Numeros N First इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च किफायती कीमत में लाएं घर

Numeros N First को लांच किया जा चुका है लांच होने के साथ यह काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है क्योंकि इसका लुक बहुत ही एडवांस टाइप का है और इसके फीचर्स और इसकी बैटरी भी काफी हाई लेवल की दी गई है।

Nov 7, 2025 - 21:49
Numeros N First इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च किफायती कीमत में लाएं घर
Numeros motors Official Website

Numeros N First इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च किफायती कीमत में लाएं घर 

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। न्यूमेरोस मोटर्स ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एन-फर्स्ट लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर खासतौर पर आज के यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। Numeros N First को 6 नवंबर 2025 को लांच किया गया है। 

मिलेगी शानदार डिजाइन और स्टाइलिंग

एन-फर्स्ट का डिजाइन क्रॉसओवर EV का है जिसमें 16-इंच के बड़े व्हील्स हैं जो इसे बाइक जैसी लुक देते हैं। इस के बॉडी कलर ऑप्शन्स सिर्फ दो हैं जिस में मैट ब्लैक और सिल्वर शामिल है। इस का सीट हाइट 780 एमएम है जो एवरेज हाइट वाले राइडर्स के लिए परफेक्ट है इस के साथ ही इस का ग्राउंड क्लीयरेंस 160 एमएम है। 

मिलेगी पावरफुल परफॉर्मेंस

इसमें परफॉर्मेंस आपको काफी ज्यादा शानदार मिलने वाली है। इस का बेस वेरिएंट मैक्स में 1.8 किलोवाट का मोटर है।जो 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। इस का आई-मैक्स+ वेरिएंट में 2.5 किलोवाट का पावरफुल मोटर मिलता है जो एक्सीलरेशन को और तेज बनाता है। इस में 2 राइडिंग मोड्स मिलेंगे। इस में राइडिंग मोड्स इको और नॉर्मल मिलेंगे। 

Numeros motors Official Website

इस की बैटरी और रेंज

इसमें बैटरी लाइफ और रेंज दोनों ही अच्छी मिलेगी। इस में 2.5 किलोवाट-घंटे की लिथियम-आयन बैटरी मैक्स वेरिएंट में 109 किलोमीटर की रेंज देती है जबकि आई-मैक्स+ में 3 किलोवाट-घंटे वाली बैटरी और बेहतर माइलेज देती है। इसे फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे लगते हैं और स्वैपेबल बैटरी ऑप्शन भी अवेलेबल है। 

READ MORE - 2026 Kawasaki Z900RS में क्लासिक और स्पोर्टी लुक के साथ मिलेगी शानदार स्पीड

मिलेगी एडवांस्ड टेक्नोलोजी 

एन-फर्स्ट को स्मार्ट बनाने के लिए आई-मैक्स वेरिएंट्स में आईओटी कनेक्टिविटी है जो ऐप के जरिए रियल-टाइम लोकेशन, बैटरी स्टेटस और राइड हिस्ट्री ट्रैक करता है। इस में डिजिटल फीचर्स में भी कमी नही है। इस में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्पीड, रेंज और मोड्स दिखाता है जबकि LED हेडलाइट रात की राइडिंग को सेफ बनाती है। 

Numeros motors Official Website

जानें सेफ्टी फीचर्स 

इस में सेफ्टी फीचर्स में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। इस का डिस्क फ्रंट ब्रेक और ड्रम रियर ब्रेक कॉम्बिनेशन अच्छी ग्रिप देता है जबकि CBS इमरजेंसी में कंट्रोल बनाए रखता है। इस की बैटरी को वाटरप्रूफ कवर मिला है जो बारिश में भी टेंशन फ्री राइडिंग देता है। LED टेललाइट और रिफ्लेक्टर्स इस की विजिबिलिटी बढ़ाते हैं। 

जानें लॉन्च डिटेल्स

न्यूमेरोस एन-फर्स्ट का लॉन्च बेंगलुरु में हुआ जहां कंपनी ने इसे यूथ-फोकस्ड EV के तौर पर पेश किया। इसके लॉन्च इवेंट में कंपनी के फाउंडर्स ने बताया कि यह स्कूटर पूरी तरह से मेक इन इंडिया है इस की बुकिंग की शुरुआत लॉन्च के साथ ही हो गई है इस में सिर्फ 499 रुपये जमा करने पर आप इसे बुक कर सकते है।

Numeros motors Official Website

जानें क्या रहेगी कीमत 

एन फर्स्ट की प्राइस की बात करें तो यह काफी किफायती है आप आसानी से इसे अपना बना सकते है। इंट्रोडक्टरी प्राइस पहले 1000 कस्टमर्स के लिए सिर्फ 64999 रुपये से शुरू होता है। इसके बाद रेगुलर वेरिएंट्स मैक्स, आई-मैक्स और आई-मैक्स+ के लिए कीमत 77499 रुपये से 88219 रुपये तक जाती है। यह प्राइस रेंज काफी सही है। 

READ MORE - Honda Elevate Adv Edition में मिलेगा एंडवेंचरस एक्सटीरियर और शानदार फीचर्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.