Amanta Healthcare IPO एलॉटमेंट स्टेटस हुआ जारी चेक करें अपना स्थिति , जानें पूरी प्रक्रिया

अगर आपने भी Amanta में निवेश किया था तो आप भी Amanta Healthcare IPO Allotment Status चेक कर सकते हैं जिन्हें शेयर्स नहीं मिले हैं उन्हें उनका रिफंड नियत तिथि तक वापस कर दिया जाएगा।

Sep 6, 2025 - 10:26
Amanta Healthcare IPO एलॉटमेंट स्टेटस हुआ जारी चेक करें अपना स्थिति , जानें पूरी प्रक्रिया
The News Tv India Official

Amanta Healthcare IPO एलॉटमेंट स्टेटस हुआ जारी चेक करें अपना स्थिति , जानें पूरी प्रक्रिया 

Amanta Healthcare का IPO हाल ही में पूरा हुआ है और इसके शेयरों का अलॉटमेंट प्रोसेस पूरा हो चुका है। अगर आपने भी इसमें निवेश किया था और अपनी स्थिति जानना चाहते हैं तो आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन अपनी स्थिति की जांच कर सकते हैं Amanta Healthcare IPO की पूरी प्रक्रिया आपको इस आर्टिकल में डिटेल्स में बताई गई है। 

IPO अलॉटमेंट 

जब कोई कंपनी अपना IPO निकालती है तो कई निवेशक उसमें आवेदन करते हैं। लेकिन सभी को शेयर नहीं मिलते क्योंकि शेयरों की संख्या सीमित होती है। जिस प्रक्रिया के द्वारा यह तय होता है कि कितने शेयर किसे मिलेंगे उसे IPO अलॉटमेंट कहते हैं। 

IPO की सब्सक्रिप्शन स्थिति

Amanta Healthcare IPO तीन दिनों यानी 1 सितंबर से 3 सितंबर 2025 तक खुला रहा। इस IPO को निवेशकों से शानदार रेस्पॉन्स मिला। कुल सब्सक्रिप्शन लगभग 82.6 गुना रहा इसका मतलब जितने शेयर जारी किए गए थे उससे 82 गुना ज्यादा आवेदन आए।

Amanta Official Website

• खुदरा निवेशकों के हिस्से को 55 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया। योग्य संस्थागत खरीदारों ने लगभग 36 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों ने सबसे अधिक 209 गुना सब्सक्रिप्शन किया।

READ MORE - एक्सिस बैंक एटलस क्रेडिट कार्ड से मिलेंगे कई फायदे , जानें जॉइनिंग की प्रक्रिया और डिस्काउंट

IPO अलॉटमेंट की तारीख और स्टेटस

Amanta Healthcare IPO का अलॉटमेंट 4 सितंबर 2025 को किया गया। निवेशक अपना अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन निम्न तरीकों से जांच सकते हैं - 

• MUFG Intime India Private Limited की वेबसाइट पर जाकर आप अपनी स्थिति को जांच सकते हैं इसके लिए सबसे पहले इसकी वेबसाइट को ओपन करना होगा वहां पर अपना आईपीओ का चयन करें और अपनी डिटेल्स डालकर सबमिट कर दें। 

• BSE और NSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आपको अपना आईपीओ का चयन करना होगा चयन करने के बाद वहां पर आपसे जो भी डिटेल्स मांगी जाती है आवेदन संख्या पैन कार्ड व सभी डालने के बाद आप सबमिट कर दें। 

The News Tv India Official

• IPO Ji जैसे मोबाइल ऐप के माध्यम से बीएफ से प्रक्रिया करके अपनी स्थिति को जांच सकते हैं कि आपको शेयर्स अलॉट हुए हैं शेयर्स अलॉट नहीं हुए हैं। 

कीमत और न्यूनतम लॉट साइज

इस IPO में शेयर की कीमत ₹120 से लेकर ₹126 प्रति शेयर तय की गई थी। न्यूनतम खरीद का लॉट 119 शेयर का था जिससे निवेशक को कम से कम ₹14,994 का निवेश करना पड़ता था।

अगर IPO में शेयर न मिले 

अगर किसी निवेशक को IPO में शेयर नहीं मिले।तो उसने जो पैसा दिया था वह अपने बैंक खाते में वापस आ जाता है। यह प्रक्रिया खुद से होती है और निवेशक को कोई अतिरिक्त प्रक्रिया नहीं करनी पड़ती।

The News Tv India Official

IPO की लिस्टिंग 

Amanta Healthcare के शेयर 9 सितंबर 2025 को NSE और BSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। इसके बाद निवेशक इन शेयरों की ट्रेडिंग शुरू कर सकेंगे।

IPO के बाद ग्रे मार्केट प्रीमियम

IPO पूरी तरह सब्सक्राइब होने के बाद Amanta Healthcare शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम लगभग 7% रहा। इसका मतलब है कि IPO से बाहर भी शेयर की मांग बाजार में अच्छी रही है। 

निवेशकों के लिए सुझाव

IPO में निवेश करने के बाद तुरंत अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना जरूरी होता है ताकि पता चले कि शेयर मिले हैं या नहीं। अगर शेयर मिले हैं तो लिस्टिंग से पहले और बाद के मार्केट मूवमेंट पर नजर रखें। लिस्टिंग के दिन शेयर की कीमत बाजार में तेजी या कमजोरी दिखा सकती है।

READ MORE - स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर अब लगेगी 0% GST , आम जनता को मिली काफी राहत

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.