राजस्थान में पहली बार — गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने शुरू की USFDA द्वारा प्रमाणित अत्याधुनिक रोबोट से नी रिप्लेसमेंट सर्जरी

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए VELYS Robotic-Assisted Solution के माध्यम से सफल रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की शुरुआत की गयी है।

Nov 9, 2025 - 15:22
राजस्थान में पहली बार — गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने शुरू की USFDA द्वारा प्रमाणित अत्याधुनिक रोबोट से नी रिप्लेसमेंट सर्जरी
राजस्थान में पहली बार — गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने शुरू की USFDA द्वारा प्रमाणित अत्याधुनिक रोबोट से नी रिप्लेसमेंट सर्जरी
राजस्थान में पहली बार — गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने शुरू की USFDA द्वारा प्रमाणित अत्याधुनिक रोबोट से नी रिप्लेसमेंट सर्जरी

उदयपुर : राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर ने शुरू की है VELYS Robotic-Assisted Solution तकनीक से रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी — जो पूरी तरह USFDA प्रमाणित और अत्याधुनिक है।

यह अत्याधुनिक तकनीक बिना किसी प्री-ऑपरेटिव सीटी या एमआरआई स्कैन के सर्जरी को और अधिक सटीक, सुरक्षित और व्यक्तिगत बनाती है।

राजस्थान में स्वास्थ्य क्रांति का नया अध्याय

गीतांजली हॉस्पिटल के अनुभवी ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रामावतार सैनी और डॉ. हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने इस रोबोट की मदद से सफल सर्जरी कर यह साबित कर दिया है कि अब प्रदेश के मरीजों को विश्वस्तरीय ऑर्थोपेडिक सुविधाएँ अपने ही राज्य में मिल सकेंगी।

इस उपलब्धि के बाद राजस्थान उन चुनिंदा राज्यों में शामिल हो गया है जहाँ इतनी उन्नत तकनीक से नी रिप्लेसमेंट सर्जरी संभव हो पाई है।

गीतांजली ग्रुप का संकल्प – “विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ, अब अपने प्रदेश में”

इस अवसर पर गीतांजली ग्रुप के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने कहा,

“हमारा विज़न सदैव यही रहा है कि प्रदेश के हर नागरिक को अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ अपने राज्य में ही मिले। ‘VELYS रोबोटिक सर्जरी सिस्टम’ इस दिशा में हमारा एक और मजबूत कदम है।”

उन्होंने आगे कहा,

“अब उदयपुर में भी देश के बड़े महानगरों जैसी परिष्कृत और एडवांस चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हैं। मरीजों को अब बेहतर उपचार के लिए दिल्ली या मुंबई जाने की जरूरत नहीं — श्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएँ अब उदयपुर में ही साकार हैं।”

क्या है VELYS रोबोटिक तकनीक?

यह तकनीक सर्जन को रीयल-टाइम डेटा और इमेजलेस प्लानिंग प्रदान करती है, जिससे प्रत्येक मरीज की शारीरिक संरचना के अनुसार सटीक घुटना प्रत्यारोपण किया जा सकता है।

VELYS प्रणाली पूरी तरह सर्जन-नियंत्रित और इमेजलेस है, जो ऑपरेशन के दौरान हड्डियों और लिगामेंट्स के संतुलन को बरकरार रखती है, जिससे सर्जरी की सटीकता और परिणाम की गुणवत्ता दोनों में जबरदस्त सुधार होता है।

VELYS तकनीक की प्रमुख विशेषताएँ:

 Cost Effective – मरीज को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा

 अत्यधिक सटीकता और दीर्घकालिक स्थिरता

कम कट और बिना Soft Tissue नुकसान के सर्जरी

तेज़ रिकवरी और कम दर्द

मरीज उसी दिन चलने में सक्षम

हर मरीज के लिए Personalized Surgery Planning

मरीजों के लिए बड़ी राहत

VELYS तकनीक से सर्जरी के बाद मरीजों को कम दर्द, तेज़ रिकवरी और बेहतर चलने की क्षमता मिलती है। यही कारण है कि इसे अब नी रिप्लेसमेंट सर्जरी का भविष्य कहा जा रहा है।

गीतांजली हॉस्पिटल ने इस कदम के साथ यह साबित कर दिया है कि राजस्थान अब केवल पर्यटन और संस्कृति के लिए नहीं, बल्कि विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाओं के लिए भी जाना जाएगा।

News Tv India हिंदी News Tv India डेस्क प्रतिष्ठित पत्रकारों की पहचान है। इससे कई पत्रकार देश-दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत की खबरें साझा करते हैं।