NACL इंडस्ट्रीज Q2 रिजल्ट में दिखे जबरदस्त मुनाफे ने निवेशकों का खींचा ध्यान जानें क्या रहा रिजल्ट
NACL Industries Q2 Result जब से सामने आया है तब से यह इंडस्ट्री काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है क्योंकि इसमें प्रॉफिट से लगाकर मार्जिन तक पिछले साल की तुलना में काफी शानदार ग्रोथ देखी गई है ।
NACL इंडस्ट्रीज Q2 रिजल्ट में दिखे जबरदस्त मुनाफे ने निवेशकों का खींचा ध्यान जानें क्या रहा रिजल्ट
अभी हाल ही में 24 अक्टूबर 2025 को NACL Industries Q2 का रिजल्ट सामने आया है जिसके बाद से काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है इसका रिजल्ट इतना शानदार आया है कि निवेश को के लिए यह अट्रैक्शन का केंद्र बना हुआ है NACL Industries Q2 Result कैसा रहा इसके बारे में आपको डिटेल्स में आर्टिकल में बताएंगे।
कुल रेवेन्यू में दिखी ग्रोथ
NACL इंडस्ट्रीज ने इस Q2 में कुल रेवेन्यू में काफी अच्छी ग्रोथ देखी गई है अगर इसकी कुल रेवेन्यू की बात करें तो यह 582 करोड़ रुपये देखा गया जो पिछले साल की समान तिमाही के 492 करोड़ रुपये से करीब 18% तक ज्यादा है। इतनी अच्छी ग्रोथ को नॉर्मल बात नहीं है इसने अपनी स्थिति काफी अच्छी बनाई है।
EBITDA में दिखा का जबरदस्त उछाल
कंपनी का EBITDA यानी ब्याज, कर, डेप्रिसिएशन और एमोर्टाइजेशन से पहले की कमाई में भी काफी जबरदस्त उछाल देखा गया है एक तरीके से आप कह सकते हैं कि इसमें काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। अगर इस बार के EBIDTA की बात करे तो इस बार 78 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल के 54 करोड़ से 45% ज्यादा है।
नेट प्रॉफिट 2.5 गुना बढ़ा
इसके नेट प्रॉफिट में भी ढाई गुना की बढ़ोतरी देखी गई है नेट प्रॉफिट इस Q2 रिजल्ट में 42 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल के 16 करोड़ से ढाई गुना ज्यादा है। इसके प्रॉफिट का सबसे बड़ा रीजन यह है कि इस बार टैक्स में राहत और ब्याज खर्च में कमी ने इसे काफी ऊपर पहुंचाया है।
READ MORE - Midwest IPO Allotment स्टेटस आज ही करें चेक आईपीओ प्राइस और डेट्स आई सामने
EPS में भी शानदार सुधार
इस के EPS में भी काफी शानदार सुधार देखा गया है। इस के प्रति शेयर कमाई इस तिमाही में 2.10 रुपये रही जबकि पिछले साल यह सिर्फ 0.80 रुपये थी इसका सीधा सा मतलब एक तरफ से देखा जाए तो करीब 162% की बढ़ोतरी हुई हैं।
एक्सपोर्ट मार्केट में भी दिखी ग्रोथ
अगर NACL Industries Q2 Result में एक्सपोर्ट मार्केट की बात की जाए तो वह भी पीछे नहीं रहा है इस रिजल्ट में उसने भी काफी अच्छी ग्रोथ दिखाई है। विदेशी बाजारों में कंपनी ने 262 करोड़ का बिजनेस किया जो पिछले साल से 25% ज्यादा है।
ऑपरेटिंग मार्जिन में आया सुधार
NACL Industries Q2 Result में ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में भी पिछले बार की तुलना में काफी अच्छा सुधार देखा गया है इस का ऑपरेटिंग मार्जिन इस बार 13.4% रहा है जो पिछले साल के 9.4% से 4 प्रतिशत पॉइंट ज्यादा है।
निवेशक ध्यान दे
अगर निवेशकों की बात की जाए तो इस बार जितने अच्छे रिजल्ट मिले हैं उसके हिसाब से निवेशक बहुत ही ज्यादा उत्साहित है इसमें प्रॉफिट से लगाकर मार्जिन तक हर चीज में काफी अच्छी मजबूती दिखाई है अगर आप लॉन्ग टर्म निवेदक है तो ऐसा माना जा रहा है कि उनके लिए यह काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
अगर आपको NACL Industries Q2 Result से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आप का कोई प्रश्न है सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।
READ MORE - Hindalco Share Price में दिखा उछाल निवेशकों में ख़ुशी की लहर जानें शेयर की वर्तमान स्थिति