G Shock Nano Ring वॉच हुई लॉन्च अब मिलेगी स्टाइलिश रिंग शेप में जानें कीमत
G Shock Nano Ring Watch को कई जगह ऑलरेडी लॉन्च किया जा चुका है यह साइज में इतनी छोटी है कि आप इसे अपनी रिंग में पहन सकते हैं इसमें बड़ी वॉच वाले सभी फीचर्स ऐड किए गए हैं।
G Shock Nano Ring वॉच हुई लॉन्च अब मिलेगी स्टाइलिश रिंग शेप में जानें कीमत
Casio ने अभी हाल ही में जी-शॉक नैनो रिंग वॉच को लांच किया है इसे बाकी सभी घड़ियों से अलग माना जा रहा है क्योंकि यह नॉर्मल साइज में नहीं आने वाली है यह आपको रिंग सेट में मिलेगी जिसे आप उंगली में पहन सकते हैं इसके बेहतरीन फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के वजह से काफी फेमस हो रही है G Shock Nano Ring Watch से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते हैं।
मिलेगी स्टाइलिश डिज़ाइन
जी शॉक नैनो का डिज़ाइन आपको काफी क्लासिक और स्टाइलिश मिलने वाली है लेकिन यह एक रिंग के रूप में आती है जो आपकी उंगली पर आसानी से फिट हो जाती है। इसका केस साइज़ सिर्फ 23.4 mm × 20 mm × 7.5 mm है। इस का स्टेनलेस स्टील के बटन, बकल और केस बैक इसे प्रीमियम लुक देते हैं जबकि बैंड में एडजस्टमेंट होल्स मिलेंगे।
मिलेंगे बेहतर कलर्स
यह रिंग वॉच तीन अट्रैक्टिव कलर्स में आने वाली है जो इसे और भी ज्यादा प्रीमियम बनाती है जिस में ब्लैक , रेड ओर येलो कलर शामिल है इस का ब्लैक वर्शन क्लासिक और वर्सेटाइल है जो किसी भी आउटफ़िट के साथ मैच करता है। रेड कलर एनर्जेटिक यूज़र्स के लिए आइडियल है जबकि येलो एक बोल्ड स्टेटमेंट बनाता है।
आएगी सेफ्टी फीचर्स के साथ
इसमें आपकी सेफ्टी का बहुत अच्छा ध्यान रखा गया है यह शॉक-रेज़िस्टेंट स्ट्रक्चर से लैस है जो डेली की प्रॉब्लम से बचाती है। इस में 200 मीटर की वॉटर रेज़िस्टेंस इसे स्विमिंग या बारिश में यूज करने लायक बनाती है। इस के छोटे साइज़ के बाद भी Casio ने इसे वैसी ही टफ़नेस दी है जैसी बड़ी घड़ियों में होती है।
READ MORE - Meta Whatsapp Ai Chatbot होगा 2026 से Ban जानें इसके पीछे की वजह और इफेक्ट
मिलेंगे कई मुख्य फीचर्स
इस छोटी वॉच में कई बड़े फीचर्स दिए गए है यह सेकंड तक का समय दिखाती है इस के साथ ही कैलेंडर, एलईडी बैकलाइट, स्टॉपवॉच और डुअल टाइम फंक्शन भी दिया गया हैं। इस में डुअल टाइम से आप दो अलग-अलग टाइम ज़ोन एक साथ देख सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और बैटरी लाइफ़
नैनो रिंग को बनाने में Casio ने हाई-डेंसिटी माउंटिंग टेक्नोलॉजी का यूज किया है जिससे कंपोनेंट्स को मिनिएचराइज़ किया गया और बैटरी को भी छोटा बनाया गया है। इस में स्टेनलेस स्टील पार्ट्स इसे ड्यूरेबल बनाते हैं। इसका बेज़ल और बैंड को इंजेक्शन मोल्डिंग टेक्नोलॉजी से बनाया गया है।
लॉन्च डेट और बिक्री
जी-शॉक नैनो रिंग वॉच को ऑफीशियली तौर पर 21 अक्टूबर 2025 में जापान में लॉन्च किया गया था और जापान में इसकी बिक्री 8 नवंबर 2025 से शुरू हो जाएगी इस धीरे-धीरे बाकी सभी कंट्री में भी लॉन्च किए जाने की तैयारी की जा चुकी है बहुत ही जल्दी इंडिया में भी लॉन्च की जाएगी।
जानें क्या रहेगा प्राइस
इस नैनो वॉच की कीमत की बात करे तो लगभग 14300 जापानी येन यानी करीब 110 अमेरिकी डॉलर रखी गई है। अगर इसकी भारत में कीमत की बात करें तो अभी तक ऑफीशियली तौर पर इसकी कीमत भारत के लिए नहीं बताई गई है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत 8000 से 10000 रुपये के बीच हो सकती है।
READ MORE - JioSaavn ने पेश किया Limited Time Annual Plan जिस में मिलेंगे कई सारे फायदे