Hero Xtreme 160R 4V कॉम्बैट एडिशन हुआ ऑफीशियली लॉन्च जानें डिजाइन

Hero Xtreme 160R 4V Combat Edition अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है इसमें आपको न्यू कलर्स के साथ काफी नई टेक्नोलॉजी भी मिलने वाली है यह नया एडिशन लांच होने के बाद से चर्चा में बना हुआ है।

Nov 29, 2025 - 14:19
Hero Xtreme 160R 4V कॉम्बैट एडिशन हुआ ऑफीशियली लॉन्च जानें डिजाइन
Heromotocorp Official Website

Hero Xtreme 160R 4V कॉम्बैट एडिशन हुआ ऑफीशियली लॉन्च जानें डिजाइन 

अभी हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Xtreme 160R 4V Combat Edition लॉन्च किया है इसके लांच होने के बाद यह काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है क्योंकि इसके डिजाइन काफी यूनिक और प्रीमियम रखी गई है इसमें आपको कोई कलर कॉन्बीनेशंस मिल जाएंगे जो इसके लुक को और भी ज्यादा बेहतर बनाते हैं इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं। 

मिलेगा न्यू मिलिट्री ग्रीन मैट कलर

यह एडिशन लॉन्च होने के बाद से काफी ज्यादा चर्चा में है कॉम्बैट एडिशन का सबसे बड़ा हाईलाइट है इसका मैट मिलिट्री ग्रीन कलर जो कि इसे खास बनाता है। इस के टैंक पर ग्रे और ऑरेंज स्ट्राइप्स, ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स और Combat Edition का बैज इसे काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता है। 

मिलेंगे कई प्रीमियम फीचर्स

इसमें आपको कई सारे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं 160cc इतने सारे प्रीमियम फीचर्स एक साथ आए हैं कि यह कस्टमर को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है इसमें आपको राइड बाय वायर थ्रॉटल और 3 राइडिंग मोड्स देखने को मिलेंगे इन 3 राइडिंग मोड्स में रोड, रेन और स्पोर्ट शामिल है। इस में क्रूज कंट्रोल और नया फुल LED हेडलैंप दिया गया है। 

Heromotocorp Official Website

इंजन और परफॉर्मेंस

इसमें शानदार इंजन की वजह से आपको परफॉर्मेंस काफी बेहतर मिलेगी। इस में इंजन 163.2cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड है लेकिन अब राइड बाय वायर की वजह से थ्रॉटल रिस्पॉन्स बहुत स्मूथ और तुरंत हो गया है। 

• इस में पावर 16.6 bhp @ 8500 rpm का और टॉर्क 14.6 Nm @ 6500 rpm मिलेगी। इस के अलावा यह सिर्फ 4.8 सेकंड में 0-60 km/h जा सकती है। 

READ MORE - Mahindra XEV 9S 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV होगी आज लॉन्च जानें वेरिएंट्स और फीचर्स

सस्पेंशन और ब्रेकिंग

इसमें आपकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें सामने 37mm अपसाइड-डाउन गोल्डन फोक्स USD फोर्क्स और पीछे 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है। 

• इस में ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और सिंगल चैनल ABS दिया गया है। इस का ग्राउंड क्लीयरेंस 177 mm है इसलिए थोड़े बहुत खराब रास्तों पर भी दिक्कत नहीं होगी। 

Heromotocorp Official Website

डिजिटल कंसोल और कनेक्टिविटी

इसमें आपको काफी सारे डिजिटल फीचर्स भी मिलने वाले हैं और कनेक्टिविटी का भी कोई इश्यू नहीं रहेगा। इस में फुल डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है। इस के अलावा इस में कॉल अलर्ट, SMS अलर्ट, नेविगेशन टर्न बाय टर्न गाइडेंस और फाइंड माय व्हीकल जैसी सुविधाएँ हैं।

जानें लॉन्च डिटेल्स 

हीरो मोटोकॉर्प ने 27 नवंबर 2025 को अपनी सबसे पॉपुलर स्पोर्ट्स नेकेड बाइक Xtreme 160R 4V का नया टॉप-स्पेक वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिस का नाम Hero Xtreme 160R 4V कॉम्बैट एडिशन है। 

• ये सिर्फ़ एक नया कलर नहीं है बल्कि इसमें ढेर सारे नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी ऐड की गई है जो इसे 160cc सेगमेंट की सबसे एडवांस्ड बाइक बनाते हैं।

Heromotocorp Official Website

जानें क्या रहेगी कीमत 

Hero Xtreme 160R 4V Combat Edition की कीमत कस्टमर के हिसाब से काफी अफॉर्डेबल रखी गई है अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो दिल्ली में इसके एक्स शोरूम कीमत ₹134100 रखी गई है। हर राज्य के हिसाब से RTO और इंश्योरेंस अलग से लगेगा इस में ऑन-रोड प्राइस करीब 1.52–1.55 लाख तक जा सकता है। 

READ MORE - Tata Sierra 2025 हुई आज लॉन्च मिलेगा शानदार इंटीरियर जानें कीमत

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.