मूनड्रॉप ने अपने स्टाइलिश स्पेस ट्रैवल 2 Ultra TWS ईयरबड्स किए लॉन्च , जानें क्या रहेगी कीमत
मूनड्रॉप ने अपने स्टाइलिश स्पेस ट्रैवल 2 Ultra TWS ईयरबड्स किए लॉन्च , जानें क्या रहेगी कीमत
मूनड्रॉप कंपनी ने Space Travel 2 Ultra TWS को काफी कम बजट में लॉन्च कर दिया है। यह काफी दमदार एडेवान्स्ड ANC तकनीक के साथ लोगो को काफी अट्रैक्ट कर रहा है। इसमें आपको काफी क्लियर और बैलेंस्ड फीचर मिलने वाला है। इसके अलावा आपको इस में Ai फीचर्स भी मिलने वाला है यह कस्टमर के लिए काफी खास रहने वाला है।
Space Travel 2 Ultra TWS
Moondrop ने हाल ही में अपने Space Travel 2 Ultra TWS ईयरबड्स लॉन्च किए हैं जो बेहतर साउंड और एडवांस्ड तकनीक के साथ आते हैं। यह ईयरबड्स प्रीमियम क्वालिटी वाले फीचर्स के साथ बजट सेगमेंट में उपलब्ध हैं जिससे म्यूजिक और कॉलिंग का एक्सपीरियंस नया आयाम लेता है।
डिज़ाइन और उपयोग में आसानी
इन ईयरबड्स का डिज़ाइन हल्का और पहन ने के लिए आरामदायक है। कस्टम साइज के ईयर टिप्स के कारण यह लंबे समय तक आराम से पहने जा सकते हैं। इस के साथ ही टच कंट्रोल्स से यूज़र्स म्यूजिक, कॉल और ANC सेटिंग्स को आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं।
दमदार एडेवान्स्ड ANC तकनीक
Space Travel 2 Ultra में खास फीडफॉरवर्ड-ओनली ANC तकनीक है जो बैकग्राउंड शोर को प्रभावी तरीके से कम करती है। यह तकनीक म्यूजिक में बास को भी डिस्टॉर्ट किए बिना साफ, नेचुरल और बैलेंस्ड साउंड देती है जिससे सुनने का अनुभव बेहतर होता है।
READ MORE - स्टाइलिश और पोर्टेबल TEMPT Cameo 6W MagSafe ब्लूटूथ स्पीकर हुआ लॉन्च , जानें डिटेल्स
हाइ क्वालिटी प्लेनर ड्राइवर
इन ईयरबड्स में 13mm का सिंगल मैग्नेटिक प्लेनर ड्राइवर लगा है जो N55 मैग्नेट और पतली CCAW कॉइल्स के साथ आता है। इससे साउंड क्लियर, हाई ट्रेबल के साथ लो डिस्टॉर्शन और डीप बेस के साथ आता है।
हाई-रेज़ोल्यूशन ऑडियो सपोर्ट
Moondrop Space Travel 2 Ultra में LDAC, AAC और SBC कोडेक सपोर्ट है जो 24-बिट/96kHz तक के हाई-रेज़ प्लेबैक कोकैपेबल बनाता है। यह फीचर म्यूजिक प्रेमियों के लिए खास है जो क्लियर और डीटेल्ड साउंड चाहते हैं।
मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
इन ईयरबड्स में लेटेस्ट Bluetooth 6.0 तकनीक दी गई है जो तेज़, स्थिर और रिस्पॉन्सिव वायरलेस कनेक्शन प्रदान करती है। इस फीचर से कनेक्टिविटी में फ्रॉम ब्लूटूथ डिस्कनेक्शन की परेशानी कम होती है।
लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग
Space Travel 2 Ultra एक बार चार्ज करने पर लगभग 7 घंटे चलती है और चार्जिंग केस के साथ कुल प्लेबैक टाइम 24 घंटे तक पहुंच जाता है। यह लंबी बैटरी लाइफ यूजर्स को लंबे समय तक म्यूजिक और कॉलिंग का आनंद देती है।
AI स्मार्ट फीचर्स से लैस
इन ईयरबड्स में AI युकी बीटा 0.1 सिस्टम है जो यूजर की सुनने की आदत के अनुसार ऑडियो को एडाप्टिव ट्यून करता है। इसमेँ ऑटो मोनो-स्टीरियो स्विचिंग, डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी और कस्टम टच कंट्रोल्स भी शामिल हैं।
गेमिंग के लिए लो-लेटेंसी मोड
Moondrop Space Travel 2 Ultra में 55ms का लो-लेटेंसी गेमिंग मोड है जो गेमिंग के दौरान ऑडियो को बिलकुल सिंक में लाता है। यह फीचर गेमर्स के लिए काफी उपयोगी है, जिससे गेमिंग अनुभव और भी रोमांचक हो जाता है।
Moondrop Link के साथ कस्टमाइजेशन
Space Travel 2 Ultra ईयरबड्स को Moondrop Link ऐप के जरिए यूज़र अपनी पसंद के अनुसार साउंड प्रोफाइल, इको, और EQ को कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें ट्यून शेयरिंग और डाउनलोडिंग की सुविधा भी है।
READ MORE - गूगल अकाउंट का डेटा हो सकता है लीक , गूगल ने पासवर्ड अपडेट करने की दी सलाह , जानें पूरी डिटेल्स