Amazfit ने स्मार्ट टेक्नोलॉजी वाले Helio Strap और Balance 2 को किया भारत में लॉन्च , जानें फीचर्स

अगर आप भी काफी टाइम से कोई अमेजिंग न्यू टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्ट वॉच का वेट कर रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म हुआ Amazfit Helio Strap और Amazfit Balance 2 लॉन्च हो चुकी है।

Sep 5, 2025 - 22:15
Amazfit ने स्मार्ट टेक्नोलॉजी वाले Helio Strap और Balance 2 को किया भारत में लॉन्च , जानें फीचर्स
Amazfit Official Website

Amazfit ने स्मार्ट टेक्नोलॉजी वाले Helio Strap और Balance 2 को किया भारत में लॉन्च , जानें फीचर्स 

Amazfit ने भारत में दो नए फिटनेस वियरेबल्स लॉन्च किए हैं Helio Strap स्मार्टबैंड और Balance 2 स्मार्टवॉच। यह दोनों डिवाइस फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग के लिए एडवांस तकनीक से लैस हैं। Helio Strap में कोई स्क्रीन नहीं है जबकि Balance 2 में 1.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। Amazfit Helio Strap और Amazfit Balance 2 की कीमत और फीचर्स को आपको डिटेल्स में बताते है।

मिलेगी बेहतर डिजाइन

Helio Strap फाइबर-रिइंफोर्स्ड पोलिमर से बना है और इसका वज़न मात्र 20 ग्राम है जिससे यह आरामदायक लगता है। इसके नायलॉन स्ट्रैप्स भी हल्के और टिकाऊ हैं। 

• Balance 2 में सिलिकॉन स्ट्रैप्स हैं जो लंबे समय तक उपयोग के लिए बेहतर हैं। इससे आपको किसी तरह की इरिटेशन भी नहीं होगी। 

Amazfit Official Website

Amazfit Helio Strap

Helio Strap एक ऐसा स्मार्टबैंड है जिसमें कोई स्क्रीन नहीं दी गई लेकिन यह लगातार 24x7 हृदय गति, तनाव स्तर, नींद, ऑक्सीजन सैचुरेशन जैसी हेल्थ पैरामीटर्स मापता है। इसका खास BioTracker 6.0 PPG सेंसर इस बात की गारंटी देता है कि स्वास्थ्य सम्बंधित मापन बेहद सटीक होगा।

READ MORE - Realme का नया धमाका जल्द होगा लॉन्च 15000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन मिलेंगे एडवांस्ड फीचर्स

Helio Strap की कैपेसिटी

इस स्मार्टबैंड में कुल 27 अलग-अलग वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं जिनमें स्मार्ट स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और HYROX रेस मोड भी शामिल है। स्मार्टबैंड को खासतौर पर एक्टिव ट्रेंडिंग यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो अपने वर्कआउट की गहराई से निगरानी करना चाहते हैं।

Amazfit Official Website

बैटरी और वाटर रेजिस्टेंस

इसमें आपको काफी बेहतरीन बैटरी मिलेगी। Helio Strap की बैटरी क्षमता 232mAh है जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 10 दिनों तक चलती है। इसके अलावा यह 5ATM वाटर-रिजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है जिससे यह तैराकी या बारिश में भी सुरक्षित रहता है।

Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच

Balance 2 एक स्मार्टवॉच है जिसमें 1.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसका रेज़ोल्यूशन 480x480 पिक्सल्स है। इसकी स्क्रीन को सेफायर ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। 

• इस घड़ी में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग, 170 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 5ATM वाटर रेजिस्टेंस जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Balance 2 में मिलेगा सेंसर 

Amazfit Balance 2 में BioTracker 6.0 PPG बायोमेट्रिक सेंसर उपलब्ध है जो हृदय गति को मापता है। इससे आपको अपनी हार्ट रेट पता चलती रहती है। इसके अलावा इसमें विशेष Hyrox Race मोड भी है जो विशेष ट्रेनिंग और इवेंट्स के लिए उपयुक्त है।

कनेक्टिविटी और ऐप सपोर्ट

इन दोनों में आपको कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। यह दोनों डिवाइस Zepp ऐप के जरिए कनेक्ट होते हैं। आपको अपनी स्मार्ट वॉच को इस ऐप के द्वारा कनेक्ट करना होगा इसके बाद काफी फीचर्स आपको उस App में देखने को मिल जाएंगे। 

Amazfit Official Website

• ऐप से यूजर अपनी नींद, स्ट्रेस और फिटनेस प्रगति का ट्रैक रख सकता है। इन दोनों में ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट मौजूद है जो कि कनेक्शन को स्थिर और तेज बनाता है।

भारत में कीमत और बिक्री

अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता देते हैं कि Amazfit Helio Strap की कीमत भारत में 8999 रुपये रखी गई है जबकि Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच की कीमत 24999 रुपये है।

• यह दोनों डिवाइस काले रंग में उपलब्ध हैं। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसे कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

READ MORE - नई और आकर्षक डिज़ाइन के साथ धूम मचाने आया DJI Mic 3 , मिलेंगे बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.