iOS 18.7.2 से iPhone में आई अपडेट आज ही चेक करें और करें इंस्टॉल जानें पूरा प्रोसेस

iOS 18.7.2 का एप्पल मोबाइल में अपडेट आ चुका है अगर आपने अभी तक इंस्टॉल नहीं किया है तो आपको सेटिंग्स में जाकर चेक करना चाहिए यह बहुत ही बड़ा सिक्योरिटी अपडेट है जो आपके फोन को सेफ रखेगा।

Nov 8, 2025 - 23:12
iOS 18.7.2 से iPhone में आई अपडेट आज ही चेक करें और करें इंस्टॉल जानें पूरा प्रोसेस
Canva Official Website

iOS 18.7.2 से iPhone में आई अपडेट आज ही चेक करें और करें इंस्टॉल जानें पूरा प्रोसेस

एप्पल ने हाल ही में iPhone यूजर्स के लिए iOS 18.7.2 अपडेट रिलीज कर दिया है। यह एक छोटा सा अपडेट है लेकिन यह बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट रहने वाला है क्योंकि यह एक तरीके से सिक्योरिटी अपडेट है जो आपके मोबाइल को और भी ज्यादा सीकर बनाएगा अगर आप अभी तो पुराने वर्जन पर है तो आपको इसे बहुत ही जल्द इंस्टॉल कर लेना चाहिए ताकि आप सिक्योरिटी के साथ अपना मोबाइल यूज कर सकें। 

जानें अपडेट और डिवाइस सपोर्ट

iOS 18.7.2 का साइज डिवाइस के मॉडल पर डिपेंड करता है, लेकिन नॉर्मली पर यह 200-300 MB के आसपास होता है। यह अपडेट iPhone XR से लेकर नए iPhone 16 सीरीज तक सभी सपोर्टेड मॉडल्स के लिए अवेलेबल है। 

• अगर आपका फोन iOS 18 चला रहा है तो आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। पुराने मॉडल्स जैसे iPhone 8 या SE वाले यूजर्स को चेक करना चाहिए कि उनका डिवाइस सपोर्टेड है या नहीं है इसे आप सेटिंग में जाकर चेक कर सकते हैं। 

Canva Official Website

सिक्योरिटी फिक्सेस की डिटेल्स

इस अपडेट में ऐपल ने कई सिक्योरिटी वल्नरेबिलिटी को पैच किया है। इस के वेबकिट इंजन में कुछ बग थे जो हैकर्स को आपके फोन में घुसने का मौका दे सकते थे। अब ये प्रॉब्लम ठीक हो गई हैं जिससे ब्राउजिंग और ऐप यूज करते समय आपका डेटा सेफ रहेगा। • ऐपल की ऑफिशियल नोट्स में CVE-2025-XXXX जैसे कोड्स मैं आपको देखने को मिल जाएंगे जो कि अगर आप प्रोफेशनल यूजर है तो आपकी बहुत ही ज्यादा काम आएगा। 

READ MORE - अब Google Gemini 2.5 Pro मिलेगा 50 करोड़ से भी ज्यादा Jio यूजर्स को बिल्कुल फ्री

परफॉर्मेंस में आयेगा सुधार

यह अपडेट खास रूप से सिक्योरिटी फोकस्ड है लेकिन यूजर्स को बैटरी लाइफ में हल्का इंप्रूवमेंट और ऐप्स के क्रैश होने की प्रॉब्लम में कमी हो सकती है। अगर आपका फोन पहले धीमा चल रहा था तो अपडेट के बाद यह थोड़ा स्मूद हो जाएगा। 

• इसकी टेस्टिंग में अभी देखा गया है कि यह मल्टीटास्किंग काम भी बहुत ही ज्यादा अच्छे से कर सकती है अगर आपके पास कोई पुराना आईफोन मॉडल है तो यह बहुत ही अच्छे से काम करेगी। 

Canva Official Website

अपडेट कैसे इंस्टॉल करें

इसे अपडेट करना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले आप सेटिंग्स का ऐप खोलें वहां पर जनरल में जाए वहां आपको सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन मिल जाएगा आपको उसे पर क्लिक करना है। 

• अगर यह ऑलरेडी अपडेटेड है तो वहां पर कुछ नहीं आएगा लेकिन अगर आपको अपडेट करना है तो वहां पर अपडेट का ऑप्शन आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है। इस के लिए वाई-फाई कनेक्टेड रहें और बैटरी 50% से ज्यादा हो। इस के प्रोसेस में 10-15 मिनट लग सकते हैं और फोन रीस्टार्ट होगा। 

Canva Official Website

बैटरी और हीटिंग इश्यूज

कुछ यूजर्स को पिछले अपडेट्स में बैटरी ड्रेन की शिकायत थी लेकिन iOS 18.7.2 में इसे ऑप्टिमाइज किया गया है। अगर आप इसको अपडेट करते हैं तो आपका मोबाइल नॉर्मल यूज में भी 5 से 10% ज्यादा चलेगा अगर आप गेमिंग खेलते हैं तो भी आपकी बैटरी लॉन्ग टाइम चलेगी। 

READ MORE - WhatsApp Apple Watch में हुआ लॉन्च भेज सकेंगे टेस्ट मैसेज और ले सकेंगे अपडेट

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.