Bank Of Baroda Q2 Results आया सामने एसेट क्वालिटी में दिखा सुधार जानें नेट इंटरेस्ट मार्जिन
Bank Of Baroda Q2 Results सामने आ चुके हैं जिसमें काफी पॉजिटिविटी देखी गई है लेकिन इसके साथ ही काफी अस्थिरता भी मिली है हालांकि यह अस्थिरता कुछ समय के लिए है बहुत ही जल्द इस में सुधार आएगा।
Bank Of Baroda Q2 Results आया सामने एसेट क्वालिटी में दिखा सुधार जानें नेट इंटरेस्ट मार्जिन
बैंक ऑफ बड़ौदा भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है जिस ने हाल ही में वित्तीय वर्ष 2025-26 के दूसरे तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2025 के अपने परिणाम घोषित किए हैं। इसकी रिजल्ट के बाद इसमें काफी चुनौतियां देखी जा रही है लेकिन काफी पॉजिटिविटी भी देखी जा रही हैं। नेट इंटरेस्ट इनकम में भी पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली है।
Bank Baroda Q2 Results
बैंक ऑफ बड़ौदा के Bank Of Baroda Q2 Results में कुल मिलाकर कुछ मिक्स रिजल्ट दिखे है। जिस में बैंक ने शुद्ध लाभ में सालाना बेस्ड पर 8.2 प्रतिशत की कमी दर्ज की है जो 5,243 करोड़ रुपये से घटकर 4809 करोड़ रुपये रह गया है लेकिन इस के साथ ही यह तिमाही आधार पर यह 5.9 प्रतिशत बढ़ा भी है। इस की कुल आय में भी मामूली गिरावट देखी गई लेकिन ब्याज आय में स्थिरता बनी रही।
शुद्ध लाभ में आई कमी के कारण
इस के शुद्ध लाभ में कमी का मुख्य कारण गैर-ब्याज आय में भारी गिरावट हो सकती है जो पिछले साल के मुकाबले 32 प्रतिशत घटकर 3515 करोड़ रुपये रह गई। इस तरह का रिजल्ट देकर बैंक प्रबंधन ने यह भी कहा है की यह अस्थाई है बहुत जल्दी इसमें और भी ज्यादा सुधार करने की कोशिश की जाएगी।
नेट इंटरेस्ट इनकम की पॉजिटिव ग्रोथ
Bank Of Baroda Q2 Results के नेट इंटरेस्ट इनकम (एनआईआई) की बात करें तो इसका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है इसमें अच्छी खासी ग्रोथ देखी गई है। यह 11637 करोड़ रुपये से बढ़कर 11954 करोड़ रुपये हो गई जो सालाना 2.7 प्रतिशत की ग्रोथ को दिखाता है। निवेशकों के लिए यह एक पॉजिटिव संकेत है।
READ MORE - Orkla India Ipo GMP से कंपनी की स्थिति दिखी मजबूत लिस्टिंग डेट आई सामने जानें डिटेल्स
नेट इंटरेस्ट मार्जिन स्टेबिलिटी
नेट इंटरेस्ट मार्जिन (एनआईएम) में काफी स्टेबिलिटी भी देखी गई है यह 2.96 प्रतिशत पर स्थिर रहा जो सालाना 15 बेस्ड नंबर्स की गिरावट तो दिखाता है लेकिन तिमाही की बात करे तो यह 5 आधार नंबर्स की बढ़ोतरी दिखा रहा है। बैंक ने पूरे वित्तीय वर्ष के लिए 2.85-3.0 प्रतिशत का मार्गदर्शन दिया है।
एसेट क्वालिटी में दिखा सुधार
बैंक की एसेट क्वालिटी में भी अच्छा खासा सुधार देखा गया है जहां सकल एनपीए रेशियो 2.50 प्रतिशत से घटकर 2.16 प्रतिशत रह गया। इस में शुद्ध एनपीए भी 0.60 प्रतिशत से 0.57 प्रतिशत पर आ गया। यह सुधार सख्त रिकवरी प्रोसेस और आर्थिक रिकवरी से जुड़ा है।
एडवांस बुक में दिखी तेजी
इसके एडवांस बुक में काफी तेजी देखी गई है इसका एडवांस बुक कुल 12.78 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया जो सालाना 11.9 प्रतिशत की मजबूत ग्रोथ दिखाता है। इस के रिटेल एडवांस में 17.6 प्रतिशत और कॉर्पोरेट में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बैंक ने पूरे वर्ष के लिए 11-13 प्रतिशत क्रेडिट ग्रोथ का ऐम रखा है।
READ MORE - पाइन लैब्स IPO GMP का वर्तमान डाटा जानें आईपीओ ओपनिंग से लेकर लिस्टिंग की डेट आई सामने
अगर आपको Bank Of Baroda Q2 Results से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपको कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।