Lava Shark 2 4G हुआ भारत में लॉन्च कम बजट में घर लाएं प्रीमियम मोबाइल जानें फीचर्स

Lava Shark 2 4G का जो भी यूजर्स वेट कर रहे थे उनका इंतजार खत्म हो चुका है इसे किफायती कीमत में लॉन्च कर दिया गया है इसकी डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है इसके साथ इसमें काफी दमदार फीचर्स ऐड किए गए हैं

Oct 27, 2025 - 19:14
Lava Shark 2 4G हुआ भारत में लॉन्च कम बजट में घर लाएं प्रीमियम मोबाइल जानें फीचर्स
Social Media : Instagram

Lava Shark 2 4G हुआ भारत में लॉन्च कम बजट में घर लाएं प्रीमियम मोबाइल जानें फीचर्स 

Lava Shark 2 4G को अभी हाल ही में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है यह उन यूजर्स के लिए काफी परफेक्ट साबित होने वाला है जो की बहुत ही कम खर्च में एक स्टाइलिश मोबाइल चाहते हैं इसमें आपको फीचर्स भी काफी अच्छे मिलेंगे और बजट भी काफी कम रहने वाला है इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं। 

लॉन्च और बिक्री

लावा शार्क 2 4G को 27 अक्टूबर 2025 को भारत में लॉन्च किया गया है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे कि इसे इसके ऑफिशल वेबसाइट से आप खरीद सकते हैं। 

• इसके अलावा इस कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी अवेलेबल कराया जाएगा ताकि यूजर्स आसानी से खरीद सके वहीं कुछ गिने चुने ऑफलाइन स्टोर्स पर भी अवेलेबल कराया जाएगा। 

प्रीमियम डिजाइन और क्वालिटी 

Lava Shark 2 4G का डिजाइन काफी सिंपल रहने वाला है लेकिन काफी अट्रैक्टिव भी है इस फोन को दो कलर में लॉन्च किया गया है जो कि ऑरोरा गोल्ड और इक्लिप्स ग्रे कलर ऑप्शन्स है यह इसे प्रीमियम लुक देते हैं। 

• इसकी बॉडी प्लास्टिक से बनी है लेकिन मजबूत ग्रिप वाली है। इसका वजन हल्का रखा गया है ताकि हैंडल करना आसान हो। 

Social Media : Instagram

मिलेगा शानदार डिसप्ले 

इस फोन का डिस्प्ले आपको 6.75 इंच का मिलने वाला है। इस का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है जो स्क्रॉलिंग और वीडियो देखने को स्मूथ बनाता है।

• इस का रेजोल्यूशन HD+ और ब्राइटनेस लेवल बढ़िया मिलेगा। इस का टच रिस्पॉन्स तेज है जो मल्टीटास्किंग को आसान बनाते है। 

READ MORE - G Shock Nano Ring वॉच हुई लॉन्च अब मिलेगी स्टाइलिश रिंग शेप में जानें कीमत

मिलेगी बेहतरीन परफॉर्मेंस 

Lava Shark 2 4G में आपको काफी अच्छा प्रोसेसर मिलने वाला है जिसके वजह से उसके परफॉर्मेंस काफी बेहतर रहेगी इसमें यूनिसोक T7250 चिपसेट फिट किया गया है जो 4GB रैम के साथ मिलकर लैग-फ्री परफॉर्मेंस देता है। 

Social Media : Instagram

• यह एंड्रॉयड 15 पर चलने वाला फोन है जो बेसिक ऐप्स, ब्राउजिंग और लाइट गेमिंग के लिए बिल्कुल सही है। 

मिलेगा तगड़ा कैमरा सिस्टम 

कैमरा डिपार्टमेंट में लावा शार्क 2 4G 50MP AI रियर कैमरा के साथ आता है जो डेली फोटोज को क्लियर बनाता है। इस के AI फीचर्स से लो-लाइट शॉट्स भी बेहतर आउटपुट देते हैं और सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा वीडियो कॉल्स के लिए काफी है। यह वीडियो रिकॉर्डिंग 1080p तक सपोर्ट करती है। 

बैटरी चलेगी लंबी 

Lava Shark 2 4G की बैटरी काफी लंबे टाइम तक चलेगी। इस में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो एक चार्ज पर पूरे दिन का बैकअप देती है। इस के मॉडरेट यूज में 7-8 घंटे का स्क्रीन ऑन टाइम आसानी से मिल जाता है। 

• यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ नहीं आएगी लेकिन 10W चार्जर के साथ भी यह जल्दी रिचार्ज हो जाता है। 

Social Media : Instagram

स्टोरेज और मेमोरी ऑप्शन 

इस में आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा इस के साथ ही यह फोन डेडिकेटेड माइक्रोएसडी स्लॉट देता है जो स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने की फैसिलिटी देता है। इस में रैम एक्सपैंशन फीचर से वर्चुअल रैम मिलती है जो मल्टीटास्किंग को बूस्ट करता है। 

जानें क्या रहेगी प्राइस 

Lava Shark 2 4G की प्राइस की बात करे तो यह काफी किफायती मिलने वाली है इस की कीमत 6999 रुपये रखी गई है जो 4GB + 64GB वैरिएंट के लिए है। 

READ MORE - शाओमी हाइपरओएस 3 का हुआ ग्लोबल अनाउंसमेंट यूजर्स को मिलेगा पहले से बेहतर इंटरफेस

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.