Groww Ipo Allotment Status देखें आसानी से जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस और डेट्स
Groww Ipo Allotment Status सामने आ चुके हैं अगर आप भी स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो उसके कई तरीके हैं आसानी से घर बैठे आप अपने मोबाइल द्वारा ही इसे चेक कर सकते हैं। इसकी सभी डेट्स सामने आ चुकी है।
Groww Ipo Allotment Status देखें आसानी से जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस और डेट्स
Groww ने हाल ही में अपना आईपीओ लॉन्च किया है जिसमें निवेशक काफी ज्यादा इंटरेस्ट दिखा रहे हैं। अगर आपने विश्व में आवेदन किया है तो अब आप अपना स्टेटस के बारे में सोच रहे होंगे कि आपको शेयर मिले हैं या नहीं मिले हैं इसकी डेट्स और इसका स्टेटस चेक करने के पूरे प्रक्रिया के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताया जाएगा।
Groww Ipo
Groww एक डिजिटल निवेश प्लेटफॉर्म है जो स्टॉक, म्यूचुअल फंड और आईपीओ में निवेश के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म देता है अभी 2025 में लॉन्च हुए इस आईपीओ ने निवेशकों का ध्यान अपनी और बहुत ही ज्यादा अट्रैक्ट किया है क्योंकि इस कंपनी की ग्रोथ रेट बहुत ही शानदार रही है और इसका इश्यू साइज भी बड़ा था इसका सब्सक्रिप्शन भी जबरदस्त देखने को मिला।
Groww Ipo Allotment
आईपीओ Allotment का मतलब यह होता है कि आपका आवेदन एक्सेप्ट हुआ है या नहीं हुआ आपको शेयर मिले है या नहीं मिले है। जब आईपीओ सब्सक्राइब होता है तो शेयरों की मांग से ज्यादा आवेदन आते हैं इसलिए लॉटरी सिस्टम या डाटा के हिसाब से आवंटन होता है। Groww आईपीओ में भी यही प्रोसेस चूज किया है।
Groww Ipo की डेट्स
Groww आईपीओ की सभी डेट सामने आ चुकी है अगर इसके आवंटन की अंतिम तारीख की बात करें तो यह 10 नवंबर 2025 को फीस की गई है जबकि रिफंड और शेयर क्रेडिट 11 नवंबर 2025 को शुरू हो चुका है।
• इस की लिस्टिंग 12 नवंबर 2025 को बीएसई और एनएसई पर होगी। यह सभी डेट्स कंपनी ने ऑफीशियली तौर पर बताइए लेकिन फिर भी अगर कुछ चेंज होता है तो कंपनी अपडेट कर देगी।
READ MORE - Bank Of Baroda Q2 Results आया सामने एसेट क्वालिटी में दिखा सुधार जानें नेट इंटरेस्ट मार्जिन
Groww Allotment चेक प्रोसेस
अगर आप अपनी स्थिति चेक करना चाहते हैं तो Groww ऐप सबसे आसान तरीका है। इस ऐप को खोलें और लॉगिन करें और वहां आईपीओ सेक्शन में जाएं।
• वहां मेरा आईपीओ या आवंटन स्थिति का ऑप्शन मिलेगा। अपना पैन नंबर या एप्लीकेशन नंबर डालें और सबमिट कर दे आप क्या जो भी रिजल्ट रहेगा वह सामने स्क्रीन पर आ जाएगा।
रजिस्ट्रार वेबसाइट पर करें चेक
Groww Ipo का रजिस्ट्रार एमयूएफजी इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है। उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं वहां आईपीओ आवंटन स्थिति लिंक पर क्लिक करें।
• इसके बाद अपना पैन नंबर, डीमैट अकाउंट डिटेल्स या एप्लीकेशन नंबर डालें और कैप्चा वेरिफाई करें । इसके बाद सच के ऑप्शन पर क्लिक करें वहां पर जो भी स्थिति होगी आपको दिख जाएगी।
Groww Ipo Allotment Status Bse
बीएसई की वेबसाइट पर इश्यू ट्रैकिंग सेक्शन में जाएं वहां इक्विटी पर क्लिक करें और Groww आईपीओ को सिलेक्ट करें। अपना एप्लीकेशन नंबर या डीमैट आईडी डालें। सबमिट करने पर आप को आपकी स्थिति दिखाई देगी। बीएसई का प्लेटफॉर्म तेज है और रीयल-टाइम अपडेट देता है।
जानें लिस्टिंग डेट और प्लानिंग
Groww Ipo शेयर 12 नवंबर 2025 को लिस्ट होंगे जिसके बाद ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी। अगर आपको शेयर मिले है तो लिस्टिंग प्राइस पर बेच सकते हैं या होल्ड करके लॉन्ग-टर्म गेन का इंतजार कर सकते है। अपने हिसाब से आप आगे की प्लानिंग बना सकते हैं।
READ MORE - Trent Share Price के आज के नतीजे ने निवेशकों को चौकाया जानें इसकी वित्तीय स्थिति