Huawei Mate 70 Air होगा लॉन्च स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेगा तगड़ा कैमरा सिस्टम
Huawei Mate 70 Air नवंबर के मिड या लास्ट में भारत में लॉन्च हो सकता है इसके सभी फीचर्स सामने आ चुके हैं जो की काफी बेहतरीन है और इसकी डिजाइन को भी काफी यूनिक और काफी हल्का रखा गया है।
Huawei Mate 70 Air होगा लॉन्च स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेगा तगड़ा कैमरा सिस्टम
हुआवेई ने Huawei Mate 70 Air को हाल ही में लॉन्च किया है और ये उन यूजर्स के लिए एकदम परफेक्ट है जो स्टाइलिश और मल्टीटास्किंग वाला मोबाइल चाहते हैं इसकी डिजाइन भी आपको काफी यूनिक मिलने वाली है में टेक्नोलॉजी में भी यह काफी आगे रहने वाला है क्योंकि इसमें एडवांस तो टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है।
Huawei Mate 70 Air
Huawei Mate 70 Air को एयर नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि ये बेहद हल्का और पतला है जो आपकी जेब या हाथ में बिल्कुल हवा की तरह लगता है। ये फोन 2025 की शुरुआत में चाइना में लॉन्च हुआ और अब ग्लोबल मार्केट में धूम मचा रहा है। इसका फोकस यूजर एक्सपीरियंस पर है। अब चाहे आप फोटो क्लिक करें या वर्क करें सब कुछ काफी स्मूथ चलेगा।
डिजाइन रहेगी यूनिक
Huawei Mate 70 Air का डिजाइन इतना स्लिम है कि ये सिर्फ 6.9 मिलीमीटर मोटा है और इस का वजन सिर्फ 162 ग्राम है। वहीं इसका बैक पैनल मैट फिनिश वाला ग्लास है जो फिंगरप्रिंट्स को दूर रखता है और ग्रिप भी शानदार देता है।
डिस्प्ले मिलेगा बेहतर
इस फोन का 6.7-इंच OLED डिस्प्ले इतना क्रिस्प है कि वीडियो देखना या स्क्रॉल करना काफी अच्छा हो जाता है। इस का 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ कलर्स इतने वाइब्रेंट हैं कि HDR कंटेंट असली लगने लगता है।
• इस में डॉल्टबी विजन सपोर्ट और 3000 निट्स ब्राइटनेस इसे आउटडोर यूज के लिए परफेक्ट बनाती है।
परफॉर्मेंस मिलेगा तगड़ा
हुआवेई का इन हाउस Kirin 9010 प्रोसेसर इस फोन में काफी शानदार है। 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ ये मल्टीटास्किंग को बिना किसी प्रॉब्लम के हैंडल करता है। इस में।Ai फीचर्स भी ऐड किए गए है और गेमिंग मोड में हीटिंग कंट्रोल शानदार है। आप डेली आराम से इसे यूज कर सकते है।
READ MORE - Poco F7 के साथ ही मार्केट में आया HyperOS 3 यूजर्स को मिलेगा शानदार एक्सपीरियंस जानें फीचर्स
कैमरा सिस्टम मिलेगा बेहतरीन
Huawei Mate 70 Air में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इस में 50MP मेन सेंसर और 12MP अल्ट्रावाइड और 48MP टेलीफोटो दिखेगा।
• XMAGE टेक्नोलॉजी के साथ कलर्स नैचुरल और डिटेल्स शार्प आती हैं। नाइट शॉट्स में नॉइज कम होता है और 10x जूम क्लियर रहता है। इस का फ्रंट कैमरा 32MP है जो सेल्फी को प्रोफेशनल टच देता है।
मिलेंगे 3 कलर्स
इसके कलर्स भी आपको काफी यूनिक मिलने वाले हैं इसमें आपको तीन कलर देखने को मिलेंगे जो की एक से बढ़कर एक है इसमें आप को कलर्स में मिस्ट ब्लू, नाइट ब्लैक और सिल्वर क्लाउड जैसे ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
बैटरी लाइफ चलेगी लंबी
इस में 4400mAh की बैटरी के बावजूद ये फोन हल्का है और 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 30 मिनट में 70% चार्ज हो जाता है। इस के साथ ही यह वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
• इस में हेवी यूज में भी 6-7 घंटे स्क्रीन ऑन टाइम मिलता है और स्टैंडबाय में बैटरी ड्रेन बिल्कुल नहीं होती है। AI ऑप्टिमाइजेशन की वजह से बैकग्राउंड ऐप्स बैटरी नहीं लेते है।
लॉन्च प्राइस और बिक्री
Huawei Mate 70 Air को चाइना में 6 नवंबर 2024 को लॉन्च किया गया और ग्लोबल प्राइस स्टार्टिंग से इस के बेस वेरिएंट के लिए ₹59999 है। इस का प्रो वैरिएंट ₹69999 में आता है बहुत ही जल्दी इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा।
READ MORE - Redmagic 11 Pro हाइ एंड परफॉर्मेंस के साथ देगा शानदार और प्रीमियम डिजाइन एक साथ