Huawei Nova 14 Vitality Edition आया सामने शानदार स्टोरेज के साथ जल्द शुरू होगी सेल

Huawei Nova 14 Vitality Edition मार्केट में आ चुका है इसका लुक दिखने में काफी ज्यादा प्रीमियम है वहीं इसमें स्टोरेज की बात करें तो वह आपको बहुत ही ज्यादा मिलने वाला है इसके साथ ही यह मल्टीटास्किंग के लिए बेस्ट है।

Oct 18, 2025 - 19:09
Huawei Nova 14 Vitality Edition आया सामने शानदार स्टोरेज के साथ जल्द शुरू होगी सेल
Huawei Official Website

Huawei Nova 14 Vitality Edition आया सामने शानदार स्टोरेज के साथ जल्द शुरू होगी सेल 

Huawei ने हाल ही में Huawei Nova 14 Vitality Edition को लांच किया है अगर आप अपने मोबाइल में स्टोरेज बहुत अच्छा चाहते हैं तो यह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा। इसे 17 अक्टूबर 2025 में चीन में लॉन्च किया गया है इसके सभी फीचर्स रिवील किया जा चुके हैं इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते हैं। 

डिस्प्ले और डिजाइन

इस फोन का डिस्प्ले आपको 6.7 इंच का मिलेगा इसके साथ ही इस का OLED डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1084x2412 पिक्सल दिया गया है। अगर इसके रिफ्रेश रेट की बात करे तो इसका 120Hz एडाप्टिव रिफ्रेश रेट है। वहीं इस के स्क्रीन की ब्राइटनेस 1100 निट्स तक है। इस फोन का वजन महज 192 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 161.70 x 75.48 x 7.18mm है। 

Huawei Official Website

परफॉर्मेंस और ऑपरेटिंग सिस्टम

Huawei Nova 14 Vitality Edition डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है और HarmonyOS 5.1 पर चलता है जो Huawei का कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह यूजर को बढ़िया मल्टीटास्किंग वर्क कंप्लीट करके देता है इसके साथ ही स्मार्ट फीचर्स भी देता है ।

रियर कैमरा सेटअप

इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इस का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का RYYB सेंसर है जो आपको काम लाइट में भी काफी अच्छी और बेहतर क्वालिटी की इमेज कैप्चर करके देगा। 

Huawei Official Website

• वहीं इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो लेंस है। इस के फ्रंट में भी 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो शार्प सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए काफी है।

READ MORE - Apple MacBook Pro M5 भारत में होगा 22 अक्टूबर से अवेलेबल जानें फीचर्स और कीमत

मिलेंगे अट्रैक्टिव कलर्स 

यह आपको तीन कलर में देखने को मिलेगा और यह तीनों ही कलर काफी यूनिक और इसे अट्रैक्टिव बनाते हैं इसमें Feather Sand Black, Frost White और Ice Blue कलर शामिल है। आप अपने हिसाब से अपना फेवरेट कलर चूज कर सकते हैं। 

बैटरी और चार्जिंग

इस फोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जो लंबे समय तक चलती है और इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आपको मिलेगी। यह 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करती है। यह यूजर्स को कम समय में बैटरी को चार्ज करके देती है।  

Huawei Official Website

मिलेगी सेफ्टी और सेंसर

फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है जो सिक्योरिटी के लिए आसान और फास्ट अनलॉकिंग देता है। इसके साथ कई अन्य सेंसर भी दिए गए है जिस में एंबियंट लाइट, कंपास, जायरस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए है। 

जानें क्या रहेगी इसकी कीमत 

इसके फीचर्स को देखते हुए इसकी कीमत काफी अफॉर्डेबल रखी हुई है ताकि यूजर्स इसे आराम से खरीद पाए इसकी कीमत 27000 से 30000 रुपये के बीच है। इसे अभी केवल चीन में लॉन्च किया गया है लेकिन बहुत ही जल्दी से भारत में भी अवेलेबल करा दिया जाएगा। 

लॉन्च और बिक्री 

Huawei Nova 14 Vitality Edition को 17 अक्टूबर 2025 को लांच किया गया था। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसकी बिक्री 24 अक्टूबर से शुरू होगी। आप इसे इसके ऑफिशल वेबसाइट और कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं हो सकता है कि कंपनी से कुछ ऑफलाइन रिटेलर्स के पास भी अवेलेबल करवा दे। 

READ MORE - Honor Robot Phone ने मचाया मार्केट में धमाल Ai फीचर के साथ मिलेगा रोबोटिक्स का कम्बिनेशन

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.