Honor Robot Phone ने मचाया मार्केट में धमाल Ai फीचर के साथ मिलेगा रोबोटिक्स का कम्बिनेशन
Honor Robot Phone को कंपनी ने जब से टीज किया है तब से यह बहुत ही ज्यादा चर्चा में बना हुआ है क्योंकि एक तो यह बहुत ही अलग डिजाइन में आने वाला है वहीं इसके जो फीचर्स है वह बहुत एडवांस लेवल के है।
Honor Robot Phone ने मचाया मार्केट में धमाल Ai फीचर के साथ मिलेगा रोबोटिक्स का कम्बिनेशन
अभी हाल ही में Honor ने बहुत ही अलग तरह की टेक्नोलॉजी को मार्केट में पेश करके धमाल मचा दिया है सभी का ध्यान इसने अपनी और खींचा है हम बात कर रहे हैं Honor Robot Phone की जिस में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ Ai को भी ऐड किया गया है इसके साथ इसमें आपको रोबोटिक फीचर भी मिलने वाले हैं इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं।
Honor रोबोट फोन
Honor रोबोट फोन एक ऐसा डिवाइस है जो ट्रेडिशनल फोन से कहीं आगे जाता है। यहां रोबोटिक आर्म के जरिए कैमरा पॉप-अप होता है जो खुद से मूव करता है। यह इसलिए मूव करता है ताकि जो भी इमेज यह ले रहा है यह सही तरीके से ले सके और आपको बेहतर क्वालिटी के साथ साथ सही इमेज मिले।
करेगा कई काम एक साथ
Honor Robot Phone को केवल इमेज लेने के लिए नहीं बनाया गया है बल्कि यह आपके मोबाइल पर कुछ कंट्रोल भी कर सकता है। Honor का कहना है कि जहां फोन न सिर्फ कॉल्स और ऐप्स हैंडल करेगा बल्कि रियल-टाइम में स्मार्ट डिसीजन भी लेगा। अगर आसान तरीके से बताया जाए तो यह आपके लिए एक तरीके से पर्सनल असिस्टेंट का काम करेगा।
मिलेगी रोबोटिक्स डिजाइन
अगर इस के डिजाइन की बात करें तो Honor रोबोट फोन का बैक पैनल शानदार है। यहां इस में एक रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप छिपा हुआ है। Honor Robot Phone की खास बात ये है कि मेन AI कैमरा एक छोटे से रोबोटिक आर्म पर लगा है जो पॉप-अप होकर बाहर आता है।
READ MORE - गूगल पिक्सल अपडेट 2025 आया सिक्योरिटी पैच के साथ डिस्प्ले और ग्राफिक्स में भी मिलेंगे चेंजेज
रोबोटिक कैमरा फीचर
इसमें आपको रोबोटिक कैमरा फीचर मिलने वाला है जो कि इसे और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता है। यहां कैमरा मॉड्यूल स्लाइड ओपन होता है और फिर एक टिनी रोबोट आर्म बाहर निकलता है। ये आर्म रोटेटिंग मोटर से कंट्रोल होता है।
• अब आप चाहे ग्रुप फोटो ले रहे हों या एक्शन शॉट्स कैमरा खुद से एडजस्ट हो जाएगा। जो भी फोटोस लेना पसंद करते हैं जो भी फोटोग्राफर है उनके लिए यह बहुत ही खास रहने वाला है।
जानें क्या रहेगी प्राइस
इसके फीचर्स के हिसाब से इसकी कीमत भी रखी जाएगी हालांकि अभी तक कंपनी ने ऑफिस से ली तो और पर इसकी कीमत के बारे में नहीं बताया है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसके फीचर्स को देखते हुए इसकी कीमत ₹60000 से ₹80000 के बीच में रह सकती है।
कब होगा लॉन्च
Honor ने इस रोबोट फोन को अभी सिर्फ टीज किया है अगर इसके लांच होने की बात करें तो 2025 में इसका लॉन्च होना बहुत ही मुश्किल है और ये ऑफिशियली MWC 2026 में सामने आएगा। यहां MWC का मतलब है मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस जो हर साल बार्सिलोना में होता है।
इंडिया में अवेलेबिलिटी
सबसे पहले यह ग्लोबल तौर पर लॉन्च होगा उसके बाद में अगर इंडिया की बात करें तो इंडिया में Honor रोबोट फोन MWC 2026 के बाद यानी अप्रैल-मई 2026 तक आ सकता है। इसके लांच होने के बाद इसमें EMI ऑप्शन्स और बैंक डिस्काउंट्स की उम्मीद है।
READ MORE - अमेज़न पर iPhone 13 की कीमत में मिल रही है शानदार छूट ऑफर लिमिटेड टाइम तक