Force Traveller 3350 Super बनाएगा आपके सफर को शानदार जानें फीचर्स और कीमत
Force Traveller 3350 Super आप के फैमिली ट्रिप के लिए सबसे बढ़िया साबित होगी क्योंकि इसमें सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है इसके साथ ही इसमें फीचर्स भी काफी तगड़ी ऐड किए गए हैं ताकि आपका सफर अच्छा हो।
Force Traveller 3350 Super बनाएगा आपके सफर को शानदार जानें फीचर्स और कीमत
अगर आपको भी ट्रैवल करने का शौक है और आप अपनी फैमिली के साथ ट्रैवल करना चाहते हैं तो आपको बता दे कि यह आपके लिए काफी बढ़िया साबित हो सकती है क्योंकि इसमें आप काफी कंफर्टेबल तरीके से ट्रेवल कर सकेंगे और इसमें एडवांस्ड लेवल के फीचर्स आपके ट्रैवल को काफी शानदार बनाएंगे। यह मिनी बस जैसा मॉडल फोर्स मोटर्स द्वारा बनाया गया है इसकी क्वालिटी काफी मजबूत रखी गई है।
जानें प्राइस और वेरिएंट
फोर्स ट्रैवलर 3350 सुपर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 14.5 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 18 लाख रुपये तक जाती है। यह प्राइस बेसिक 9-सीटर से लेकर 14-सीटर पर डिपेंड करती है।
• 2025 में होने वाले अपडेट्स के साथ कीमतों में थोड़ा सा चेंज हो सकता है। इस में जीएसटी और इंश्योरेंस जोड़ने पर ऑन-रोड प्राइस 16-20 लाख के बीच आ जाता है।
इंजन और पावरट्रेन
इसकी परफॉर्मेंस आपको काफी अच्छी मिलेगी आपको इसमें इंजन भी काफी पावरफुल देखने को मिलेगा। इस में 2.6-लीटर का फोर्स क्राइम्पल इंजन लगा है जो 115 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
• Force Traveller 3350 Super डीजल इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है जो स्मूथ एक्सीलरेशन देता है। अगर स्पीड की बात करें तो हाईवे पर 80-90 किमी/घंटा की स्पीड आसानी से बनाए रखता है।
READ MORE - Honda Rebel 300 बाइक भारत में जल्द आयेगी E-Clutch टेक्नोलॉजी के साथ जानें कीमत
डिजाइन और एक्सटीरियर स्टाइलिंग
फोर्स ट्रैवलर 3350 सुपर का एक्सटीरियर सिंपल लेकिन मजबूत लुक वाला है जिसमें बॉक्सी शेप और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस जो कि 180 एमएम है देखने को मिलेगा। इस में सुपर वेरिएंट में नए एलईडी हेडलैंप्स और बॉडी कलर बंपर्स जोड़े गए हैं जो इसे मॉडर्न टच देते हैं।
इंटीरियर और फीचर्स
इस में अंदर का केबिन स्पेशियस है जहां 9 से 14 सीटों का ऑप्शन मिलता है। इस के सुपर मॉडल में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और रियर एसी वेंट्स स्टैंडर्ड हैं।
• Force Traveller 3350 Super के डैशबोर्ड पर एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो स्पीड, फ्यूल और टेम्परेचर दिखाता है। इस में ड्राइवर को पावर स्टीयरिंग और टिल्टेबल स्टेयरिंग व्हील मिलता है।
सेफ्टी और सिक्योरिटी
Force Traveller 3350 Super मैं सेफ तो सिक्योरिटी का बहुत ही अच्छा ध्यान रखा गया है। इसमें डुअल एयरबैग्स ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए दिए गए है।
• Force Traveller 3350 Super के सुपर वेरिएंट में रियर पार्किंग सेंसर्स और सीटबेल्ट रिमाइंडर जोड़े गए हैं। बॉडी का हाई स्ट्रेंथ स्टील फ्रेम क्रैश प्रोटेक्शन देता है। यह आपके लिए काफी सेफ रहने वाली है।
फ्यूल एफिशिएंसी और माइलेज
अगर इसके माइलेज की बात करें तो यह 10-12 किमी/लीटर और हाईवे पर 14-16 किमी/लीटर का माइलेज देता है।जो इसके साइज के लिए अच्छा है।
• Force Traveller 3350 Super के सुपर वेरिएंट में इको मोड और बेहतर एयरोडायनामिक्स की वजह से फ्यूल सेविंग 5% तक बढ़ जाती है। इस में डीजल इंजन की वजह से रनिंग कॉस्ट कम रहती है। इस में कंपनी 50000 किमी तक की वारंटी देती है।
READ MORE - Triumph Trident 800 जल्द होगी भारत में लॉन्च मॉडर्न लुक के साथ मिलेगा ट्रिपल सिलेंडर इंजन