Poco F7 के साथ ही मार्केट में आया HyperOS 3 यूजर्स को मिलेगा शानदार एक्सपीरियंस जानें फीचर्स

Poco F7 Hyperos 3 इन दिनों बहुत ही ज्यादा चर्चा में है क्योंकि यह पहले से भी ज्यादा अपडेटेड वर्जन के साथ आया है इसके साथ यूजर इंटरफेस भी आपको इसमें काफी एडवांस्ड लेवल का मिलेगा।

Nov 3, 2025 - 14:43
Poco F7 के साथ ही मार्केट में आया HyperOS 3 यूजर्स को मिलेगा शानदार एक्सपीरियंस जानें फीचर्स
Xiaomi Official Website

Poco F7 के साथ ही मार्केट में आया HyperOS 3 यूजर्स को मिलेगा शानदार एक्सपीरियंस जानें फीचर्स 

Poco F7 स्मार्टफोन मार्केट में आ चुका है इसके मार्केट में आने के साथ ही यह काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है क्योंकि Xiaomi की सब-ब्रांड Poco ने इस फोन को HyperOS 3 के साथ लॉन्च किया है जो यूजर्स को स्मूथ और इंटेलिजेंट एक्सपीरियंस देता है। अगर आप भी एक ऐसा ही फोन ढूंढ रहे हैं जिसका स्टोरेज बढ़िया हो मल्टी टास्किंग हो और आपको न्यू इंटरफेस दे तो यह आपके लिए बेस्ट है। 

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

Poco F7 का डिजाइन काफी यूनिक है। जिसमें मैट फिनिश बैक पैनल और स्लिम बॉडी है जो सिर्फ 7.9mm मोटी है। यह IP64 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट है यानी हल्की बारिश या धूल से आप को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस के कलर ऑप्शन्स में ब्लैक, व्हाइट और ग्रे जैसे न्यूट्रल शेड्स हैं जो प्रीमियम लुक देते हैं। इसका वजन महज 185 ग्राम है। 

डिस्प्ले मिलेगा शानदार 

Poco F7 में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आता है। इस में HDR10+ सपोर्ट की वजह से नेटफ्लिक्स या यूट्यूब पर वीडियो देखना बढ़िया लगता है इस में कलर्स पॉप आउट करते हैं। 

• इस की ब्राइटनेस 2000 निट्स तक जाती है तो आउटडोर में भी स्क्रीन क्लियर दिखती है। इस में गेमिंग के लिए टच सैंपलिंग रेट 480Hz है जो फिंगर मूवमेंट्स को सुपर स्मूथ बनाता है। 

Xiaomi Official Website

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर

इस फोन का प्रोसेसर काफी अच्छा रहने वाला है इस में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट है जो मल्टी-टास्किंग और हाई-एंड गेमिंग के लिए बेस्ट है। इस की परफॉर्मेंस भी आपको काफी बेहतर मिलेगी। हीटिंग को कंट्रोल करने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम है जो लंबे सेशन्स में फोन को कूल रखता है। 

READ MORE - iQOO Neo 11 में यूनिक डिजाइन और मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस मिलेगी एक साथ कम कीमत में

HyperOS 3 का ओवरव्यू

HyperOS 3 Xiaomi का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है जो Android 15 पर बेस्ड है और Poco F7 के साथ प्री-इंस्टॉल्ड आता है। यह OS स्मार्ट होम इंटीग्रेशन और पर्सनलाइजेशन पर फोकस करता है जहां यूजर अपने हिसाब से थीम्स सेट कर सकता है। इस में सिक्योरिटी के लिए मंथली अपडेट्स मिलेंगे और 3 साल के OS अपग्रेड्स दिए जाएंगे। 

Xiaomi Official Website

HyperOS 3 Ai पावर्ड टूल्स 

HyperOS 3 में AI पावर्ड टूल्स जैसे स्मार्ट साइडबर और वॉयस असिस्टेंट का अपग्रेडेड वर्जन है। इस में मल्टी-टास्किंग के लिए फ्लोटिंग विंडोज और स्प्लिट स्क्रीन आसान हो गए हैं। इस के प्राइवेसी फीचर्स में ऐप लॉक और हिडन फोल्डर्स शामिल हैं। गेमिंग मोड अब ज्यादा इंटेलिजेंट है जो बैकग्राउंड नोटिफिकेशन्स को ब्लॉक करता है। 

Xiaomi Official Website

सॉफ्टवेयर अपडेट्स और सपोर्ट

Poco F7 को HyperOS 3 के साथ 4 साल के सिक्योरिटी पैचेस और 3 मेजर OS अपडेट्स मिलेंगे जो 2028 तक कवरेज देते है। इस में काफी सारे बग फिक्सेस और परफॉर्मेंस इम्प्रूवमेंट्स के लिए OTA अपडेट्स रेगुलर आते रहेंगे। 

READ MORE - OpenAi ने दिया यूजर्स को सरप्राइस भारत में 4 नवंबर से 1 साल तक मिलेगा फ्री चैटजीपीटी गो

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.