Emmvee Photovoltaic Ipo Gmp डिटेल्स आई सामने जानें सब्सक्रिप्शन और वित्तीय स्थिति
Emmvee Photovoltaic Ipo की सभी डेट सामने आ चुकी है। इसमें निवेशकों ने भी बहुत ज्यादा इंटरेस्ट दिखाया है अभी वर्तमान में कंपनी की स्थिति बहुत ही ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है जो अच्छी बात है।
Emmvee Photovoltaic Ipo Gmp डिटेल्स आई सामने जानें सब्सक्रिप्शन और वित्तीय स्थिति
एमवी फोटोवोल्टिक सोलर एनर्जी सेक्टर की एक स्ट्रांग कंपनी है जो भारत में सोलर पैनल बनाने में काफी आगे है। कंपनी अब अपना आईपीओ ला रही है जिससे निवेशकों को एनर्जी मार्केट में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। निवेदक विश्व में काफी उत्साह दिखा रहे हैं इस आर्टिकल में आपको इसकी जीएमपी और वित्तीय स्थिति से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल्स में बताएंगे।
Emmvee Photovoltaic
एमवी ग्रुप की शुरुआत 1992 में बैंगलोर से हुई थी। कंपनी सोलर पीवी मॉड्यूल बनाती है और ईपीसी सर्विसेज देती है। अभी इसके पास 2.5 गीगावाट से ज्यादा की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी है। इस में कंपनी मोनोक्रिस्टलाइन और पॉलीक्रिस्टलाइन दोनों तरह के पैनल बनाती है। इस में पिछले 30 सालों में 1.5 गीगावाट से ज्यादा इंस्टॉलेशन कर चुकी है।
Emmvee Photovoltaic Ipo
Emmvee Photovoltaic Ipo पूरी तरह फ्रेश इश्यू है इस का कुल साइज ₹750 करोड़ है। इस का प्राइस बैंड ₹95 से ₹100 प्रति शेयर रखा गया है।
• इस का लॉट साइज 150 शेयरों का है यानी रिटेल निवेशक को कम से कम ₹15000 लगाने होंगे। इस का आईपीओ 20 नवंबर 2025 को खुलेगा और 22 नवंबर को बंद होगा। इस की लिस्टिंग 27 नवंबर को एनएसई और बीएसई पर होगी।
इसके फंड का यूज
कंपनी ₹500 करोड़ नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पर लगाएगी जो कर्नाटक में 3 गीगावाट की एक्स्ट्रा कैपेसिटी जोड़ेगा। इस में ₹150 करोड़ कर्ज चुकाने में जाएंगे जिससे इस की बैलेंस शीट मजबूत होगी। इस के बाकी ₹100 करोड़ वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉर्पोरेट कामों में यूज होंगे। यह कंपनी अपनी स्थिति को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है।
READ MORE - जानें lenskart IPO GMP का लेटेस्ट वर्तमान डाटा लिस्टिंग डेट आई सामने जानें डिटेल्स में
कंपनी की वित्तीय स्थिति
अब हम इस कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करते हैं जिसमें मार्च 2025 तक के ऑडिटेड नंबर्स दिखाते हैं कि रेवेन्यू ₹1850 करोड़ था जो पिछले साल से 28% ज्यादा है। इस का नेट प्रॉफिट ₹185 करोड़ रहा है मार्जिन 10% के आसपास रहा है।
• इस का ईबीआईटीडीए मार्जिन 18% है। कंपनी का डेट इक्विटी रेशियो 0.8 है जो इंडस्ट्री एवरेज से अच्छा है। इस का पिछले तीन साल में सीएजीआर रेवेन्यू 25% और प्रॉफिट 32% रहा है।
जानें ग्रे मार्केट प्रीमियम
अगर इस के जीएमपी की बात करें तो 8 नवंबर 2025 तक इस का जीएमपी ₹22 चल रहा है। ग्रे मार्केट में शेयर ₹122 पर ट्रेड हो रहे हैं। इस का प्रीमियम 22% है। इस का पिछले हफ्ते जीएमपी ₹15 से शुरू होकर ₹25 तक गया और अब काफी स्टेबल है। कोस्टा के अनुसार इस की डिमांड काफी मजबूत है।
जानें सब्सक्रिप्शन स्टेटस
अगर इस के सब्सक्रिप्शन स्टेटस की बात करें तो इस का पहले दिन ही रिटेल कैटेगरी 1.5 गुना भरने की पॉजिबिलिटी है। इस का क्यूआईबी हिस्सा 40% तक जा सकता है।
• इस का पिछले सोलर आईपीओ जैसे वारी रिन्यूएबल्स 12 गुना भरा था। एमवी का मजबूत ब्रांड और सरकारी पीएलआई स्कीम से फायदा मिलेगा। इस में कुल मिलाकर 8-10 गुना सब्सक्रिप्शन आसानी से हो सकता है।
निवेशक ध्यान दे
अगर आप किसी भी कंपनी में निवेश करते हैं तो इससे पहले उसकी पूरी जानकारी और डाटा का अच्छे से एनालिसिस जरूर कर लें।
READ MORE - Groww Ipo Subscription स्टेटस घर बैठे करें चेक लिस्टिंग डेट आई सामने जानें डिटेल्स में