Sennheiser ने लॉन्च किए SoundProtex Plus ईयरप्लग्स कम बजट में मिलेगा बेहतर एक्सपीरियंस
Sennheiser SoundProtex Plus को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है यह काफी किफायती कीमत में अवेलेबल भी कर दिया गया है इसमें आपको तीन मोड्स देखने को मिलेंगे और उसके डिजाइन भी काफी ज्यादा यूनिक है।
Sennheiser ने लॉन्च किए SoundProtex Plus ईयरप्लग्स कम बजट में मिलेगा बेहतर एक्सपीरियंस
जर्मन ऑडियो कंपनी Sennheiser ने हाल ही में अपने नए हियरिंग प्रोटेक्शन ईयरप्लग्स SoundProtex Plus लॉन्च किए हैं। इन एयर प्लस को खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो की कंसर्ट फेस्टिवल या कहीं भी तेज आवाज हो रही हो तब अपने म्यूजिक को प्रायोरिटी देना चाहेंगे इस में आसानी से जो भी सुनना चाहते हैं उसे सुन सकते हैं उन्हें डिस्टर्ब नहीं होता इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं।
SoundProtex Plus
SoundProtex Plus सैनहाइज़र के हाई-एंड हियरिंग प्रोटेक्शन ईयरप्लग्स हैं जो मेडिकल ग्रेड TPE से बने हैं। ये तीन अलग-अलग फिल्टर के साथ आते हैं इस में हाई यानी 20 dB SNR , मीडियम यानी 17 dB और लो 10 dB तक का अटेन्यूएशन मिलता है।
• यह शोर को बहुत ही काम करते हैं और आपकी जो म्यूजिक क्वालिटी होती है वह बहुत बढ़िया रहती है और म्यूजिक में आपको क्लेरिटी भी सुनने को मिलती है।
मिलेंगे तीन फिल्टर
इस में आपको 3 फिल्टर देखने को मिलेंगे। जिस में हाई अटेन्यूएशन फिल्टर आपके लिए बहुत तेज़ कॉन्सर्ट या मोटरस्पोर्ट्स के लिए बेस्ट रहेगा।
• इसके अलावा मीडियम फिल्टर भी मिलेगा जिस में ज्यादातर लाइव म्यूजिक इवेंट्स के लिए परफेक्ट है इसके अलावा लो फिल्टर जब सिर्फ हल्की सेफ्टी चाहिए जैसे ऑफिस या ट्रैवल के दौरान तब सही रहेगा।
READ MORE - OPPO Reno15 जल्द होगा भारत में लॉन्च आएगा सिक्योरिटी अपडेट पॉलिसी के साथ
साउंड क्वालिटी मिलेगी शानदार
सामान्य फोम ईयरप्लग्स आवाज़ को धुंधला कर देते हैं और बास वीक हो जाता है। वहीं अगर इस एयरप्लग्स की बात करें तो SoundProtex Plus में लगा पेटेंटेड मेम्ब्रेन फिल्टर ऐसा नहीं होने देता है।
• इस में हाई, मिड और लो फ्रीक्वेंसी सब बैलेंस रहती हैं। इसी वजह से म्यूजिशियन, डीजे और ट्रैवलर्स भी इन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं।
कम्फर्ट लेवल जबरदस्त
इसमें आपको बहुत ज्यादा कंफर्टेबल फील होगा इसमें आपको तीन साइज देखने को मिल जाएगी। ये ईयरप्लग्स तीन अलग-अलग साइज़ के ईयर टिप्स यानी S, M, L के साथ आते हैं।
• इस में मेडिकल ग्रेड TPE इतना सॉफ्ट है कि घंटों पहने रहने पर भी कान में दबाव या थकान नहीं होती है इस के साथ ही वेंटिलेटेड डिज़ाइन से प्लग्ड-ईयर फीलिंग भी दूर रहती है।
मिलेगा नया कम्पैक्ट स्टोरेज
इस मॉडल में अल्ट्रा स्लिम स्टोरेज पाउच दिया गया है जो जेब या बैग में आसानी से फिट हो जाता है। इस का फिल्टर बदलना भी बहुत आसान है।
• आपके लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि यह पॉसिबल है आप इसे आसानी से आवाज कर सकते हो बस पानी से साफ करके आप इसे दोबारा से यूज कर सकते हैं।
किनके लिए रहेगा बेहतर
यह कई लोगों के लिए बहुत ही बेहतर रहने वाला है जिसमें लाइव कॉन्सर्ट और फेस्टिवल जाने वाले , म्यूजिशियन और बैंड मेंबर्स और
मोटरसाइकिल राइडर्स या ट्रैवलर्स के लिए बेहतर रहेगा इसके अलावा सिनेमाघरों या स्पोर्ट्स इवेंट में जाने वाले लोगों के लिए भी काफी बेहतर रहेगा।
जानें लॉन्च प्राइस
भारत में Sennheiser SoundProtex Plus की लॉन्च प्राइस बहुत ही किफायती रखी गई है इस की प्राइस ₹2990 रखी गई है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो ये Sennheiser की ऑफिशियल वेबसाइट और Amazon पर आसानी से मिल जाएगा।
READ MORE - Realme UI 7.0 सॉफ्टवेयर अपडेट देगा आपके स्मार्टफोन को नयापन और न्यू इंटरफेस