Google Gemini 3.0 Pro लाया AI के फील्ड में नए फीचर्स साथ में मिलेगा 3 महीने का फ्री ट्रायल

Google Gemini 3.0 Pro लांच होने के बाद से ही काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है क्योंकि इसमें पहले से ज्यादा अपडेट्स दिए गए हैं इसके साथ इसमें 3 महीने का फ्री ट्रायल इसे और भी ज्यादा खास बना रहा है।

Oct 24, 2025 - 17:53
Google Gemini 3.0 Pro लाया AI के फील्ड में नए फीचर्स साथ में मिलेगा 3 महीने का फ्री ट्रायल
Google Gemini Official Website

Google Gemini 3.0 Pro लाया AI के फील्ड में नए फीचर्स साथ में मिलेगा 3 महीने का फ्री ट्रायल

अगर आप भी लंबे टाइम से गूगल Gemini का यूज कर रहे हैं तो आपके लिए काफी अच्छी खुशखबरी है कि Google Gemini 3.0 Pro अब आपको और भी ज्यादा एडवांस्ड लेवल के फीचर्स अवेलेबल करवाएगी या आपको पेड़ और फ्री दोनों तरीके से मिल सकता है इसके फीचर्स इस की कीमत के बारे में डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में बताते हैं। 

Google Gemini 3.0 Pro

Google ने हाल ही में अपना सबसे शानदार AI मॉडल Gemini 3.0 Pro लॉन्च किया है। ये सिर्फ एक अपडेट नहीं है बल्कि जो भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज करते हैं उनके लिए या फीचर बहुत ही खास रहने वाला है।  

कब आया Gemini 3.0 Pro

Gemini 3.0 Pro को 9 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 बजे ऑफीशियली तौर पर लॉन्च किया गया था। आप को बता दें कि Google DeepMind की टीम ने इसे एक लाइव इवेंट में पेश किया। 

• वहीं कुछ डेवलपर्स को 15 अक्टूबर से अपग्रेड नोटिस मिलना शुरू हुआ लेकिन आम यूजर्स के लिए ये 9 अक्टूबर से ही अवेलेबल है।

The News Tv India Official

जानें कितना होगा खर्चा 

Gemini 3.0 Pro की कीमत $20 प्रति महीना यानी लगभग ₹1680 है। ये Google One AI Premium प्लान में आता है। अगर आप पहले से Gemini Advanced यूज कर रहे हैं तो आपके लिए यह अपग्रेड फ्री है। वहीं स्टूडेंट्स और छोटे बिजनेस के लिए 3 महीने का फ्री ट्रायल भी दिया जा रहा है। 

READ MORE - Red Magic 11 Pro Series हुई 2 मॉडल्स के साथ लॉन्च मिलेंगे एडवांस्ड फीचर्स

मिलेंगे कई नए फीचर्स 

इस बार Google ने मल्टीमॉडल रीजनिंग को अगले लेवल पर ले जाया है। इसका मतलब है कि यह टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो और कोड एक साथ समझ सकता है। 

• यह हिंदी, बंगाली, तमिल जैसी भारतीय भाषाओं में भी अब ये पहले से 40% बेहतर आंसर देता है। इसके अलावा यह लंबे डॉक्यूमेंट 1 लाख शब्द तक को एक बार में समझ लेता है।

The News Tv India Official

हिंदी में भी आया सुधार 

आपको बता दे कि इसकी हिंदी पहले भी काफी अच्छी थी लेकिन अब हिंदी में और भी ज्यादा सुधार आया है अगर आप Google Gemini 3.0 Pro से शुद्ध हिंदी में भी कुछ पूछते हैं तो आपको बिल्कुल सटीक जवाब मिल जाएगा। इसके अलावा अगर आप देसी या गांव की लैंग्वेज में भी पूछते हैं तो यह इस लैंग्वेज में आपको जवाब भी दे देगा। 

कोडिंग में भी करेगा मदद

अगर आप डेवलपर हैं तो Gemini 3.0 Pro आपके लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है। इस में Python, JavaScript, HTML जैसी किसी भी भाषा में कोड लिखवा सकते हैं। इस के साथ ही यह गलती बताता है इसे ऑप्टिमाइज़ करता है यहाँ तक कि पुराने कोड को मॉडर्न फ्रेमवर्क में कन्वर्ट कर देता है। 

The News Tv India Official

सेफ्टी और प्राइवेसी

Google हर बार आपकी प्राइवेसी का ध्यान रखना है इस बार इसमें यह सिक्योरिटी और भी ज्यादा बढ़ा दी है आपकी प्राइवेसी आपका डाटा बिल्कुल भी कहीं लिख नहीं होगा। 

• इस में आपकी चैट अपने फोन पर ही रहती है सर्वर पर नहीं जाती अगर आप चाहें तो यह सर्वर पर नहीं जाएगी। यह गलत शब्द और गाली को 98% सटीकता से फ़िल्टर करता है। बच्चों के लिए इस में Kid-Safe Mode भी है।

क्या रहेगा प्रोसेस 

इसे एक्टिवेट करने का प्रोसेस बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले Google One ऐप खोलें उस में AI Premium चूज करें उसके बाद Gemini 3.0 Pro एक्टिवेट कर लें।  

READ MORE - Nothing OS 4.0 बनाएगा यूजर इंटरफेस को और भी खास मिलेगा क्लियर व अट्रैक्टिव इंटरफेस

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.