी का सेल्फी कैमरा वीडियो कॉल्स और सोशल मीडिया के लिए शानदार है। 

Social media : Instagram

Oneplus Ace 6 बैटरी 

Oneplus Ace 6 की बैटरी की बात करें तो यह 7800mAh की मिलेगी जो कि काफी पावरफुल है। इस में 120W की फास्ट वायर्ड चार्जिंग से यह फोन सिर्फ 20-25 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। इस में कंपनी ने स्मार्ट पावर मैनेजमेंट ऐड किया है जो बैकग्राउंड ऐप्स को ऑप्टिमाइज करता है। 

लॉन्च डेट और बिक्री

Oneplus Ace 6 का लॉन्च चीन में 27 अक्टूबर 2025 को होने वाला है। इसकी प्री ऑर्डर चीन में ऑलरेडी शुरू हो चुके हैं। यह इवेंट वनप्लस 15 के साथ ही होगा जिससे कंपनी का सब फ्लैगशिप लाइनअप और स्ट्रांग हो जाएगा।

• अगर भारत में इस के लांच होने की बात करें तो भारत में यह फोन वनप्लस 15आर के नाम से दिसंबर 2025 के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है।

 

Oneplus Official Website

जानें क्या रहेगी कीमत 

वनप्लस एसी 6 की कीमत इसे एक अट्रैक्टिव ऑप्शन बनाती है। चीन में इस का बेस मॉडल 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की अनुमानित कीमत लगभग करीब 35,000 रुपये है जबकि इस के हाई-एंड वेरिएंट 16 जीबी + 1 टीबी की कीमत करीब 47000 रुपये तक जा सकती है। भारत में वनप्लस 15आर के रूप में इसकी शुरुआती कीमत 29990 रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।

READ MORE - Wi-Fi 8 Testing हुई शुरू नई पीढ़ी की वायरलेस तकनीक देगी स्टेबल और शानदार कनेक्शन

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.