एसर नाइट्रो V15 2025 हुआ लॉन्च दमदार बैटरी और स्टोरेज के साथ मिलेंगे बढ़िया ग्राफिक्स

Acer Nitro V15 लांच होने के बाद से चर्चा में बना हुआ है क्योंकि यह जहां एक तरफ यह प्रोफेशनल्स के लिए उपयोगी है वही गेमर्स भी इसे लेकर काफी एक्साइटेड है इसके ग्राफिक्स काफी अच्छे हैं।

Sep 13, 2025 - 16:43
एसर नाइट्रो V15 2025 हुआ लॉन्च दमदार बैटरी और स्टोरेज के साथ मिलेंगे बढ़िया ग्राफिक्स
Acer Official Website

एसर नाइट्रो V15 2025 हुआ लॉन्च दमदार बैटरी और स्टोरेज के साथ मिलेंगे बढ़िया ग्राफिक्स 

Acer Nitro V15 2025 गेमर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होने वाला है। यह जो बजट में रहते हुए भी हाई-एंड परफॉर्मेंस देता है। यह प्लास्टिक बॉडी के साथ ऑब्सिडियन ब्लैक कलर में आने वाला यह मॉडल हल्का और मजबूत है जो डेली की जिंदगी में आसानी से फिट हो जाता है। 

मिलेगा बढ़िया प्रोसेसर 

इस लैपटॉप का प्रोसेसर 13वीं जनरेशन का इंटेल कोर i7 है जो मल्टीटास्किंग को बिना रुके चलाता है। चाहे आप फोटोशॉप में एडिटिंग कर रहे हों या बैकग्राउंड में वीडियो रेंडर हो रहा हो यह चिपसेट सब कुछ स्मूथ रखती है। 

• यह दो वैरिएंट्स में उपलब्ध यह प्रोसेसर एनर्जी एफिशिएंट भी है जिससे बैटरी लाइफ लंबी हो जाती है। गेमिंग के दौरान यह हाई क्लॉक स्पीड पर काम करता है।

मिलेंगे शानदार ग्राफिक्स

एनवीडिया जियोफोर्स RTX 5060 GPU इस लैपटॉप का स्टार है जो 50-सीरीज का लेटेस्ट चिप है। यह DLSS 3.5 टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो गेम्स को हाई रेजोल्यूशन में रेंडर करता है बिना फ्रेम ड्रॉप के। साइबरपंक 2077 जैसे हेवी गेम्स को मीडियम सेटिंग्स पर 60 FPS से ऊपर चलाने की क्षमता इसे बजट गेमर्स का फेवरेट बनाती है। 

Acer Official Website

15.6 इंच का डिस्प्ले 

Acer Nitro V15 लैपटॉप 15.6 इंच का फुल HD डिस्प्ले 180Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है जो गेमिंग को सुपर स्मूथ बनाता है। इसके कलर्स वाइब्रेंट हैं हालांकि ब्राइटनेस औसत है। एंटी-ग्लेयर कोटिंग से स्क्रीन पर रिफ्लेक्शन कम होता है और 16:9 आस्पेक्ट रेशियो मूवीज और गेम्स दोनों के लिए बैलेंस्ड है। 

READ MORE - म्यूजिक लवर्स के लिए लांच हुआ JBL PartyBox 720 मिलेगा कस्टमाइज़ेबल साउंड इफेक्ट्स

बढ़िया कूलिंग सिस्टम

एसर ने डुअल फैन कूलिंग सिस्टम दिया है जो हाई लोड के दौरान भी टेम्परेचर को 80 डिग्री से नीचे रखता है। नाइट्रोसेंस ऐप से आप फैन स्पीड कस्टमाइज कर सकते हैं जिससे नॉइज लेवल कंट्रोल में रहता है।

• लंबे गेमिंग सेशन्स में यह सिस्टम परफॉर्मेंस को स्टेबल रखता है वो भी बिना थ्रॉटलिंग के। अगर आप घंटों खेलते हैं तो यह फीचर आपकी मशीन को लंबे समय तक फिट रखेगा।

Acer Official Website

कनेक्टिविटी का नया लेवल 

Acer Nitro V15 के पोर्ट्स की बात करें तो लेफ्ट साइड पर HDMI 2.1, USB-C और इसके साथ दो USB-A और गीगाबिट ईथरनेट मिलते हैं। इस में वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.3 से कनेक्शन फास्ट और स्टेबल रहता है। मल्टीपल डिस्प्ले सपोर्ट से आप एक्सटर्नल मॉनिटर कनेक्ट कर एक्सपैंड कर सकते हैं। 

Acer Official Website

बैटरी और स्टोरेज

इसमें काफी अच्छी बैटरी मिलेगी। 59Wh बैटरी गेमिंग पर 4-5 घंटे और लाइट यूज में 7-8 घंटे चलती है जो इस कैटेगरी में काफी अच्छा है। स्टोरेज के लिए 512GB या 1TB SSD ऑप्शन हैं जो PCIe 4.0 से फास्ट बूट टाइम देते हैं। 

• इस में RAM 16GB DDR5 तक अपग्रेडेबल है जिससे फ्यूचर-प्रूफिंग आसान हो जाती है। चार्जिंग 100W अडैप्टर से क्विक है तो ब्रेक के दौरान ही फुल हो जाता है।

कीमत और बिक्री

इसकी कीमत आपको काफी किफायती मिलने वाली है। भारत में यह लैपटॉप ₹75000 से शुरू होता है। अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे है तो आपको बता दे कि इसे आप अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते है। इस में आपको 1 साल तक की वारंटी भी मिलेगी। 

READ MORE - Truke Mega 8 Earbuds हुए लॉन्च स्टाइलिश लेदर फिनिश डिजाइन के साथ पाए क्रिस्टल क्लियर वॉइस

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.