Midwest IPO Allotment स्टेटस आज ही करें चेक आईपीओ प्राइस और डेट्स आई सामने
Midwest IPO Allotment Status चेक करना अब बहुत ज्यादा आसान हो गया है आप घर बैठे इसे चेक कर सकते हैं इसके साथ इसमें निवेशकों ने काफी ज्यादा इंटरेस्ट दिखाया है इस की प्राइस लिस्ट भी सामने आ चुकी है।
Midwest IPO Allotment स्टेटस आज ही करें चेक आईपीओ प्राइस और डेट्स आई सामने
मिडवेस्ट लिमिटेड कंपनी में अगर आपने भी निवेश किया है और आप अपने स्टेटस को जांचना चाहते हैं तो उसके बहुत ही आसान सी प्रक्रिया है उस से आप जान सकते हैं कि क्या आपको शेयर्स अलॉट हुए हैं या नहीं हुए हैं इसके आगे की प्रक्रिया क्या रहेगी Midwest IPO Allotment Status से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं।
मिडवेस्ट लिमिटेड कंपनी
मिडवेस्ट लिमिटेड कंपनी ने अपने शेयर्स भारतीय स्टॉक मार्केट में बेचे है। यह कंपनी ब्लैक गैलेक्सी ग्रेनाइट का उत्पादन करती है और इस का निर्यात करती है। IPO से कंपनी को नए पूंजी निवेश में हेल्प मिलती है।
Midwest IPO का सब्सक्रिप्शन डिटेल्स
मिडवेस्ट आईपीओ मैं निवेशकों ने बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट दिखाई और इस में भाग भी काफी ज्यादा लिया। अगर इस आईपीओ के सब्सक्रिप्शन की बात करें तो इस आईपीओ का कुल सब्सक्रिप्शन लगभग 87.89 गुना हुआ जिसमें रिटेल निवेशकों का सब्सक्रिप्शन 24.26 गुना , एनआईआई 168.07 गुना और क्यूआईबी 139.87 गुना था।
IPO अलॉटमेंट की डेट्स
Midwest IPO की डेट्स भी सामने आ चुकी है इस का अलॉटमेंट 20 अक्टूबर 2025 को हुआ। अब निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर आवंटित किए जाएंगे या निवेशकों को रिफंड का पैसा मिलेगा। अलॉटमेंट के बाद 24 अक्टूबर को शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट कर दिए जाएंगे।
READ MORE - Tata Capital की लिस्टिंग डिटेल्स आई सामने जानें करंट शेयर प्राइस और फाइनेंशियल हेल्थ
अलॉटमेंट चेक करने का प्रोसेस
अगर आप अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना चाहते है तो निवेशक कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट या केफिन टेक्नोलॉजीज की वेबसाइट पर जाकर इसे आराम से चेक कर सकते हैं वहां पर आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी।
• आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर या डीमैट अकाउंट नंबर से आसानी से अपने आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
Midwest IPO की कीमत जानें
इस आईपीओ के प्राइस बैंड की बात करें तो इस का प्राइस बैंड ₹1014 से ₹1065 प्रति शेयर था। कंपनी ने इस आईपीओ से कुल लगभग ₹451 करोड़ की प्राइस कलेक्ट की जिसमें से ₹250 करोड़ फ्रेश इश्यू के माध्यम से और ₹201 करोड़ ऑफर फॉर सेल के माध्यम से थे।
लिस्टिंग और मार्केट की स्थिति
जिन भी निवेशकों को शेयर्स अलॉट हुए हैं उन के IPO की लिस्टिंग 24 अक्टूबर 2025 को NSE और BSE पर हो जाएगी। इसके पहले GMP ₹115 तक पहुंच गया था जो निवेशकों के इंटरेस्ट को दिखाता है।
निवेशक ध्यान दे
IPO में निवेश करने से पहले निवेशकों को कंपनी की फाइनेंशियल हाइट्स, सब्सक्रिप्शन स्टेटस कुछ समझना जरूरी होता है और अगर आपने इसमें निवेश कर दिया है तो आपको कंपनी की वर्तमान स्थिति की सारी जानकारी रखनी जरूरी होती है कि इस समय इसमें क्या कुछ चेंजेज चल रहे है। इसलिए अलॉटमेंट स्टेटस जानना निवेशकों के लिए सही रहता है ताकि वे आगे की प्लानिंग कर सके।
Midwest रिफंड की डेट
जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होता उन्हें बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे। उनके पैसे 23 अक्टूबर 2025 को रिफंड किए जाएंगे। इस प्रक्रिया में कोई देरी नहीं होगी और रिफंड सीधे निवेशकों के बैंक अकाउंट में भेजा जाएगा।
READ MORE - IDFC First Bank Q2 Results आए सामने दिखी शानदार ग्रोथ के साथ राजस्व में वृद्धि