14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, बना सबसे युवा शतकवीर

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में एक ऐतिहासिक पारी खेल दी है. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक लगाकर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 35 गेंदों पर करके दिखाया.

Apr 29, 2025 - 06:41
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, बना सबसे युवा शतकवीर
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, बना सबसे युवा शतकवीर

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में एक ऐतिहासिक पारी खेल दी है. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक लगाकर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 35 गेंदों पर करके दिखाया. इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए. सिर्फ इतना ही नहीं, वह क्रिकेट के इतिहास में किसी भी फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भी सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने ये ऐतिहासिक पारी 14 साल 32 दिन की उम्र में खेली.

वैभव सूर्यवंशी का ऐतिहासिक शतक

वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा दिया है. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली. वैभव सूर्यवंशी ने ये रन 265.78 की स्ट्राइक रेट से बनाए, जिसमें 7 चौके और 11 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने शतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 35 गेंदें ही लीं. इसी के साथ वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था. उन्होंने ये शतक 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मारा था. अब 15 साल बाद वैभव सूर्यवंशी ने उन्हें पछाड़ दिया है.


वहीं, आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज की बात की जाए तो वैभव सूर्यवंशी से पहले ये रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम था. मनीष पांडे ने 19 साल 253 दिन की उम्र में ऐसा किया था. लेकिन अब ये रिकॉर्ड भी वैभव सूर्यवंशी के नाम हो गया है. इतना ही नहीं, वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. उनसे पहले मुरली विजय ने साल 2010 में एक पारी में 11 छक्के लगाए थे.

इस लिस्ट में भी सबसे आगे निकले

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में अभी तक सिर्फ 3 मैच ही खेले हैं और उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. वह आईपीएल के शुरुआती 3 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 16 छक्के लगा दिए हैं. वहीं, ब्रैंडन मैक्कुलम ने अपने आईपीएल करियर के शुरुआत 3 मैचों में 15 छक्के लगाए थे. अब वैभव सूर्यवंशी इस लिस्ट में भी सबसे आगे निकल गए हैं.

News Tv India हिंदी News Tv India डेस्क प्रतिष्ठित पत्रकारों की पहचान है। इससे कई पत्रकार देश-दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत की खबरें साझा करते हैं।