सुजुकी हायाबुसा स्पेशल एडिशन हुआ ग्लोबली लॉन्च जल्द ही पेश होगा भारत में जानें कीमत

Suzuki Hayabusa Special Edition ग्लोबल लॉन्च होने के बाद से काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है इसकी डिजाइन और इसका कलर बहुत यूनिक है बहुत अट्रैक्टिव भी है इसकी कीमत फीचर्स के अकॉर्डिंग अफॉर्डेबल है।

Nov 19, 2025 - 20:13
सुजुकी हायाबुसा स्पेशल एडिशन हुआ ग्लोबली लॉन्च जल्द ही पेश होगा भारत में जानें कीमत
Suzuki Cycles Official Website

सुजुकी हायाबुसा स्पेशल एडिशन हुआ ग्लोबली लॉन्च जल्द ही पेश होगा भारत में जानें कीमत

अभी हाल ही में सुजुकी ने सुजुकी हायाबुसा स्पेशल एडिशन को ग्लोबल लॉन्च किया है इसमें पहले से बेहतर फीचर्स को ऐड किया गया है इसके साथ यह दिखने में इतना ज्यादा स्टाइलिश है कि एक नजर में ही है कस्टमर को पसंद आ जाएगी। Suzuki Hayabusa Special Edition के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताएंगे। 

मिलेगा पावरफुल लुक 

इसका लुक बाहर से दिखने में काफी पावरफुल है। इस का वजन करीब 264 kg और व्हीलबेस 1480mm मिलेगा। इस की टॉप स्पीड इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड 299 km/h है। इस का फ्यूल टैंक 20 लीटर है। 

आयेगी यूनिक कलर के साथ

ये स्पेशल एडिशन सिर्फ एक कलर में आया है इसमें आपको कुछ ज्यादा कलर ऑप्शंस नहीं मिलेंगे लेकिन यह जो एक कलर दिया गया है काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है। इस में पर्ल विगर ब्लू और व्हाइट का कम्बिनेशन देखने को मिलेगा। 

Suzuki Cycles Official Website

मिलेगा दमदार इंजन 

इस इंजन में कोई भी चेंज नहीं किया गया है इसके इंजन में 1340 cc का लिक्विड-कूल्ड इनलाइनफोर सिलेंडर दिया गया है। जो 190 bhp पावर और 150 Nm टॉर्क देता है। अगर इस स्पेशल एडिशन की बात करें तो में लॉन्च कंट्रोल को रिवाइज्ड स्पीड्स के साथ अपडेट किया गया है। यह लॉन्ग राइड्स के लिए भी परफेक्ट है। 

शामिल हुआ नया स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल 

सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम में नया स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल ऐड हुआ है जो बिडायरेक्शनल शिफ्टर के साथ काम करता है। इस में व्हीली कंट्रोल, कोर्नरिंग ABS और तीन राइड मोड्स देखने को मिलेंगे। 

• इस में कुछ कस्टम सेटिंग्स दी गई है जिसे आप अपने हिसाब से सेट कर सकते है। इस में 6-एक्सिस IMU सबकुछ मॉनिटर करता है। 

READ MORE - Aprilia SR GT 400 Scooter बहुत जल्द होगा इंडिया में लॉन्च जाने फीचर्स और कीमत

Suzuki Cycles Official Website

ब्रेक्स और सस्पेंशन 

इसमें आपकी सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है इस के फ्रंट में ब्रेम्बो स्टाइलमा 4-पिस्टन कैलिपर्स के साथ 320mm डुअल डिस्क देखने को मिलेगा वहीं इस के रियर में निसिन 1-पिस्टन के साथ 260mm डिस्क मिलेगी। 

• इस में फुली एडजस्टेबल KYB USD फोर्क्स फ्रंट और रियर में लिंक टाइप मोनोशॉक दिया गया है। इस के स्पेशल एडिशन में ब्लैकड आउट मफलर्स और हीट शील्ड्स के साथ एरोडायनामिक्स को और शार्प बनाया गया है।

मिलेगा मॉडर्न डिस्प्ले और कनेक्टिविटी

इस में आपको मॉडर्न डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है। इस में 7 इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले अब और ब्राइटर है यह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आयेगा। इस में नेविगेशन, कॉल्स, म्यूजिक सब हैंडलबार से कंट्रोल होगा। 

Suzuki Cycles Official Website

जानें लॉन्च डिटेल्स 

सुजुकी ने हायाबुसा स्पेशल एडिशन को सितंबर 2025 में ग्लोबली अनाउंस किया लेकिन UK मार्केट में 18 नवंबर 2025 को ऑफिशियल लॉन्च हुआ। ये 2026 मॉडल ईयर का पार्ट है लेकिन 2025 के अंत में ही इस की डिलीवरी शुरू हो गई। इंडिया में यहां अभी तक लॉन्च नहीं हुई है लेकिन बहुत ही जल्द इसे लांच कर दिया जाएगा। 

जानें क्या रहेगी कीमत

UK में स्पेशल एडिशन की कीमत लगभग 22 लाख रुपये है। वहीं US में स्टैंडर्ड 2025 हायाबुसा करीब 16.8 लाख रुपये से शुरू है। इस का भारत में स्टैंडर्ड वर्जन अभी ₹18.06 लाख एक्स-शोरूम में मिल रहा है लेकिन स्पेशल एडिशन अगर आया तो ₹22-24 लाख तक जा सकता है। 

READ MORE - Yamaha EC-06 होगी बहुत ही जल्द लॉन्च मिलेगा मॉडर्न लुक और किफायती कीमत साथ में

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.