Dev Accelerator IPO की लिस्टिंग डेट आई सामने जानें प्राइस बैंड और लॉट साइज डिटेल्स में
Dev Accelerator IPO बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो रहा है क्योंकि इसमें जितनी वृद्धि देखने को मिली है उतना ही ज्यादा लोगों ने इसमें इंटरेस्ट भी दिखाया है इसकी आईपीओ लिस्टिंग की डेट्स भी आ गई है।
Dev Accelerator IPO की लिस्टिंग डेट आई सामने जानें प्राइस बैंड और लॉट साइज डिटेल्स में
Dev Accelerator IPO इन दिनों बहुत ही ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। इस में निवेशक अपना बहुत ही ज्यादा इंटरेस्ट दिखा रहे है। इसके साथ ही इसकी आईपीओ की डेट्स भी बता दी गई है। इसके बारे में डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।
Dev Accelerator IPO
Dev Accelerator का IPO सितंबर 2025 में लॉन्च हुआ है जिसमें कंपनी ने 2.35 करोड़ नए शेयर जारी किए हैं। यह एक फुली फ्रेश इश्यू है जिसकी कीमत ₹56 से ₹61 प्रति शेयर के बीच रखी गई है। इस IPO का कुल आकार ₹143.35 करोड़ है। कंपनी का मकसद इस फंड का इस्तेमाल नए कोवर्किंग स्पेस खोलने, कर्ज चुकाने और अन्य कॉर्पोरेट खर्चों में करना है।
Dev Accelerator IPO का GMP
Dev Accelerator का जीएमपी ₹9 होने का मतलब है कि अगर आप IPO में ₹61 प्रति शेयर पर खरीदते हैं तो लिस्टिंग के दिन यह ₹70 तक जा सकता है। इससे निवेशकों को शुरुआती समय में अच्छा लाभ मिलने की संभावना बनती है लेकिन ध्यान दें कि ये प्रीमियम बाजार के मूड पर निर्भर करता है और इसमें उतार-चढ़ाव हो सकता है।
IPO प्राइस बैंड और लॉट साइज
Dev Accelerator IPO की कीमत ₹56 से ₹61 प्रति शेयर के बीच है। इस हिसाब से न्यूनतम निवेश ₹14335 से शुरू होता है। निवेशक इस IPO में एक से ज्यादा लॉट्स भी खरीद सकते हैं। इस तरह का लॉट साइज आमतौर पर मध्यम और बड़े निवेशकों के लिए उपयुक्त होता है।
READ MORE - Amanta Healthcare IPO एलॉटमेंट स्टेटस हुआ जारी चेक करें अपना स्थिति , जानें पूरी प्रक्रिया
कंपनी का बिजनेस मॉडल
Dev Accelerator मुख्य रूप से कोवर्किंग और फ्लेक्सिबल ऑफिस स्पेस प्रदान करती है। कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में अपना मजबूत नेटवर्क स्थापित किया है।
• यह मॉडल आज के बदलते वर्क कल्चर को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जो remote work और कस्टमाइज्ड ऑफिस स्पेस को प्राथमिकता देता है।
IPO की मुख्य उद्देश्य
Dev Accelerator IPO से जुटाए गए फंड का 73 करोड़ रुपये नए ऑफिस स्पेस के फर्निशिंग और सेंटर फिजिकल सेटअप पर खर्च किया जाएगा। इसके साथ ही लगभग 35 करोड़ रुपये कंपनी के कर्ज चुकाने में इस्तेमाल होंगे और बाकी राशि सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए रखी गई है।
IPO लिस्टिंग और सब्सक्रिप्शन स्टेटस
IPO की सब्सक्रिप्शन तेजी से बढ़ रही है। पहले दिन ही IPO 1.15 गुना सब्सक्राइब हो गया था और रिटेल कैटेगरी में यह 5.65 गुना तक सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के शेयर 17 सितंबर 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।
GMP में उतार-चढ़ाव और जोखिम
ग्रे मार्केट प्रीमियम हमेशा स्थिर नहीं रहता यह बाजार की ताजी स्थिति और निवेशकों के मूड के मुताबिक बदलता रहता है। इसलिए जीएमपी को केवल एक सूचकांक के तौर पर लेना चाहिए जबकि निवेश निर्णय कंपनी के फंडामेंटल, रेटिंग और व्यक्तिगत रिस्क टॉलरेंस पर आधारित होने चाहिए।
Dev Accelerator IPO में निवेश
यह टीयर-2 शहरों में कंपनी की मजबूत पकड़, फ्लेक्सिबल ऑफिस स्पेस की मांग का बढ़ना और अंतरराष्ट्रीय विस्तार की योजना इस IPO के लिए आकर्षक कारण हैं। बीते वर्ष कंपनी ने अपने राजस्व में अच्छी बढ़ोतरी दिखाई है जो भविष्य की ग्रोथ का संकेत देता है।
निवेशकों के लिए सावधानियां
इस IPO में संभावना है लेकिन कंपनी के कुछ बड़े सेंटर एक ही क्षेत्र में सीमित हैं जिससे जोखिम बढ़ता है। इसके अलावा फाइनेंस कॉस्ट और रेंटल खर्च बढ़ने से प्रॉफिट मार्जिन कम हो सकता है। इसलिए निवेशकों को पूरी जानकारी लेकर ही निर्णय लेना चाहिए।
READ MORE - Urban Company IPO की स्थिति आई सामने , जानें कंपनी की लिस्टिंग डेट ओर वित्तीय स्थिति