Honor Earbuds 4 प्रीमियम साउंड क्वालिटी के साथ हुई लॉन्च जानें इसके फीचर्स और कीमत
Honor Earbuds 4 लांच होने के बाद से ही काफी चर्चा में है क्योंकि इसमें आपको जहां एक तरफ पूरे दिन चलने वाली बैटरी मिल रही है वहीं इसमें नॉइस कैंसिलेशन का फीचर इतना शानदार दिया गया है कि वॉइस बहुत क्लियर मिलेगी।
Honor Earbuds 4 प्रीमियम साउंड क्वालिटी के साथ हुई लॉन्च जानें इसके फीचर्स और कीमत
Honor ने अभी हाल ही में अपने नए TWS ईयरबड्स,ल Earbuds 4 को अक्टूबर 2025 में चीन में लॉन्च किया है। अगर आप बेहतर साउंड क्वालिटी और लंबी बैटरी लाइफ चाहते हैं तो यह Earbuds आपके लिए बहुत ही ज्यादा खास रहने वाले हैं इसमें आपको बस सभी फीचर्स मिलेंगे जो आप चाहते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में बताते है।
मिलेगी प्रीमियम डिजाइन
Honor Earbuds 4 का डिजाइन ड्यूल टोन फिनिश के साथ आता है जो इसे काफी डिफरेंट लुक देता है। हर ईयरबड का वजन सिर्फ 5.3 ग्राम है जो इसे कान में लंबे समय तक पहनने के लिए बनाता है। ईयर टिप्स 15.6% सॉफ्ट किए गए हैं ताकि हर तरह के कानों में बेहतर फिटिंग हो सके और कस्टमर को किसी तरह की कोई भी दिक्कत ना हो।
साउंड क्वालिटी और ड्यूल ड्राइवर्स
इसमें आपको काफी बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी मिलेगी। इनमें 11mm + 6mm के टाइटेनियम-प्लेटेड डायनामिक ड्राइवर्स हैं इस वजह से साउंड क्लियर और बैलेंस्ड होता है। QQ Music Spatial Audio सर्टिफाइड होने के कारण 3D साउंड का एक्सपीरियंस भी मिलता है।
एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन
आपको इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन का फीचर भी देखने को मिलेगा। Earbuds 4 में 50dB तक की हाइब्रिड ANC मिलेगी जो माहौल के शोर को इफेक्टिव रूप से कम करता है। इसमें तीन ANC मोड्स और ड्यूल ट्रांसपेरेंसी मोड हैं जिससे यूजर अपने हिसाब से इसे देख सकता है।
READ MORE - Vivo TWS 5 Series हुई लॉन्च बेहतरीन साउंड के साथ मिलेगा मल्टी डिवाइस कनेक्शन जानें कीमत
AI बेस्ड कॉल नॉइज़ रिडक्शन
इसमें Ai टेक्नोलॉजी का बहुत ही खास इस्तेमाल किया गया है जिससे आपको और सुविधा मिल सके। AI तकनीक के साथ कॉल के दौरान शोर कम किया जाता है। इसमें आपको वॉइस इतनी क्लियर मिलती है कि ऐसा लगता है कि व्यक्ति आपके सामने खड़ा होकर यह बात कर रहा है।
बैटरी और चार्जिंग
इन ईयरबड्स की बैटरी लाइफ 9 घंटे प्रति चार्ज बिना ANC बंद के और 5 घंटे ANC चालू रहने पर चलती है। ए के चार्जिंग केस के साथ कुल बैटरी लाइफ 46 घंटे बिना ANC के और 25 घंटे ANC के साथ है। इस में 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग से 3 घंटे का प्लेबैक मिलता है।
बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स
इसमें आपको काफी बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह Bluetooth 5.3 सपोर्ट के साथ आने वाला है। जिस में Earbuds 4 में ऑटो पॉप-अप पेयरिंग, कम लेटेंसी गेमिंग मोड और मल्टी-डिवाइस पेयरिंग जैसे मॉडर्न फीचर्स हैं।
मिलेंगे स्मार्ट टच कंट्रोल्स
इस में टच कंट्रोल्स आपको देखने के लिए मिल जाएंगे आपको इसके लिए बार-बार मोबाइल हाथ में नहीं लेना पड़ेगा। इस में वॉल्यूम अप-डाउन के लिए स्वाइप और प्ले , पॉज के लिए डबल-टैप के लिए बटंस मिलेंगे।
• इसके साथ ही ट्रैक बदलने के लिए ट्रिपल टैप और लंबे प्रेस से वॉयस असिस्टेंट, पावर ऑफ और ट्रांसपेरेंसी मोड एक्टिवेट किया जा सकता है।
कीमत और बिक्री
Honor Earbuds 4 की प्राइस काफी किफायती रखी गई है। इस को चीन में करीब ₹4500 की कीमत पर लॉन्च किया गया है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसके ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं भारत में यह बहुत ही जल्द लांच होने वाले हैं।
READ MORE - Apple MacBook Pro M5 भारत में होगा 22 अक्टूबर से अवेलेबल जानें फीचर्स और कीमत