Infinix XPAD 20 Pro हुआ लॉन्च 12 इंच का पावरफुल टैबलेट मिलेगा अब किफायती कीमत में

अगर आप भी कोई दमदार टैबलेट चाहते हैं जिसमें वर्क प्रोसेसिंग आसानी से हो जाए तो आपको Infinix XPAD 20 Pro के बारे में जरूर सोचना चाहिए क्योंकि यह किफायती कीमत में बढ़िया परफॉर्मेंस देगा।

Sep 4, 2025 - 21:01
Infinix XPAD 20 Pro हुआ लॉन्च 12 इंच का पावरफुल टैबलेट मिलेगा अब किफायती कीमत में
Infinix Official Website

Infinix XPAD 20 Pro हुआ लॉन्च 12 इंच का पावरफुल टैबलेट मिलेगा अब किफायती कीमत में 

Infinix ने अपने नए टैबलेट XPAD 20 Pro को लॉन्च कर दिया है जो 12 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आता है। इस में आपको काफी शानदार विज़ुअल मिलने वाला है। इस में काफी पावरफुल प्रोसेसर भी मिलने वाला है। इसके साथ ही ग्राहकों के हिसाब से इसकी कीमत भी काफी किफायती रखी गई है। इस से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते है। 

बड़ी और बेहतरीन डिस्प्ले

Infinix XPAD 20 Pro में 12 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2000 x 1200 पिक्सल है। इसकी 90Hz रिफ्रेश रेट और 450 निट्स ब्राइटनेस इसकी स्क्रीन को साफ और बेहतर बनाती है। इसका 5:3 आस्पेक्ट रेशियो वीडियो और गेमिंग के लिए अच्छा एक्सपीरियंस देता है।

Infinix Official Website

मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

टैबलेट में MediaTek Helio G100 Ultimate चिपसेट दिया गया है जो 6nm फैब्रिकेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसका ऑक्टा-कोर CPU बेहतर पावर एफिशिएंसी और स्मूद परफॉर्मेंस प्रदान करता है जिससे गेमिंग और मल्टीटास्किंग में मदद मिलती है।

READ MORE - शानदार पतली और ट्रांसपेरेंट वॉच Bianchet UltraFino Sapphire देख लोगो के उड़े होश

परफॉर्मेंस और रैम

अगर आप बेहतर परफॉर्मेंस वाला टैब चाहते है तो यह आपके लिए बेहतरी साबित होगा। इस टैबलेट में 8GB LPDDR4X RAM और 256GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा वर्चुअल RAM के तौर पर 8GB अतिरिक्त RAM भी उपलब्ध है जिससे तेजी से काम करना पॉसिबल होता है।

बड़ी और लॉन्ग टाइम बैटरी

इस टैबलेट में 8,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो लंबे समय तक बेहतरीन बैटरी लाइफ प्रदान करती है। साथ ही यह 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिससे जल्दी चार्जिंग होती है।

Infinix Official Website

कैमरा सेटअप

अगर आप को पिक्स लेने का शौक है तो आपके लिए बढ़िया ce कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इस में फोटोग्राफी के लिए XPAD 20 Pro में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगाया गया है। यह 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है जो वीडियो कॉलिंग और फोटोग्राफी के लिए ठीक है।

कनेक्टिविटी फीचर्स

इसमें आपको काफी बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह टैबलेट LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.2 के साथ आएगा इसके अलावा आपको इसमें USB-C पोर्ट भी मिलने वाला है। NFC और 3.5mm हेडफोन जैक टैबलेट में नहीं हैं लेकिन USB-C टाइप-C OTG सपोर्ट मौजूद है।

सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी

XPAD 20 Pro Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जो फीचर्स और सुरक्षा अपडेट देता रहता है। इसकी XOS 15.1.2 स्किन से यूजर इंटरफेस और भी बेहतर होता है। AI अनलॉक जैसी सुरक्षा फीचर्स भी इसमें उपलब्ध हैं।

Infinix Official Website

ऑडियो एक्सपीरियंस 

टैबलेट में चार स्पीकर्स लगे हैं जो बेहतर स्टीरियो साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं। इससे वीडियो देखने और म्यूजिक सुनने का अनुभव बेहतर होता है।

मिलेंगे बेहतर कलर में

XPAD 20 Pro का डिजाइन स्लीक और प्रीमियम है। यह टैबलेट दो रंगों में उपलब्ध है जिसमें Titanium Gray और Mist Blue शामिल है जो स्टाइलिश और आकर्षक दिखते हैं।

कीमत और बिक्री 

Infinix XPAD 20 Pro फिलहाल थाईलैंड में लॉन्च हो चुका है और इसकी कीमत लगभग 25000 रुपये के करीब है। भारत में यह अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन बहुत जल्द इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल डेट नहीं आई है।  

READ MORE - ASUS TUF Gaming F15 नया गेमिंग लैपटॉप लॉन्च होते ही गेमर्स के बीच छा गया , जानें कीमत

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.