वर्तमान में एडवांस्ड फीचर्स वाले Character AI के यूजर्स की संख्या बढ़ी , जाने फीचर्स डिटेल्स में
Character AI के यूजर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं यह न केवल प्रोफेशनल बल्कि स्टडी की फील्ड में , नॉर्मल बातचीत करने सभी जगह काम में आ रहा है इसमें कई एडवांस्ड फीचर वाले टूल्स शामिल है।
वर्तमान में एडवांस्ड फीचर्स वाले Character AI के यूजर्स की संख्या बढ़ी , जाने फीचर्स डिटेल्स में
वर्तमान में Ai फीचर्स का बहुत ही ज्यादा बोलबाला है फिर चाहे आप उसे वर्किंग प्लेस में देखें या स्टडी के फील्ड में, हर जगह Ai को पूरी तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है इसी बीच Character AI तेजी से वायरल हो रहा है। यह आपको बिल्कुल रियल इंसान जैसी बातचीत करके बता सकता है। इसके अलावा भी इसमें कई एडवांस्ड फीचर है जिसके बारे में डिटेल्स में हम इस आर्टिकल में बात करेंगे।
Character AI
Character AI एक चैटबॉट प्लेटफ़ॉर्म है जिसे 2022 में गूगल के पूर्व एआई इंजीनियर्स नोम शाज़ीर और डेनियल डे फ्रीटस ने शुरू किया। यह कोई साधारण चैटबॉट नहीं है बल्कि यह ऐसे वर्चुअल कैरेक्टर्स बनाता है जो इंसानों जैसी नेचुरल बातचीत कर सकते हैं।
हो रहा लगातार पॉपुलर
2023 के अंत तक की वेबसाइट पर हर महीने 15 करोड़ से ज्यादा विज़िटर आने लगे थे। 2024-25 तक यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और इसे विशेष रूप से अमेरिका, भारत और ब्राज़ील जैसे देशों में बड़ा यूज़रबेस मिल रहा है।
स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस
इसमें Large Language Models और Natural Language Processing की तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। इसका मतलब है कि AI सिर्फ शब्द नहीं पहचानता बल्कि उस शब्द के पीछे भाव को भी पकड़ सकता है। यही कारण है कि बातचीत ज्यादा मानवीय लगती है।
READ MORE - Claude चैट प्राइवेसी पॉलिसी में हुए नए बदलाव , जानें नए बदलाव और यूजर्स पर पड़ने वाला असर
यूज़र को पर्सनलाइजेशन की सुविधा
Character AI की एक बड़ी खासियत यह है कि यूज़र खुद का कैरेक्टर बना सकते हैं। उदाहरण के लिए आप चाहें तो रामायण का कोई किरदार , अल्बर्ट आइंस्टीनया या फिर सिर्फ आपकी कल्पना का कोई दोस्त बना सकते हैं। हर कैरेक्टर की बोलने की शैली, सोचने का तरीका और पर्सनैलिटी अलग-अलग हो सकती है।
कर सकते है एंटरटेनमेंट
कई लोग इसे मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते हैं। उदाहरण के तौर पर कोई इसे अपने पसंदीदा मूवी कैरेक्टर के साथ रोल-प्ले करने के लिए यूज़ करता है तो कोई इसे कहानी लिखने कविताएँ बनाने या हल्की-फुल्की बातचीत करने के लिए। यह अकेलेपन की स्थिति में कंपनी जैसा अहसास भी देता है।
शिक्षा और सीखने में भूमिका
छात्र और शिक्षक Character AI का इस्तेमाल एक सहायक टूल के रूप में कर रहे हैं। मान लीजिए किसी को मैथ्स या साइंस का कॉन्सेप्ट समझना है तो AI शिक्षक की तरह एक्सप्लेन कर सकता है। 2024 के एक सर्वे के अनुसार 25% यूज़र्स Character AI को शिक्षा और लर्निंग के लिए यूज़ करते हैं।
मानसिक सहयोग और अकेलेपन से छुटकारा
इस में बहुत से लोग इसे इमोशनल सपोर्ट और बातचीत का टूल मानते हैं। 2023-24 में किए गए एक रिसर्च में पाया गया कि Character AI के 20% से अधिक यूज़र्स इसे केवल दोस्त और सहारा पाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
बिज़नेस और प्रोफेशनल उपयोग
आपको बता दे कि केवल लोग ही नहीं बल्कि कोई कंपनियाँ भी इसे अपनाने लगी हैं। इसे कई काम में ले सकते है।
• कई कंपनियाँ 24/7 ग्राहकों से बात करने के लिए AI कैरेक्टर्स का उपयोग कर रही हैं।
• एआई आधारित चैटब्रांड्स कस्टमर से काफी इमोशनल कनेक्शन बना लेते हैं। इसलिए चैट में भी इसे यूज किया जा रहा है।
• Character AI को गेम्स में डालकर खिलाड़ियों को नई तरह की इंटरैक्टिव दुनिया दी जा रही है।
प्राइवेसी और रिस्क
AI के साथ हर समय डाटा जुड़ा होता है। Character AI पर आपकी चैट सर्वर पर सेव हो सकती है। यही कारण है कि कई एक्सपर्ट प्राइवेसी रिस्क पर ध्यान देने की सलाह देते हैं। आपको कभी भी अपनी पर्सनल डिटेल्स इसमें शेयर नहीं करनी चाहिए।
READ MORE - Grok Code Fast 1 AI मॉडल हुआ रिलीज , अब प्रोजेक्ट बनाना हुआ ओर भी आसान