नया आधार ऐप हुआ लॉन्च घर बैठे डिटेल्स करें अपडेट जानें फीचर्स और यूज करने का प्रोसेस
New Aadhar App अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है या आपके काम कब और भी ज्यादा आसान बना देगा घर बैठे आप इसमें अपडेट्स कर सकते हैं और अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं यह पहले से काफी सिक्योर है।
नया आधार ऐप हुआ लॉन्च घर बैठे डिटेल्स करें अपडेट जानें फीचर्स और यूज करने का प्रोसेस
आधार कार्ड हमारे लिए बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है क्योंकि इसकी लगभग कई जगह जरूरत पड़ जाती है अभी हाल ही में UIDAI ने एक New Aadhar App लॉन्च किया है जो पुराने mAadhaar ऐप की जगह लेगा। यह ऐप ज्यादा सेफ और यूजर फ्रेंडली रहने वाला है इस में कई सारे फीचर्स ऐड किए गए हैं आप घर बैठे ही काफी डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं।
Aadhar App करें डाउनलोड
नया आधार ऐप डाउनलोड करना बहुत ही सिंपल है। इस के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के Google Play Store या Apple App Store पर जाएं। इस के बाद सर्च बार में myAadhaar टाइप करें।
• ऐप का आइकन नीले रंग का होगा जिसमें आधार का लोगो दिखेगा। इस के बाद डाउनलोड बटन दबाएं और इंस्टॉल होने दें। इंस्टॉलेशन के बाद ऐप ओपन करें जहां आपको लैंग्वेज चूज करने का ऑप्शन मिलेगा।
रजिस्ट्रेशन और लॉगिन
ऐप यूज करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें। इसे ओपन करने पर Register का बटन दिखेगा। इस में अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालें। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। OTP भरकर सबमिट करें।
• अब एक स्ट्रांग पासवर्ड सेट करें यह कम से कम 8 कैरेक्टर का हो जिसमें नंबर, वर्ड्स और स्पेशल कैरेक्टर हो। इसमें लॉगिन के लिए आधार नंबर और पासवर्ड यूज करें।
वर्चुअल आधार कार्ड जनरेशन
अब आपको फिजिकल आधार कार्ड कैरी करने की जरूरत नहीं। ऐप में Virtual ID सेक्शन में जाएं। यहां Generate VID पर क्लिक करें। इस में आपका 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी तुरंत बन जाएगा जो 30 दिन तक वैलिड रहेगा।
• इसे डाउनलोड करके PDF में सेव कर सकते है। यह फीचर प्राइवेसी बढ़ाता है क्योंकि असली आधार नंबर शेयर नहीं करना पड़ता है।
READ MORE - iQOO Neo 7 Pro में OriginOS 6 अपडेट के साथ मिलेगा नया ओर बेहतरीन एक्सपीरियंस
आधार डिटेल्स करें अपडेट
अगर आप अपनी आधार डिटेल्स को अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए अब आपको ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप घर बैठे अपना पता, मोबाइल नंबर या ईमेल आसानी से बदल सकते है।
• इस के लिए Update Aadhaar ऑप्शन चूज करें। आपको जो डिटेल बदलनी है उसे सिलेक्ट करें मांगे गए डॉक्युमेंट सबमिट करें। सबमिट करने पर रिक्वेस्ट UIDAI को जाएगी। अप्रूवल के बाद SMS से कन्फर्मेशन मिलेगा।
बायोमेट्रिक लॉक और अनलॉक फीचर
इसमें सेफ्टी के लिए बायोमेट्रिक लॉक है। इस में सेटिंग्स में जाकर Biometric Lock एक्टिवेट करें। अब हर बार ऐप ओपन करने पर फिंगरप्रिंट या फेस स्कैन मांगेगा। अगर भूल जाएं तो पासवर्ड से अनलॉक कर सकते हैं। यह फीचर आप का डेटा चोरी से बचाता है। कोई भी आपके आधार डिटेल्स एक्सेस नहीं कर पाएगा।
PVC आधार कार्ड ऑर्डर
अगर आप PVC आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो Order PVC Card सेक्शन में जाएं। यहां आप अपना आधार नंबर वेरिफाई करें और एड्रेस चेक करें और पेमेंट करें।
• इस के लिए सिर्फ 50 रुपये दें यह पेमेंट UPI, कार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकते है। ऑर्डर कन्फर्म होने पर ट्रैकिंग नंबर मिलेगा। 7-10 दिनों में स्पीड पोस्ट से यह आपके घर पहुंच जाएगा।
ऑफलाइन ई-आधार डाउनलोड
आप चाहे तो ऑफलाइन ई आधार डाउनलोड कर सकते हैं इस के लिए ऐप में Download e-Aadhaar पर क्लिक करें। आधार नंबर और OTP से PDF डाउनलोड करें। यह पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है।
READ MORE - iOS 18.7.2 से iPhone में आई अपडेट आज ही चेक करें और करें इंस्टॉल जानें पूरा प्रोसेस