Beats Powerbeats Pro 2 में ईयर हुक डिजाइन और हार्ट सेंसर का मिलेगा कॉम्बिनेशन
Beats Powerbeats Pro 2 उन लोगों के लिए खास है जिन्हें काम करते हुए भी इयरबड्स लगाने की आदत होती है क्योंकि इस की डिजाइन उसी के हिसाब की है इसके साथ ही इसमें हेल्थ फीचर्स भी ऐड किए गए हैं।
Beats Powerbeats Pro 2 में ईयर हुक डिजाइन और हार्ट सेंसर का मिलेगा कॉम्बिनेशन
Beats Powerbeats Pro 2 की डिजाइन आपको इतनी अच्छी मिलेगी कि आप घंटे तक इसे पहनेंगे तो भी आपके कानों में दर्द नहीं होगा इसके साथ ही इसके फीचर्स से बहुत तगड़ी दिए गए हैं इसमें केवल आपको साउंड सिस्टम नहीं मिलेगा बल्कि आप इसमें अपनी हार्ट रेट भी चेक कर सकते हैं यह सीधे आपके मोबाइल से कनेक्ट होंगे इसमें काफी हाई लेवल के फीचर्स दिए गए से जिसकी जानकारी आपको बताते है।
Beats Powerbeats Pro 2
बीट्स पावरबीट्स प्रो 2 वायरलेस ईयरबड्स हैं जो जिम, रनिंग या किसी भी वर्कआउट के दौरान आपके कानों में फिट हो जाएंगे। यह पुराने पावरबीट्स प्रो का अपग्रेडेड वर्जन है जिसमें एप्पल का H2 चिप लगा है। फिटनेस फ्रीक्स के लिए बनाए गए ये ईयरबड्स न सिर्फ शानदार साउंड देंगे साथ ही यह आपकी हार्ट रेट भी मॉनिटर करते हैं।
मिलेगी ईयर फिट डिजाइन
ये ईयरबड्स सिक्योर फिट ईयर हुक के साथ आते हैं जो आपके कानों को लॉक कर देते हैं। इस का डिज़ाइन स्लिमर और लंबा है जो कि पहले वाले से काफी अच्छा है इसके साथ ही इसमें IPX4 रेटिंग के वजह से यह पसीना और पानी दोनों से खराब नहीं होते हैं। यह काफी लंबे समय तक भी चलेंगे।
मिलेंगे 4 अट्रैक्टिव कलर्स
अब आप सोच रहे होंगे कि क्या आप इसमें कलर चूस कर पाएंगे तो हां आप इसमें अपने हिसाब से कलर चूज कर सकते हैं इसमें चार कलर ऑप्शंस दिए गए हैं चारों ही काफी यूनिक है जिसमें जेट ब्लैक, हाइपर पर्पल, इलेक्ट्रिक ऑरेंज और क्विक सैंड शामिल है। अगर आपने खरीदना चाहते हैं तो आप इसे इसके ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं
READ MORE - गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की प्राइस में आई भारी गिरावट कम कीमत में लाएं फोल्डेबल फोन
साउंड क्वालिटी मिलेगी बेहतर
एप्पल H2 चिप से पर्सनलाइज्ड स्पेशल ऑडियो मिलता है इस में एक्टिव नॉइज कैंसलेशन और ट्रांसपेरेंसी मोड दोनों मिलते हैं। इस का बेस हेवी साउंड है जो वर्कआउट के लिए काफी परफेक्ट है। इस का वॉल्यूम लाउड और क्लियर मिलता है। इसमें आप कनेक्टिविटी भी बेहतर मिलेगी जो ब्लूटूथ 5.3 है।
मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ
इसमें आपको बैटरी के लिए बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें काफी लंबी बैटरी लाइफ दी गई है। इस में कुल 45 घंटे प्लेबैक केस के साथ मिलेगा वहीं सिंगल चार्ज पर 10 घंटे तक का playback मिलेगा। यह 5 मिनट चार्ज से 90 मिनट प्ले मिल जाता है। यह केस USB-C और वायरलेस दोनों से चार्ज होता है।
हार्ट रेट मॉनिटरिंग
इसमें आपको केवल साउंड नहीं मिलेगा बल्कि आपको काफी सारे हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स भी मिलेंगे जिसमें सबसे खास फीचर ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर है। यह वर्कआउट के दौरान हार्ट रेट मापता है और एप्पल हेल्थ ऐप में भेजता है। आप आसानी से उसमें यह सब चेक कर सकते हैं।
जानें प्राइस और बिक्री
अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता दे कि इसकी डिजाइन और उसके फीचर्स के अकॉर्डिंग इसकी कीमत काफी किफायती रखी गई है भारत में जिसकी कीमत है वह ₹29000 है। एक बार आप इसे बैंक ऑफर के साथ भी अप्लाई करके देख सकते हैं।
READ MORE - Amazfit T-Rex 3 Pro में मिलेंगे चौंकाने वाले फीचर्स मिलेगी शानदार डिजाइन और डिस्प्ले