Asian Paints Share Price में दिखी तेजी से ग्रोथ जानें वर्तमान शेयर प्राइस और परफॉर्मेंस

Asian Paints Share Price में इन दिनों काफी तेजी देखने को मिली है निवेशकों के लिए बहुत ही अच्छा मौका है इस कंपनी ने अपनी स्थिति बहुत ही मजबूत रखी है और लगातार वह इस पर काम भी कर रही है।

Nov 13, 2025 - 20:12
Asian Paints Share Price में दिखी तेजी से ग्रोथ जानें वर्तमान शेयर प्राइस और परफॉर्मेंस
The News Tv India Official

Asian Paints Share Price में दिखी तेजी से ग्रोथ जानें वर्तमान शेयर प्राइस और परफॉर्मेंस 

Asian Paints Share Price में इन दिनों तेजी से ग्रोथ देखने को मिली है यह कई कारणों से हो सकती है। एशियन पेंट्स इंडिया की सबसे प्रमुख पेंट कंपनियों में से एक है। इसने अपनी स्थिति बहुत ही मजबूत रखी हुई है आज इस आर्टिकल में हम इसके वर्तमान स्थिति और उसके परफॉर्मेंस के बारे में डिटेल्स में बात करेंगे। 

Asian Paints Ltd

एशियन पेंट्स लिमिटेड की स्थापना 1942 में हुई थी और आज यह भारत की पेंट इंडस्ट्री में 50% से अधिक बाजार पार्टनरशिप रखती है। यह कंपनी न केवल पेंट्स बल्कि होम डेकोर, वुड फिनिशिंग और इंडस्ट्रियल कोटिंग्स जैसे प्रोडक्ट्स भी बनाती है। 2025 तक इसने अपनी बहुत ही अच्छी और मजबूत पहचान बना ली है इसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा रहती है। 

वर्तमान शेयर प्राइस 

अगर इसकी वर्तमान शेयर प्राइस की बात करें तो 13 नवंबर 2025 को एशियन पेंट्स का शेयर प्राइस एनएसई पर लगभग ₹2872 पर बंद हुआ। यह पिछले बंद मूल्य ₹2769.80 से 3.65% की तेजी दिखाता है। 

• मार्केट ओपेन होने के समय यह ₹2858.90 के आसपास था और दिन भर में ₹2897.10 तक पहुंचा। यह आंकड़े इसकी ग्रोथ को दिखा रहे हैं। 

The News Tv India Official

जानें इसकी स्थिति 

अभी प्रजेंट में इसकी स्थिति की बात करें तो यह काफी स्टेबल देखी गई है। पिछले पांच ट्रेडिंग दिनों में एशियन पेंट्स का शेयर स्टेबल लेकिन तेजी से भरा हुआ रहा है। 13 नवंबर को ₹2872 , 12 नवंबर को ₹2769.80 और 11 नवंबर को ₹2,657.20 देखो गई है। इस में कुल मिलाकर यह 5 दिनों में करीब 10% की वृद्धि को दिखा रहा है। निवेशकों के लिए काफी अच्छी खबर है। 

READ MORE - जानें lenskart IPO GMP का लेटेस्ट वर्तमान डाटा लिस्टिंग डेट आई सामने जानें डिटेल्स में

52-सप्ताह का लेवल

अगर इसके पिछले 52 वीक की बात करे तो 52 वीक में एशियन पेंट्स का शेयर हाइएस्ट लेवल ₹2872 रहा है जो कि 13 नवंबर 2025 को रहा और इस का निम्नतम लेवल ₹2125 रहा है। 

• अगर इस रेंज की बात करें तो यह कंपनी की रिकवरी को बहुत ही ज्यादा दिख रही है कंपनी लगातार अपनी ग्रोथ पर फोकस कर रही है जो कि निवेशकों को काफी अच्छा मौका देगी। 

The News Tv India Official

जानें पीई रेशियो और मार्केट कैप

अगर इस के पीई रेशियो और मार्केट कैप की बात करें तो एशियन पेंट्स का ट्रेलिंग पीई रेशियो 70.82 है जो इंडस्ट्री औसत से ऊंचा है लेकिन कंपनी की ग्रोथ पोटेंशियल को जस्टिफाई करता है। 

• इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग ₹2.65 लाख करोड़ है। इस का ईपीएस ₹40.62 है जबकि पीबी रेशियो 12.71 है। ये आंकड़े बताते हैं कि शेयर महंगा लग सकता है। 

The News Tv India Official

Q2FY26 Result में दिखा प्रॉफिट 

इस की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2025 में एशियन पेंट्स का अच्छा प्रॉफिट ₹994 करोड़ रहा है जो पिछले वर्ष के कंपैरिजन में 43% ज्यादा है। इस के राजस्व में भी 8% की बढ़ोतरी हुई है। अगर इसके मार्जिन की बात करें तो मार्जिन सुधार 12% तक पहुंचा। 

READ MORE - Tenneco Clean Air Ipo की वित्तीय स्थिति में दिखी ग्रोथ जानें मार्केट और आईपीओ की स्थिति

अगर आपको Asian Paints Share Price से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तब हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.