कोडक मैट्रिक्स QLED टीवी सीरीज ने भारतीय मार्केट में मचाई धूम जानें फीचर्स और कीमत
Kodak Matrix QLED Tv Series लांच होने के बाद से भारतीय मार्केट में छा चुकी है क्योंकि इस कस्टमर बहुत पसंद कर रहे हैं इस सीरीज में सभी आकर के टीवी बेहतरीन फीचर्स और किफायती कीमत के साथ अवेलेबल है।
कोडक मैट्रिक्स QLED टीवी सीरीज ने भारतीय मार्केट में मचाई धूम जानें फीचर्स और कीमत
कोडक मैट्रिक्स QLED टीवी सीरीज हाल ही में इंडियन मार्केट में उतारी गई है। यह सीरीज 4K रेजोल्यूशन और क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है जो यह आपके घर बैठे ही सिनेमा का एक्सपीरियंस दे देगी तो अगर आप ऐसे ही किसी टीवी की तलाश में है तो Kodak Matrix QLED Tv Series आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।
बेहतर साइज के ऑप्शन
यह सीरीज चार अट्रैक्टिव आकारों में आती है जिस में 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच शामिल है। घर के छोटे लिविंग रूम के लिए 43 इंच मॉडल बढ़िया है जबकि बड़े हॉल के लिए 65 इंच का Tv ज्यादा बैटर रहेगा। हर साइज में QLED पैनल का इस्तेमाल किया गया है।
मिलेगा 4K QLED डिसप्ले
मैट्रिक्स सीरीज का सबसे बेहतरीन फीचर है इसका 4K QLED डिस्प्ले जिससे आपको नेक्स्ट लेवल के फीचर्स मिलने वाले है। इस में आपको 550 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलेगा जिस से दिन या धूप को रोशनी में भी आपको एकदम क्लियर विजन मिलेगा।
स्मूथ मोशन टेक्नोलॉजी
कोडक की AI स्मूथ मोशन टेक्नोलॉजी 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है जो फास्ट-मूविंग सीन जैसे क्रिकेट मैच या एक्शन फिल्मों में ब्लर को खत्म कर देती है। यह फीचर इंटेलिजेंट तरीके से मोशन को हैंडल करता है ताकि गेमिंग या स्पोर्ट्स के दौरान हर मूवमेंट क्रिस्प और अच्छे लगे।
READ MORE - नथिंग ईयर 3 ने मार्केट में आते ही मचाया धमाल मिलेगा सुपर माइक और लॉन्ग बैटरी लाइफ
आयेगी डॉल्बी एटमॉस साउंड के साथ
ऑडियो में डॉल्बी एटमॉस का इस्तेमाल 40W आउटपुट स्पीकर्स के साथ किया गया है जो साउंड को ऊपर-नीचे और चारों तरफ फैला देता है। संगीत सुनते वक्त बेस गहरा महसूस होता है जबकि डायलॉग्स क्रिस्प रहते हैं।
गूगल टीवी इंटीग्रेशन
गूगल टीवी प्लेटफॉर्म पर चलने वाली यह सीरीज 2GB रैम और शानदार स्टोरेज के साथ स्मूथ नेविगेशन देती है। इस में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जीयो हॉटस्टार, यूट्यूब और सोनी लिव जैसे ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड हैं।
• इस में पर्सनलाइज्ड रेकमेंडेशन की वजह से आपका फेवरेट कंटेंट तुरंत मिल जाता है और वॉइस सर्च से कंट्रोल करना आसान हो जाता है।
मिलेंगे कनेक्टिविटी फीचर्स
इसमें आपको काफी एडवांस लेवल तक के कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिलेंगे जिसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, तीन HDMI पोर्ट्स और दो USB पोर्ट्स और ऑप्टिकल आउटपुट जैसे ऑप्शन्स हर कनेक्शन को सहज बनाते हैं। इस के साथ ही सेट-टॉप बॉक्स, गेमिंग कंसोल या साउंडबार को जोड़ना बिना किसी झंझट के हो जाता है।
जानें इस सीरीज की कीमत
अगर आप इस सीरीज को लेने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इसके अलग-अलग साइज की टीवी के लिए प्राइस अलग रखी गई है लेकिन यह प्राइस काफी किफायती है।
• इस में 43 इंच मॉडल ₹18799 से शुरू, 50 इंच ₹23999, 55 इंच ₹27649 और 65 इंच ₹37999 तक रहेगा। फेस्टिवल सीजन के लिए फ्लिपकार्ट पर एक्सिस/आईसीआईसीआई कार्ड से 10% डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई उपलब्ध है।
आयेगा वारंटी के साथ
इसमें आपको केवल बेहतरीन फीचर्स ही नहीं बल्कि वारंटी भी साथ में मिलती है। हर मैट्रिक्स QLED टीवी के साथ 1 साल की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है जिसमें पैनल और पार्ट्स कवरेज शामिल है। कोडक का कस्टमर सपोर्ट नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ है जो इंस्टॉलेशन और सर्विस के लिए तुरंत अवेलेबल रहता है।
READ MORE - boAt Chrome Endeavour स्मार्टवॉच के एडवांस्ड फीचर्स से करे फिटनेस को ट्रैक , जानें कीमत