Xiaomi Sound Pocket बहुत जल्द होगा भारत में लॉन्च मिलेगी शानदार साउंड क्वालिटी
Xiaomi Sound Pocket अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है यह साइज में इतना छोटा है कि आराम से आपकी पॉकेट में आ जाएगा और इसमें फीचर्स भी काफी माडर्न दिए गए हैं यह एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुआ है।
Xiaomi Sound Pocket बहुत जल्द होगा भारत में लॉन्च मिलेगी शानदार साउंड क्वालिटी
Xiaomi Sound Pocket बहुत ही जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है इसकी डिजाइन बहुत ही ज्यादा प्रीमियम रखी गई है इसके साथ इसकी क्वालिटी भी बहुत ही एडवांस्ड लेवल की है जिसकी वजह से काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है अभी हाल ही में से ग्लोबल लॉन्च किया गया है इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं।
मिलेगी सिंपल और स्टाइलिश डिजाइन
इस में काफी स्टाइलिश डिजाइन दी गई है। इस में स्मूद ग्लॉसी फिनिश वाली बॉडी दी गई है जो हाथ में भी अच्छी लगेगी। इस में ऊपर बड़ा मेश एरिया दिया गया है साउंड के लिए ताकि बेहतर आवाज आए और इस में IP67 रेटिंग दी गई है ताकि यह धूल और पानी से बचा हुआ रहें।
साइज़ और वेट
ये स्पीकर सुपर पोर्टेबल है इस का डाइमेंशन्स 90.8 x 74.4 x 42.6 mm है और इस का वेट सिर्फ 200 ग्राम है। यह वजन में बहुत ही ज्यादा हल्का है और अब आसानी से ट्रैवलिंग में इसे अपने साथ रख सकते हैं।
• आप इसे वर्टिकल या हॉरिजॉन्टल रख सकते हो और इसमें रबर एंटी लॉस लैनयार्ड भी है ताकि यह गिर न जाए।
शानदार साउंड क्वालिटी
इस में शानदार साउंड क्वालिटी दी गई है। इस में 5W का सिंगल ड्राइवर है लेकिन स्मार्ट फ्रीक्वेंसी एडजस्टमेंट से बैलेंस्ड ऑडियो मिलता है। इस में लो वॉल्यूम पर भी डिटेल्स क्लियर रहती हैं और वूफर एक्सटेंशन सिस्टम से लो फ्रीक्वेंसीज़ अच्छी आती हैं। इस में Xiaomi का Dynamic Sound मोड इसमें मज़ा दोगुना कर देता है।
बैटरी लाइफ मिलेगी लंबी
इस में आपको लंबी बैटरी लाइफ देखने को मिलेगी। इस में 2150mAh बैटरी से 10 घंटे तक प्लेबैक मिलता है। यह फुल वॉल्यूम पर भी 6-8 घंटे चल जाता है। इस में USB टाइप C से 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
READ MORE - Galaxy Tab A11+ की सेल होगी 28 नवंबर से शुरू स्मूथ स्क्रीन के साथ पाएं लंबी बैटरी लाइफ
मिलेगी स्टेबल कनेक्टिविटी
इस में आपको स्टेबल कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी इस में ब्लूटूथ 5.4 से 25 मीटर रेंज तक मिलेगा और सुपर स्टेबल कनेक्शन देखने को मिलेगा। इस में TWS सपोर्ट दिया गया है। इस में दो स्पीकर्स कनेक्ट करके सराउंड साउंड बना सकते है। इस में सिंपल कंट्रोल बटन्स से सब मैनेज हो जाता है।
जानें लॉन्च डेट
Xiaomi ने अभी हाल ही में अपना नया पॉकेट साइज़ ब्लूटूथ स्पीकर Xiaomi Sound Pocket 23 नवंबर 2025 को यूरोप और यूके में लॉन्च कर दिया है। ये छोटा सा प्रीमियम गैजेट म्यूज़िक लवर्स के लिए बनाया गया है इसे आप कही भी अपने साथ ले जा सकते है। भारत में अभी ये अवेलेबल नहीं है लेकिन जल्द ही आ सकता है।
कब तक आयेगा भारत में
Xiaomi Sound Pocket भारत में अभी लॉन्च नहीं हुआ है। इस का कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 तक आ सकता है।
जानें क्या रहेगी कीमत
यूरोप में ये स्पीकर लगभग ₹2200 तक का है लेकिन लॉन्च ऑफर में लगभग ₹1300 तक मिल रहा है। यूके में लगभग ₹1600 तक मिलेगा। अगर यह भारत में अगर लॉन्च होता है तो इस की प्रॉबेबल प्राइस ₹1499 से ₹1999 के बीच रहेगा।
READ MORE - Lava Agni 4 हुआ 2 वेरिएंट में लॉन्च बड़ी डिस्प्ले के साथ मिलेगा प्रीमियम लुक